Thu. May 9th, 2024

ऋषि पंचमी से लेकर नवरात्रि तक ये हैं सितंबर के प्रमुख व्रत एवं त्योहार

सितंबर का माह इस बार अपने साथ का त्योहार और व्रत लेकर आ रहा है. इस महीने की शुरुआत ही एक खास व्रत (September Month Festival)  से हो रही है जिसे हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है. 

सितंबर साल का नौवा महीना है और हिन्दू पंचांग के हिसाब इस माह में भाद्रपद माह के कुछ दिन होंगे और आश्विन माह के कुछ दिन होंगे. इन माह में आने वाले विशेष व्रत (September Month Vrat) एवं त्योहार की लिस्ट आप इस लेख में देखने वाले हैं. 

सितंबर माह के प्रमुख व्रत एवं त्योहार (September Month Festival and Vrat) 

1 सितंबर को ऋषि पंचमी व्रत है. इस दिन महिलाएं और लड़कियां व्रत करती हैं. 

2 सितंबर को संतान सप्तमी और मोरबाई छठ है. इस दिन दो तिथियाँ एक साथ है इसलिए ये दोनों व्रत एक ही दिन हैं. 

3 सितंबर को महालक्ष्मी व्रत है, इसके साथ ही इस दिन को राधा अष्टमी के रूप में भी मनाया जाता है. 

4 सितंबर को श्रीचंद्र नवमी के रूप में मनाया जाता है. 

5 सितंबर को तेजा दशमी है. इस दिन तेजाजी महाराज की पूजा की जाएगी.  

6 सितंबर को डोल ग्यारस, जलझूलन एकादशी और विश्वकर्मा पूजा है. 

7 सितंबर को श्रवण द्वादशी और वामन द्वादशी है.  

9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी. इस दिन गणेश विसर्जन किया जाएगा. 

11 सितंबर से पितृपक्ष यानी 16 श्राद्ध शुरू हो जाएंगे. 

21 सितंबर को इंदिरा एकादशी मनाई जाती है. 

24 सितंबर को अमावस्या के साथ ही श्राद्ध पक्ष पूर्ण हो जाते हैं. 

26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाएंगे. 

30 सितंबर को ललित पंचमी है.  

ये सभी व्रत एवं त्योहार सितंबर के महीने में हैं. इनमें से खास त्योहार तो 9 सितंबर तक गणेशोत्सव के रूप में रहने वाला है. गणेशोत्सव 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ खत्म होगा. 

इसके अलावा महिलाओं एवं लड़कियों के द्वारा रखा जाने वाला एक खास व्रत ऋषि पंचमी इस माह की शुरुआत में ही है. 1 सितंबर को ऋषि पंचमी है तो आप इसकी तैयारी पहले से कर सकते हैं. 

सितंबर के माह में ही श्राद्ध पक्ष भी हैं. अपने पितृ को खुश करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए आप श्राद्ध पक्ष में उन्हें तर्पण कर सकते हैं. श्राद्ध पक्ष में जितना हो सके उतना पितृ  को खुश रखने की कोशिश करें. श्राद्ध के अनुसार दान अवश्य करें. 

इस माह में ही दो एकादशी है. एक एकादशी तो 6 सितंबर को है जिसे डोल ग्यारस कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु को एक विशेष वाहन डोल में बैठकर नगर भ्रमण कराया जाता है. दूसरी एकादशी 21 सितंबर को है जिसे इंदिरा एकादशी कहा जाता है.  

26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाएंगे. वहीं नवरात्रि का समापन 5 अक्टूबर को होगा. पूरे नौ दिनों तक भारत में नवरात्रि की धूम रहेगी

इन सभी व्रत एवं त्योहारों के साथ ये माह खत्म हो जाएगा. इस माह के अंत से लेकर अगले माह के प्रारंभ तक नवरात्रि की धूम रहेगी. 

यह भी पढ़ें :

Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी कथा, गणेश मंत्र एवं गणेश जी की आरती

Ganesh Chaturthi 2022 : कब है गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, जानिए गणेश पूजन की विधि

Budh Gochar 2022 : 21 अगस्त को बुध करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए आपकी राशि पर होगा क्या प्रभाव?

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *