Fri. May 3rd, 2024

Saturn Transit 2022 : 5 राशियों की किस्मत चमकाएगा शनि का राशि परिवर्तन

shani rashi parivartan 2022

शनिदेव कर्म के देवता है और ज्योतिष शास्त्र में उनका खास महत्व है. शनि देव मनुष्य को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. साल 2022 में शनि राशि परिवर्तन करेंगे और अपनी ही राशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं धनु राशि इस वर्ष शनि की साढ़ेसाती से मुक्त हो जाएगी. मिथुन और तुला राशि के जातको को भी इस वर्ष शनि की ढैया से मुक्ति मिलेगी. शनि इस वर्ष हर राशि पर अपना प्रभाव डालने वाले हैं. ऐसे में आपकी राशि पर शनि का क्या प्रभाव रहेगा इसे जानना जरूरी है. 

मेष राशि पर शनि का असर

मेष राशि के जातकों को साल की शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि शुरुआत में शनि दसवे भाव में गोचर करेगा. इससे पेशेवर जीवन में मुश्किले बढ़ेगी. हालांकि आपको कुछ ऐसे मौके भी मिलेंगे जिनसे आप अपनी काबिलियत साबित कर पाए.

अप्रैल 2022 में जब शनि राशि परिवर्तन करेंगे तब शनि आपकी राशि के 11वे भाव में आएंगे. इस दौरान आपने पहले से जो मेहनत की है उसका फल आपको मिल सकता है. क्योंकि 11वां भाव आय और लाभ से संबन्धित है. इस दौरान वेतन में वृद्धि हो सकती है. आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. 

जुलाई 2022 में शनि फिर से दसवे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपको आपके कार्यक्षेत्र में फिर से बदलाव महसूस होगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र पर आपकी छवि खराब हो सकती है. इसलिए ये संभलकर काम करने का समय है. 

वृषभ राशि पर शनि का असर

साल की शुरुआत में शनि आपकी राशि के नौवे भाव में गोचर करेंगे जो आपके भाग्य से संबन्धित है. इस अवधि में भाग्य के आधार पर आपको मेहनत का फल मिल सकता है. आपके कार्यों को लोग तवज्जो देंगे और आपके मनचाहे कार्य होने की पूरी उम्मीद रहेगी.

अप्रैल 2022 में राशि परिवर्तन के समय शनि आपकी राशि के दसवे भाव में आएंगे जो कर्म से संबन्धित है. इस दौरान पेशेवर जीवन में कुछ बदलाव नजर आएंगे जो सकारात्मक होंगे. हालांकि कुछ परेशानियाँ भी आ सकती है. लेकिन यदि आप ध्यान से अपने काम में लगे रहेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं आएगी.

मिथुन राशि पर शनि का असर

मिथुन राशि के जातको की राशि में साल की शुरुआत में शनि आठवे भाव में रहेंगे. इस दौरान आपकी गति धीमी होगी, क्योंकि आप विचारशील हो जाएंगे. आपके अंदर विज्ञान को जानने की तीव्र इच्छा रहेगी. इस दौरान आपको अपने स्वास्थ पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी.

अप्रैल 2022 में शनि आपकी राशि के नौवे भाव में गोचर करेंगे. शनि का ये राशिपरिवर्तन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आयेगा. आपके कुछ रुके हुए कार्य इस दौरान पूरे हो सकते हैं. करियर में वृद्धि के लिए आप ज्यादा मेहनत करते नजर आएंगे. हालांकि आपका परिवार में किसी के साथ मतभेद भी हो सकता है.जुलाई के बाद आपको अपने स्वास्थ पर ध्यान देने की जरूरत है. पुराने रोग उभर सकते हैं.

 कर्क राशि पर शनि का असर

साल की शुरुआत में कर्क राशि के सातवे भाव में शनि गोचर करेंगे. इस दौरान दाम्पत्य जीवन में चुनौतियां आ सकती हैं. वैवाहिक जीवन में अनिश्चितताओं के चलते आपका जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकता है. जिनका विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह में विलंब हो सकता है. 

अप्रैल में राशि परिवर्तन के कारण शनि आपकी राशि के आठवे भाव में विराजमान होंगे. इस दौरान आपकी प्रोफेशनल लाइफ चुनौतीपूर्ण हो सकती है. आपके सहकर्मी आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं. वहीं आपके निजी जीवन में भी रिशतेदारों की वजह से गलतफहमी पैदा हो सकती है. जुलाई में शनि सातवे भाव में लौट आएंगे. इस दौरान आपका वैवाहिक जीवन मधुर होने के संकेत हैं. वैवाहिक जीवन के विवाद इस अवधि में खत्म हो सकते हैं. 

सिंह राशि पर शनि का असर

सिंह राशि के जातकों के छठे भाव में शनि साल की शुरुआत में रहेंगे. इस दौरान कानूनी प्रक्रियाओं में फंसे मामलों में आपको राहत मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल हो सकती है. 

अप्रैल में शनि का राशि परिवर्तन आपके बिजनेस के लिए अनुकूल साबित हो सकता है. इस अवधि में जातकों को भाग्य का साथ मिलने की संभावना है. इस दौरान आपको शादी के लिए कोई अच्छा रिश्ता भी आ सकता है.

जुलाई में शनि फिर से छठे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान स्वास्थ का विशेष ध्यान रखने की सलाह है क्योंकि कोई पुराना रोग उभर सकता है. कानून के मामलों में फंसे लोगों को इस अवधि में लाभ मिलेगा. नौकरी में भी अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. 

कन्या राशि पर शनि का असर

साल की शुरुआत में कन्या राशि में शनि पांचवे भाव में रहेंगे. पढ़ाई करने वाले छात्रो के लिए ये अच्छा समय साबित नहीं होगा. क्योंकि उन्हें पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. छात्रों के लिए ये समय संघर्ष करने का है. 

जुलाई के महीने में शनि छठे भाव में गोचर करेगा. ये समय प्रशासनिक नौकरी, सीए और कानून की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस दौरान आपको अच्छे मौके मिलने की संभावना है. वेतन में वृद्धि हो सकती है या फिर कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. अटके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है. 

तुला राशि पर शनि का असर

साल की शुरूआत में शनि आपकी राशि में चौथे भाव में रहेगा. इस बीच घर की शांति भंग होने की संभावना है. घर में मतभेद हो सकता है, लड़ाई-झगड़े की स्थिति भी बन सकती है. ये समय ऐसा है जब आप अपना घर कहीं और बसा सकते है तो आपको अनुकूल परिणाम मिलेगा.

अप्रैल के महीने में शनि 5वें भाव में गोचर करेंगे. ये परिवर्तन छात्रों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. घर से दूर पढ़ाई करने वालों को अच्छे अवसर मिलनें के आसार हैं. व्यावसाय में भी लाभ के आसार हैं. जुलाई के महीने में राशि परिवर्तन के कारण आपको प्रॉपर्टी में लाभ मिल सकता है.

वृश्चिक राशि पर शनि का असर

साल की शुरूआत में शनि तीसरे भाव में गोचर करेगा. इस परिवर्तन से आप अत्यधिक मेहनती बनेंगे. इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्वि होगी. परिवार के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा. इस समय शरीर का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

जुलाई के महीने में शनि चौथे भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आपके पारिवारिक रिश्तों में खटास आ सकती है. पढ़ाई करने वाले जातक इस दौरान परेशानियों का सामना कर सकते हैं. बिजनेस में तरक्की रूक सकती है. यात्रा आपके सेहत को बिगाड़ सकती है.?

धनु राशि पर शनि का असर

सल 2022 की शुरूआत में शनि आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करेगा. इस परिवर्तन के चलते आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. इस दौरान आपकी आमदनी बढ़ सकती है. इस दौरान संपत्ति में निवेश करने के मौके भी मिल सकते हैं. परिवार में संबंध भी मजबूत रहेंगे.

अप्रैल में राशि परिवर्तन के कारण शनि आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान भी आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. इस दौरान आपको अचानक धन मिल सकता है या फिर पहले किया हुआ निवेश इस समय ज्यादा लाभ दे सकता है. 

मकर राशि पर शनि का असर

इस वर्ष की शुरुआत में शनि आपकी राशि के लग्न भाव में गोचर करेंगे. ये समय आपको मेहनती बना सकता है. आपकी मेहनत के दम आप अपने आय के स्त्रोत को बढ़ा पाएंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को इस अवधि में अपनी मेहनत पर फोकस करने की जरूरत है. इस दौरान आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा. 

अप्रैल में होने वाला राशि परिवर्तन आपको लाभ दे सकता है. ये समय बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक होगा. इस दौरान आप शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. जुलाई के महीने में आपको वैवाहिक लाभ मिल सकता है. इस दौरान शादी के लिए रिश्ते भी आ सकते हैं. स्वास्थ में भी इस दौरान लाभ मिलेगा. 

कुम्भ राशि पर शनि का असर

वर्ष की शुरुआत में शनि आपकी राशि के बारहवे भाव में रहेगा. इस दौरान बीमारी से जूझ रहे लोगों को और परेशान होना पड़ेगा. इस दौरान यदि आप खर्चों में कटौती करें तो आपके लिए बेहतर होगा. काम के सिलसिले में या पढ़ाई के लिए आप विदेश जा सकते हैं.

अप्रैल के महीने में राशि परिवतन के कारण आपके विवाह होने के योग बन सकते हैं. लेकिन इस समय आपके जीवन में आलस्य आपका दुश्मन बन सकता है. हालांकि आपके पूर्व प्रयासों का फल आपको इस दौरान मिल सकता है. बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को इस दौरान फायदा हो सकता है.

मीन राशि पर शनि का असर

वर्ष की शुरुआत में शनि आपकी राशि में 11वे भाव में रहेगा. इसलिए ये अवधि आपके लिए मनोरंजक और आरामदायक हो सकती है. इस दौरान परिवार या मित्रों के साथ यात्रा का योग बन सकता है. बिजनेस करने वालों के लिए ये समय अच्छा नहीं है. 

अप्रैल के महीने में आप आर्थिक समस्याओं का सामना कर सकते हैं. वहीं स्वास्थ संबंधी परेशानी भी आपको परेशान कर सकती है. अप्रैल के महीने से ही अपने स्वास्थ पर विशेष ध्यान दें. जुलाई के महीने का राशि परिवर्तन आपके रिश्तों को मजबूत करने में मदद करेगा. 

यह भी पढ़ें :

Shanivar Vrat katha: शनिदेव व्रत कथा, पूजन विधि एवं शनिदेव आरती

Shani Dev Chalisa: शनि देव चालीसा के नियम एवं फायदे

ज्योतिष में शनि ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में शनि का महत्व

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *