Mon. Apr 29th, 2024
Covid booster dose

कोरोना की तीसरी लहर (Covid third wave) ने दुनियाभर को प्रभावित किया है और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां पर पहले और दूसरे डोज़ के बाद अब बूस्टर डोज़ को भी शुरू किया गया है. बूस्टर डोज़ के (Booster dose kya hai) आने के बाद लोगो के मन में कई तरह के सवाल हैं.

बूस्टर डोज़ की चर्चा भारत में तेजी से हो रही है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron in India) ने दुनियाभर को परेशान कर रखा है. ऐसे में बूस्टर डोज़ क्या फायदा करेगा? बूस्टर डोज़ के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन होगा? बूस्टर डोज़ कौन लगवा सकता है? इस तरह के सवाल सभी के दिमाग में चल रहे हैं.

बूस्टर डोज़ क्या है? (Booster Dose meaning in Hindi) 

भारत में अभी तक लोगों को वैक्सीन का पहला डोज़ लग चुका है और कई लोगों को दूसरा डोज़ भी लग चुका है. इसका मतलब अधिकतर लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. ऐसे में Covid Booster Dose को शुरू किया गया है. बूस्टर डोज़ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लिए लोगों के लिए तीसरा डोज़ है. जो उन्हें कोरोना के खतरे से बचाने के लिए लगाया जा रहा है.

बूस्टर डोज़ किसे लगाया जाएगा? (Eligibility for Booster Dose) 

बूस्टर डोज़ लगवाने के कुछ नियम हैं.

– बूस्टर डोज़ के लिए आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
– आपको बूस्टर डोज़ लगवाते समय किसी तरह की बीमारी नहीं होना चाहिए.
– आपको दूसरा डोज़ लगवाए हुए 9 महीने पूरे हो चुके हो.

बूस्टर डोज़ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Booster Dose Registration Process) 

बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नीचे दिये गए तरीके से आप घर बैठे बूस्टर डोज़ के लिए रजिस्ट्रेशन करें.

– सबसे पहले Covin की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/ पर जाएं.
– थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Get your precaution dose लिखा हुआ दिखाई देगा.
– इसके अंदर Book Your Slot क्लिक करें.
– एक नई विंडो खुलेगी. इसमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करें.
– इसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा.
– उस ओटीपी को वेबसाइट पर दर्ज करके खुद का वेरिफिकेशन करें.
– यदि आप Booster Dose के लिए Eligible हुए तो आप यहां से अपने लिए Slot Book कर सकते हैं.
– तय समय और तारीख पर जाकर अपना Booster Dose लगवाएं.

बूस्टर डोज़ का क्या फायदा है? (Booster Dose Benefits) 

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को जकड़ रखा है. हर देश में रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं. इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है लेकिन कोरोना वैक्सीन को असरदार माना जा रहा है. वैक्सीन इसके खतरे को कम कर रही है और आपके शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने (Immunity Booster Dose) में मदद कर रही है. मेडिकल एजेंसी सीडीसी के अनुसार कुछ समय के बाद कोरोना टीके की सुरक्षा कम हो जाती है. रिसर्च में पता चला है कि बूस्टर डोज़ न केवल शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाएगा बल्कि ओमिक्रोन जैसे वेरिएंट से आपकी रक्षा भी करेगा. मतलब ये कोरोना के खतरे को कम करने के लिए लगाया जा रहा है.

बूस्टर डोज़ में कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी? (Vaccine name in Booster Dose) 

बूस्टर डोज़ में आपको अलग से कोई वैक्सीन नहीं लगाए जाएगी. ये आपका तीसरा डोज़ होगा. इसमें पहले आपने जिस वैक्सीन के दो डोज़ लिए हैं उसी का तीसरा डोज़ आपको लगाया जाएगा. जैसे आपने पहले Covaxin के पहले और दूसरे डोज़ लिए थे. तो बूस्टर डोज़ में भी आपको Covaxin ही लगाई जाएगी.

बूस्टर डोज़ को 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू किया गया है. हालांकि हैल्थ केयर वर्कर को भी इसका डोज़ लगाया जा रहा है. ये उन्हें लगाया जा रहा है जो कोरोना काल में अस्पतालों के बाहर अपनी ड्यूटी दे रहे थे. इनमें स्वास्थकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

Omicron पर यूएन की चेतावनी, भारत में आ सकती है तबाही, 24 घंटे में 2.7 लाख केस

ओमिक्रोन के इन लक्षणों को न करें नजरंदाज, अपनाएं ये उपाय

Corona Virus : कोरोना वायरस क्या है, इसकी शुरुवात कहां से हुई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *