Mon. May 6th, 2024

Risabh Pant Biography : 25 साल की उम्र में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं ऋषभ पंत, करोड़ों की है नेटवर्थ

rishabh pant story

क्रिकेटर बनना कई युवाओं का सपना होता है लेकिन हर कोई टीम इंडिया मे जगह नहीं बना पाता. 120 करोड़ की आबादी वाले इस देश में सिर्फ 11 प्लेयर की टीम में जगह पाना एक बहुत बड़ी बात होती है और ऋषभ पंत वो इंसान हैं (Rishabh Pant Biography) जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने थे. हाल ही में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है जिसके चलते वे अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.

ऋषभ पंत जीवनी (Rishabh Pant Biography in Hindi) 

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 (Rishabh Pant Birthday) को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था. वर्तमान में इनकी उम्र 25 वर्ष है (Rishabh Pant Age) और ये भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. सफलता तो हर किसी को दिखाई देती है लेकिन इनका संघर्ष काफी कम लोग जानते हैं. ऋषभ और उनकी फैमिली ने इसके लिए काफी संघर्ष किया. तब जाकर ऋषभ आज बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं.

ऋषभ पंत के पिता राजेन्द्र पंत अपने परिवार के साथ 2005 में दिल्ली आ गए थे. ऋषभ ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के स्कूल से ही पूरी की. इसके बाद ऋषभ के पापा का ट्रांसफर राजस्थान में हो गया.

उस समय ऋषभ क्रिकेट खेला करते थे और टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दूसरे राज्यों में भी जाया करते थे. एक क्रिकेट दौरे में उन्होंने सुना कि भारत के सबसे महान कोच मिस्टर तारक सिन्हा हैं. तारक सिन्हा भारतीय क्रिकेट के महान कोच में गिने जाते हैं. उनके खास स्टूडेंट आशीष नेहरा, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन रह चुके हैं.

ऋषभ पंत ने तारक सिन्हा को ही क्रिकेट की दुनिया में अपना गुरु बनाने की ठानी. ऋषभ पंत ने सबसे पहले अपने पिता को दिल्ली आने के लिए मनाया. ऋषभ पंत के पिता को ऋषभ पर पूरा भरोसा और वो जानते थे कि ऋषभ बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए वो फिर से दिल्ली आ गए और अपने बेटे को तारक सिन्हा की क्रिकेट एकेडमी लेकर गए.

ऋषभ पंत ने तारक सिन्हा को अपना कोच बनने के लिए मनाया. तारक ने ऋषभ की विकेटकीपिंग क्षमता को देखा और वो इससे काफी प्रभावित हुए थे. लेकिन वो जानते थे कि सिर्फ विकेटकीपिंग के बदौलत उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिलेगी, अगर ऋषभ बैटिंग में भी अच्छे होते हैं तो उन्हें टीम में जगह मिल सकती है और धोनी के बाद अगले विकेटकीपर ऋषभ बन सकते हैं.

तारक ने ऋषभ को ट्रेनिंग देना शुरू किया. उन्हें विकेटकीपिंग पर तो अच्छे से ट्रेनिंग दी लेकिन खास ध्यान ऋषभ को एक अच्छा बैट्समैन बनाने पर लगाया. कोच तारक सिन्हा ने ऋषभ को एडम गिलक्रिस्ट के बैटिंग के सैकड़ों वीडियो दिखाए. ऋषभ ने गिलक्रिस्ट की बैटिंग सीखकर ही खेलना शुरू किया और वे लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज बन गए.

ऋषभ भारतीय क्रिकेट टीम में कैसे आए? (How Rishabh Pant Debut in Indian Team?) 

कोई भी प्लेयर सीधे उठकर भारतीय क्रिकेट टीम में स्थान नहीं पा लेता है. इस बात को सभी जानते हैं. अभी भी भारत की टीम में जितने भी प्लेयर खेल रहे हैं उनका अपना संघर्ष है. वे पहले काफी सारे मैच नेशनल और लोकल लेवल पर खेलकर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं तब जाकर कहीं उन्हें नेशनल क्रिकेट टीम में जगह मिली है.

ऋषभ के लिए भी टीम इंडिया में जगह बना पाना इतना आसान नहीं रहा. उन्होंने भी काफी मेहनत की है.

ऋषभ पंत के Domestic Cricket Career की शुरुआत होती है 22 अक्टूबर 2015 को. इस वर्ष आयोजित रणजी ट्रॉफी में उन्होंने First Class Debut किया था. इसके बाद अगले ही महीने Vijay hazare Trphy में इन्हें List A में Debut करने का मौका मिला था.

साल 2016-17 में ऋषभ पंत एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में उतरे और उन्होंने एक इनिंग में 308 रन बनाए. इस तरह वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी बननए वाले देश के तीसरे युवा भारतीय बन गए. इसी सीरीज में ही पंत ने झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों में सबसे तेज सेंचुरी बनाई थी.

साल 2017 में पंत को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली का कप्तान बनने के लिए नामित किया गया लेकिन बाद में गौतम गंभीर को कैप्टन बनाया गया. अगले साल 2018 में Zonal T20 League में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ ऋषभ ने सबसे तेज शतक 32 गेंदों में लगाया.

IPL में ऋषभ पंत (Rishabh Pant Records in IPL) 

रणजी ट्रॉफी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऋषभ पंत अपना जलवा दिखा चुके थे. इस वजह से वे लोगों की नजरों में आ चुके थे. साल 2016 में ही उन्हें IPL में Delhi Daredevils के लिए खरीद लिया गया था. इस साल तो ऋषभ का जलवा कुछ खास नहीं रहा, लेकिन अगले IPL सीजन में इन्होंने 43 गेंदों पर 97 रन बनाए थे.

आईपीएल में ऋषभ पंत ने कई कारनामे दिखाए हैं. साल 2018 में ही इन्होंने 63 गेंदों पर 128 रन बनाए थे. किसी एक खिलाड़ी द्वारा बनाया गया ये अब तक का सबसे बाद IPL Score है. इसके अलावा वे दूसरे युवा खिलाड़ी हैं जिसने IPL में सेंचुरी लगाई है. पंत को दिल्ली केपिटल का कप्तान भी चुना गया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant in International Cricket) 

पंत ने इन्टरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू 19 साल की उम्र में किया था. माना जाता है कि टी20 मैच में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं. साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में बैटिंग करने के अलावा ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग करने का मौका भी मिल. साल 2018 में ऋषभ पंत देश के सबसे युवा विकेटकीपर बने. इसके अलावा ऋषभ ने पहला ओडीआई डेब्यू साल 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था.

ऋषभ पंत एक बेहतरीन क्रिकेटर बनकर उभरे हैं. बड़ी कम उम्र में उन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. महज 25 साल की उम्र में वे 31 टेस्ट मैच, 27 ODI, 66 T20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट मैच में वे 2123 रन, ODI में 840 रन और T20 मैच में 987 रन बना चुके हैं.

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड कौन है? (Who is Rishabh Pant Girlfreind?) 

ऋषभ पंत पिछले कुछ सालों से ईशा नेगी को डेट कर रहे हैं. ईशा उत्तराखंड की रहने वाली हैं और पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है. ईशा नेगी काफी ग्लैमरस हैं और वो सोशल मीडिया पर अपने फ़ोटोज़ पोस्ट करती रहती हैं.

ऋषभ पंत का नाम उर्वशी रौतेला से भी जोड़ा जाता है. साल 2022 में ही सोशल मीडिया पर दोनों के विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मिस्टर आरपी ने उन्हें एक बार मिलने के लिए 10 घंटे तक इंतज़ार करवाया था. इसके बाद ऋषभ पर निशान साधते हुए उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट भी की. इनका जवाब देते हुए ऋषभ ने पोस्ट किया कि ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन.’

ऋषभ पंत की नेटवर्थ (Rishabh Pant Networth)

25 साल के ऋषभ पंत ने क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. पिछले पाँच सालों में ऋषभ ने करोड़ों की कमाई की है. इसके अलावा वे कई ब्रांडस के विज्ञापन भी कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2020 में ऋषभ ने 29 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. साल 2021 में उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये आँकी जाती है.

ऋषभ पंत एक बढ़िया विकेटकीपर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. वे हाल ही में अपनी माँ से मिलने दिल्ली से रुड़की अपनी कार से जा रहे थे और रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया. जिसके चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि उनकी गाड़ी वहीं जल गई. पंत को गंभीर चोट आई है और BCCI उनका पूरा इलाज करवा रहा है. BCCI के मुताबिक ऋषभ के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर का कहना है कि उन्हें ठीक होने में 6 महीने भी लग सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

कहानी Surya Kumar Yadav के संघर्ष की, यूं ही नहीं कहते हैं सूर्य कुमार है तो मुमकिन है

कितने ही रिकॉर्ड्स बना लें कोहली, लेकिन सचिन ही रहेंगे क्रिकेट के भगवान

KL Rahul Birthday : किसी हीरो से कम नहीं है केएल राहुल की लाइफ, बॉलीवुड एक्ट्रेस से था अफेयर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *