Mon. May 6th, 2024

खाली पड़ी है छत तो ऐसे करें कमाई, जानिए 4 तरीके

terrace business idea hindi

कमाई के लिए हर व्यक्ति कोई न कोई जरिया चाहता है. कोई बिजनेस करना चाहता है तो कोई नौकरी करना चाहता है. लेकिन यदि आप नौकरी और बिजनेस के साथ-साथ थोड़ी सी एक्सट्रा इनकम करना चाहते हैं तो आप अपनी खाली पड़ी छत का उपयोग करके कुछ पैसा कमा (Terrace business idea)  सकते हैं या फिर खर्च होने से बचा सकते हैं.

आमतौर पर लोगों के मकानों की छत खाली ही पड़ी रहती है. कोई उसका उपयोग नहीं करता. लेकिन 4 ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपनी खाली पड़ी छत से पैसा कमा सकते हैं.

छत से पैसा कैसे कमाएं? (How to earn money from terrace?) 

छत से पैसा कमाने के हम आपको 4 तरीके बताने वाले हैं लेकिन यदि आप थोड़ा दिमाग लगाएं और अपने एरिया की जरूरत को समझें तो आप कुछ और तरीके भी छत से पैसा कमाने के निकाल सकते हैं. छत से आप कितना कमाएंगे ये आपकी छत की जगह पर निर्भर करेगा. आपके पास जितनी ज्यादा जगह होगी. आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे.

सोलर प्लांट लगाएं? (Solar Plant Business) 

आज के समय में बिजली कितनी महंगी है. इस बात को हम सभी जानते हैं. लेकिन बिजली के विकल्प के रूप में सोलर एनर्जी को कई देशों में अपनाया जा रहा है. अगर आपके पास खाली छत है तो आप उस पर सोलर प्लांट लगा सकते हैं. सोलर प्लांट लगाने के लिए सरकार भी बढ़ावा दे रही है.

सोलर प्लांट लगाकर आप अपने घर के लिए बिजली अपने घर की छत पर ही बना सकते हैं. इससे काफी हद तक आपके बिजली बिल की बचत होगी. यदि आपकी छत पर सोलर प्लांट की मदद से ज्यादा बिजली का उत्पादन होता है तो आप उसे दूसरे घरों को बेच भी सकते हैं. सोलर एनर्जी से बनी बिजली को बेचने के लिए आपको डिसकॉम से संपर्क करना होगा. जो आपके यहां एक मीटर लगेंगे और ये पता करेंगे कि आपने कितनी बिजली बेची है.

सोलर प्लांट के अलावा आप सोलर हीटर भी लगा सकते हैं. इससे सूर्य की ऊर्जा से पानी गर्म किया जाता है. ये आपका पानी गर्म करने पर किया जाने वाला खर्च कम करता है.

छत पर सब्जी उगाएं? (Farming on Terrace) 

अगर आपके पास एक बड़े एरिया की छत है तो आप अपने छत को खेत भी बना सकते हैं. इसके लिए न तो ज्यादा निवेश की जरूरत होती है और न ही ज्यादा इन्फ्रा बनाने की. आपको बस अपनी छत पर खेत की मिट्टी लानी है, जिससे आपको छत को जमीन का रूप मिल सके.

आप अपनी छत पर ऐसी सब्जियां उगा सकते हैं जिनके पेड़ ज्यादा बड़े नहीं होते, या फिर जो सब्जियां बेल पर लगती हैं. जैसे गिलकी, लौकी, कद्दू आदि. छत पर सब्जी उगाकर आप इन्हें अच्छे दामों पर बेच सकते हैं क्योंकि आप अपने ही शहर में एकदम ताजी सब्जियां सप्लाई कर रहे हैं जिनकी मार्केट में अच्छी डिमांड रहती है.

मोबाइल टावर (Mobile tower on terrace) 

मोबाइल टावर लगवाना काफी पुराना तरीका है लेकिन काफी ज्यादा कारगर है. यदि आपके पास ऊंचाई पर छत है और आप उसके जरिये पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपनी छत पर मोबाइल का टावर लगवा सकते हैं. मोबाइल कंपनियां इसके लिए अच्छे पैसे देती है. लेकिन ध्यान रहे कि मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको अपने शहर के नगर-निगम या नगर पालिका से अनुमति लेनी पड़ती है. इसके बाद ही आप टावर लगवा सकते हैं.

विज्ञापन (Advertisement on terrace) 

आज के समय में सबसे ज्यादा कमाई विज्ञापन से हो रही है. अगर आपका घर ऐसी जगह है जो किसी चौराहे या मेनरोड के किनारे है और आपकी एक बड़ी बिल्डिंग है तो आप अपनी छत का उपयोग विज्ञापन के होर्डिंग या बैनर लगाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी विज्ञापन एजेंसी से भी संपर्क कर सकते हैं. वे एजेंसी आपसे सालाना रकम के हिसाब से उस जगह को किराए या लीज पर ले लेगी. और आपको पैसा दे देगी.

खाली पड़ी छत आमतौर पर लोगों के काम नहीं आती. लेकिन इन सभी तरीकों से आप घर बैठे अपनी छत से पैसा कमा सकते हैं. हालांकि कुछ तरीकों में आपको अपना पैसा निवेश करना पड़ेगा. लेकिन इससे मुनाफा भी अच्छा ही होगा.

यह भी पढ़ें :

गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा है, जानिए 5 Business Idea?

Winter Business Ideas: सर्दियों में शुरू करें ये 10 बिजनेस, जमकर होगी कमाई

Food Truck Business : फूड ट्रक बिजनेस कैसे शुरू करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *