Mon. Apr 29th, 2024

कहानी Surya Kumar Yadav के संघर्ष की, यूं ही नहीं कहते हैं सूर्य कुमार है तो मुमकिन है

surya kumar yadav

सूर्य कुमार यादव टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है. इन्हें मिस्टर 360 और SKY भी कहा जाता है क्योंकि ये चारों तरफ के शॉट आसानी से खेल लेते हैं. मैदान पर आते ही ये रनों की बारिश कर देते हैं. लेकिन सूर्य कुमार यादव के लिए ये सफर (Surya Kumar Yadav Biography in Hindi) आसान नहीं रहा. नेशनल क्रिकेट टीम में आने के लिए उन्हें लंबा इंतज़ार करना पड़ा था.

सूर्य कुमार यादव जीवनी (Surya Kumar Yadav Biography) 

आजकल लोग कहने लगे हैं ‘सूर्य कुमार है तो मुमकिन है.’ ये वाकई सच है क्योंकि जब वो मैदान में बैटिंग के लिए उतरते हैं तो कहाँ-कहाँ शॉट मारते हैं कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. सूर्य कुमार यादव की सफलता आज सभी को दिखते हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने कितना संघर्ष किया है इस बारे में लोग कम ही जानते हैं.

सूर्य कुमार यादव 14 सितंबर 1990 को जन्मे थे. उनके पिता (Surya Kumar yadav father) अशोक यादव BARC यानी भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में इंजीनियर हैं. जब सूर्य कुमार 10 साल के थे तब वो उनके पिता अपने परिवार के साथ अपनी नौकरी के चलते मुंबई आ गए थे.

सूर्य कुमार का बचपन से ही Interest खेलकुद पर रहा है. वो पढ़ने में एक एवरेज स्टूडेंट थे. बचपन के दिनों में वो बैडमिंटन खेला करते थे लेकिन बाद में सूर्य कुमार क्रिकेट में दिलचस्पी लेने लगे. पिता ने जब उन्हें खेलते हुए देखा तो उन्हें BARC Colony के क्रिकेट कैंप में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया.

इसके बाद इन्होंने ELF Vengsarkar Academy जॉइन की. सूर्य कुमार यादव के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं रहा. इसके लिए उन्हें कई सालों तक इंतज़ार करना पड़ा.

सूर्य कुमार यादव करियर (Surya Kumar Yadav Cricket Career) 

सूर्य कुमार यादव ने 31 साल की उम्र में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है और आते ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया. लेकिन क्रिकेट खेलने की शुरुआत वो काफी पहले ही कर चुके थे.

अपने करियर की शुरुआत में सूर्य कुमार पारसी जिमखाना क्लब, मुंबई के लिए क्रिकेट खेल करते थे. इसमें ही रहते हुए उन्होंने Bharat Petroleum Corporation Limited Team, Shivaji Park gymkhana Club और Dadar Union Club के लिए भी क्रिकेट खेल.

साल 2010 -11 में उन्हें रणजी खेलने का मौका मिला. इसमें वे मुंबई क्रिकेट टीम में शामिल हुए थे. इस मैच में उन्होंने 73 रन बनाए थे. लेकिन जब अगला सीजन 2011-12 में खेला गया तो उन्होंने पूरे सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर किया. सूर्य कुमार ने 9 मैच में 754 रन बनाए थे.

सूर्य कुमार ने Mumbai A, West Zone, India Red, India blue, Mumbai Cricket Association, के लिए भी क्रिकेट खेल है. वे Mumbai Ranji Team के रेग्युलर सीनियर मेम्बर में से एक हैं.

सूर्य कुमार यादव का IPL Career

सूर्य कुमार यादव की किस्मत सबसे पहले IPL में चमकी. IPL 2012 में उन्हें Mumbai Indians ने चुना. लेकिन यहाँ उनकी किस्मत खराब रही. उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने को मिला जिसमें उन्होंने कोई रन नहीं बनाया.

साल 2014 के IPL में उन्हें Kolkata Knight Riders ने खरीदा और वो सुर्खियों में आ गए. क्योंकि इस सीजन में उन्होंने मैच के आखिरी में 20 बाल पर 46 रन बनाकर KKR को जीत दिलाई थी.

IPL में सूर्य कुमार यादव मेहनत करते रहे लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया में बहुत जल्दी जगह नहीं मिल पाई. साल 2012 से लेकर 2021 तक वे IPL में ही अपनी बैटिंग का जलवा दिखाते रहे.

टीम इंडिया में कैसे आए सूर्य कुमार? (Surya Kumar Yadav Debute in Indian Cricket Team) 

सूर्य कुमार IPL खेल रहे थे और हर कोई उनके खेल से वाकिफ हो चुका था. टीम इंडिया को ऐसे ही धुरंधर बल्लेबाज की जरूरत भी थी तो इसी के चलते फरवरी 2021 में सूर्य कुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले T20 International मैच के लिए चुना गया.

सूर्य कुमार ने अपना डेब्यू 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ किया. इन्हें इस सीरीज का चौथा मैच खेलने को मिला. जब पहली गेंद आई तो इन्होंने सीधे छक्का लगाया और हाफ सेंचुरी करके वापस लौटे. अपनी पहली बैटिंग से इन्होंने सबको चौका दिया और टीम इंडिया में जगह बना ली.

सूर्य कुमार अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते पहले भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं जिन्होंने साल 2022 में T20 में एक हजार रन बनाए हैं.

सूर्य कुमार यादव की पत्नी (Surya Kumar yadav Wife)

सूर्य कुमार यादव की पत्नी देवीशा शेट्टी हैं. देविशा मूल रूप से दक्षिण भारतीय हैं लेकिन उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. कॉलेज के दिनों में ही दोनों की दोस्ती हुई थी. इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी. देविशा प्रोफेशनली डांसर हैं और एक NGO चलाती हैं. 

सूर्य कुमार यादव की लाइफ स्टाइल (Surya Kumar Yadav Life Style) 

सूर्य कुमार यादव एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जिस तरह से उनके बैट से रन निकल रहे हैं उसी तरह तेजी से इनकी इनकम भी बढ़ रही है. सूर्य कुमार यादव लग्जरी लाइफ जीते हैं. वह मुंबई के चेंबूर के अणुशक्ति नगर में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं.

सूर्य कुमार यादव को हाई स्पीड कारें बेहद पसंद हैं. हाल ही में उन्होंने 2.15 करोड़ कीमत वाली Mercedes Benz GLE Coupe खरीदी है. इसके अलावा इनके पास Nissan Jonga, Range Rover Velar, Mini Cooper S और Audi A6 भी है.

यह भी पढ़ें :

कितने ही रिकॉर्ड्स बना लें कोहली, लेकिन सचिन ही रहेंगे क्रिकेट के भगवान

KL Rahul Birthday : किसी हीरो से कम नहीं है केएल राहुल की लाइफ, बॉलीवुड एक्ट्रेस से था अफेयर

IPL 2022 Auction : आईपीएल में सबसे महंगे बिके ये 11 खिलाड़ी, सबसे ज्यादा महंगा है ये भारतीय प्लेयर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *