Wed. Apr 24th, 2024

सड़क पर किसी निजी या फिर कमर्शियल वाहन को चलाने के आरटीओ फिटनेस सर्टिफिकेट (RTO Fitness Certificate) का होना जरूरी है. अगर ये आपके पास नहीं है तो आपको जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. आरटीओ फिटनेस सर्टिफिकेट से ये साबित होता है कि आपका वाहन रोड पर चलने के लिए फिट है या नहीं है.

आरटीओ फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने की जरूरत आपको कुछ सालों के अंतराल में पड़ती है. कई लोग आरटीओ फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं? इसके बारे में नहीं जानते हैं. यहां आप आरटीओ फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में जानेंगे. 

आरटीओ फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं? (How to apply for RTO Fitness Certificate?) 

आमतौर पर देखा गया है कि आरटीओ फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोग ऑफलाइन ही आवेदन करते हैं. आप इसे दोनों तरीकों से बनवा सकते हैं. लेकिन दोनों स्थिति में आपको आरटीओ ऑफिस जाना ही पड़ेगा. चलिये पहले जानते हैं कि आप ऑफलाइन आरटीओ फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते हैं?

– सबसे पहले अपने एरिया के आरटीओ ऑफिस पर जाएं.

– यहां आप फॉर्म 20 और फॉर्म 38 (RTO Fitness Certificate Form) लें.

– दोनों फॉर्म को अच्छी तरह पढ़कर फिल करें और मांगी गई जानकारी और दस्तावेज़ के साथ तैयार करें. 

– इस आवेदन को आरटीओ में जमा करें और इसके साथ निर्धारित शुल्क जमा करें.

– आरटीओ अधिकारी आपके आवेदन की जांच करेंगे जिसके बाद वे आपको फिटनेस टेस्ट के लिए appointment दे देंगे. 

– Appointment वाले दिन अपने वाहन और उसके साथ जरूरी दस्तावेज़ लेकर आरटीओ ऑफिस पहुंचे.

– वहां आरटीओ अधिकारी द्वारा आपकी गाड़ी का फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा.

– वाहन की जांच होने के बाद फिटनेस टेस्ट जारी कर दिया जाएगा.

आरटीओ फिटनेस टेस्ट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? (RTO Fitness Certificate Online) 

कई राज्यों में आरटीओ फिटनेस टेस्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है. आप इसके माध्यम से भी व्हीकल फिटनेस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

– सबसे पहले वाहन सिटीजन सर्विस पोर्टल पर जाएं.

– यहां अपना Vehicle Registration Number, राज्य और आरटीओ सिलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करें.

– इसके बाद ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर Fitness Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करें.

– यहां आपको अपनी गाड़ी का चेसिस नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फिल करना है. आपका वेरफिकेशन मोबाइल के जरिये होगा.

– इसके बाद आपके वाहन और आपकी पर्सनल डीटेल मांगी जाएगी, इन्हें फिल करें.

– इसके बाद फीस का भुगतान करें.

– आपको एक ऑनलाइन रसीद दी जाएगी, इसे आप प्रिंट करवाकर अपने पास रख लें.

– रसीद में आपको फिटनेस टेस्ट के लिए समय और जगह के बारे में बताया जाएगा.

– नियत दिन पर वहां पहुँचकर अपने वाहन का फिटनेस टेस्ट पूरा कराएं.

– फिटनेस टेस्ट पूरा होने के कुछ दिनों बाद आपको वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट बनाकर दे दिया जाएगा.

वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Document for Vehicle Fitness Certificate) 

वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है. आवेदन करते समय तथा फिटनेस टेस्ट कराते समय इन्हें अपने पास जरूर रखें.

– आवेदन पत्र की कॉपी

– इन्शुरेंस सर्टिफिकेट

– वाहन का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड

– पीयूसी सर्टिफिकेट

– आईडी प्रूफ

– एड्रेस प्रूफ

– पासपोर्ट साइज फोटो

– पेमेंट फीस की रसीद

– परमिट सर्टिफिकेट

इन सभी दस्तावेजो के साथ तथा ऊपर बताए गए तरीके से आप अपने वाहन का फिटनेस टेस्ट करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) 2019, मोटर वाहन बिल के नए नियम और जुर्माना

कमर्शियल वाहन क्या है? जानिए खरीदने के लिए जरूरी डाॅक्यूमेंट और नियम

Vehicle Insurance : वाहन बीमा क्या होता है, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *