Tue. May 14th, 2024

Budh Gochar 2022 : 21 अगस्त को बुध करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए आपकी राशि पर होगा क्या प्रभाव?

budh rashi parivartan 2022

बुद्धि का ग्रह बुध 21 अगस्त से कन्या राशि में गोचर करेंगे. (Budh Gochar 2022) बुध एक तेज गति से चलने वाला ऊर्जावान ग्रह होता है. इसकी खासियत ये है कि ये एक साथ दो राशियों (Budh Rashi Parivartan 2022) को नियंत्रित करता है जो मिथुन और कन्या राशि है.  

बुध ग्रह इस बार कन्या राशि में गोचर करेंगे. इनके गोचर का समय 21 अगस्त 2022 को 2 बजकर 17 मिनट से 25 अक्टूबर 2022 तक रहेगा. बुध गोचर का आपकी राशि पर खास प्रभाव पड़ने वाला है. 

बुध गोचर का मेष राशि पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan Effect on Mesh Rashi) 

मेष राशि के लिए बुध गोचर शुभ फल लेकर आएगा क्योंकि इनकी राशि में बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga)  बन रहा है. 

– इसके प्रभाव से आप लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ परेशानियों से निजात पाएंगे. 

– कार्यक्षेत्र में आपको सफलता हासिल होगी. आपकी मेहनत की प्रशंसा होगी. 

– बिजनेस के लिए अच्छा समय रहेगा.

– प्रतियोगी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छा समय साबित होगा. 

– पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा.

– खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी.   

बुध गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan Effect on Vrishabha Rashi) 

बुध गोचर का वृषभ राशि पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. ये अपनी सोच के बल पर अपने जीवन को प्रभावी बना पाएंगे. 

– इस दौरान आप अपनी इच्छा का करियर चुन पाएंगे. 

– बिजनेस में आप अच्छे निर्णय इस अवधि में ले पाएंगे. 

– स्टूडेंट को इस दौरान कड़ी मेहनत करना होगी. मेहनत के बल पर आप अपने लक्ष्य को पा लेंगे. 

– बिजनेस में काम कर रहे लोग अपने काम में सुधार कर पाएंगे. 

– प्रेम संबंध थोड़े जटिल हो सकते हैं लेकिन आपको धैर्य बनाए रखना होगा. 

बुध गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव  (Budh Gochar Effect on Mithun Rashi) 

बुध गोचर का प्रभाव मिथुन राशि पर सकारात्मक ही देखने को मिलेगा. 

– इस दौरान आपका करियर आगे बढ़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति में बेहद सुधार होगा. 

– बुध गोचर के दौरान आप वाहन और संपत्ति में निवेश कर पाएंगे. 

– मिथुन राशि के जातक कार्य स्थल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे और उनकी कार्यक्षमता की प्रशंसा की जाएगी. 

– परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे, भाई-बहन आपका साथ देंगे. 

– स्टूडेंट्स को सफलता मिलने के आसार हैं आपकी बुद्धि आपका साथ देगी और आप ज्ञान अर्जित करेंगे।

– प्रेम और वैवाहिक जीवन खुशहाल रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे. 

बुध गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan effect on kark Rashi) 

बुध गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है. 

– इस दौरान आप पर भावनाएं हावी रहेंगी, जिन्हें आपको कंट्रोल करना है. 

– परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने की अधिक इच्छा रहेगी. 

– बिजनेस के सिलसिले में यात्रा हो सकती है जिससे आपको लाभ होने की संभावना है. 

– क्रिएटिव फील्ड में काम करने वाले लोग आनंद में रहेंगे. 

– प्रेम संबंधों में बान्डिंग मजबूत होने के आसार हैं. 

बुध गोचर का सिंह  राशि पर प्रभाव (Budh Gochar Effect on Singh Rashi) 

बुध गोचर के प्रभाव से सिंह राशि को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. 

– बिजनेस के मामलों में आपको बड़े बुजुर्गों का लाभ और सहयोग प्राप्त हो सकता है. 

– व्यापार में जो भी आपकी इच्छा है वो पूरी हो पाएगी. 

– बिजनेस के लिए यदि यात्रा करने के योग बन रहे हैं तो उनसे आपको लाभ होगा. 

– परिवार के साथ खुशी के पल बिताने का मौका मिलेगा. 

– नौकरी और शिक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. 

– शादी की प्रतीक्षा कर रहे जातकों का इंतज़ार खत्म हो सकता है.

बुध गोचर का कन्या  राशि पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan Effect on Kanya Rashi) 

बुध गोचर का कन्या राशि पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान आपको कई लाभ के अवसर देखने को मिलेंगे. 

– बुध गोचर के दौरान आपको अच्छा काम मिलने की संभावना है. 

– आपकी विश्लेषण और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा जिसका लाभ आपको बिजनेस में मिलेगा. 

– नौकरी में आपको कई अवसर प्राप्त होंगे, भाग्य आपका साथ देगा. 

– छात्रों को उनकी एजुकेशन के हिसाब से अच्छी नौकरी मिल सकती है. 

– बुध गोचर के दौरान अपने पार्टनर से बहस करने से बचें क्योंकि इससे रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है. 

बुध गोचर का तुला राशि पर प्रभाव (Budh Gochar Effect on Tula Rashi) 

बुध गोचर तुला राशि के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है.  

– ये समय पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का अच्छा समय है. 

– आप विदेश में उच्च शिक्षा का अवसर भी पा सकते हैं. 

– नौकरी बदलना चाहते हैं तो अच्छा अवसर है, MNC में अच्छे मौके मिल सकते हैं. 

– बिजनेस के मामले में ये बिल्कुल भी अच्छा समय नहीं है, पार्टनरशिप में गलतफहमी बिजनेस को बर्बाद कर सकती है. 

– स्वास्थ का विशेष ध्यान रखना होगा. 

– खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है इसलिए पहले से ही बजट बनाकर रखें. 

– वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी, जीवनसाथी आप पर प्यार लुटाता हुआ नजर आएगा.  

बुध गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan Effect on Vrischika Rashi) 

बुध गोचर का वृश्चिक राशि पर मिश्रित प्रभाव देखने को मिलेगा. 

– प्रॉपर्टी में निवेश करने का अच्छा मौका है, आज किया निवेश बाद में फायदा देगा. 

– करियर में अचानक से बदलाव हो सकता है. प्रमोशन, ट्रांसफर या नौकरी से निकाल भी दिया जा सकता है. 

– बिजनेस के सिलसिले में लंबी यात्रा हो सकती है लेकिन ये आपके लिए फायदेमंद रहेगी. 

– समाज में नाम और पहचान मिलेगी लेकिन कुछ लोग इसकी आलोचना करेंगे, उन्हें जवाब देने से बचें. 

– पारिवारिक जीवन में बहस करने से बचें क्योंकि इससे बात बहुत आगे बढ़ सकती है. 

– पढ़ाई पर फोकस करने का अवसर है तय किये गए लक्ष्य जरूर मिलेंगे. 

– प्रेम जीवन में सतर्क रहें कोई भी वादा करने से बचें. 

बुध गोचर का धनु राशि पर प्रभाव (Budh Gochar Effect on Dhanu Rashi) 

धनु राशि के लिए बुध गोचर (Budh Gochar 2022) फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इन्हें कई सारे सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. 

– बिजनेस के मामले में ये समय आगे बढ़ने का रहेगा, आपको कई फायदेमंद डील मिलने की संभावना है. 

– नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य पर ध्यान देना होगा, उनकी मेहनत ही उनकी ताकत बनेगी. 

– बिजनेस और नौकरी दोनों में महिला मित्र या जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. 

– पढ़ाई में ज्यादा मेहनत की जरूरत रहेगी. 

– आय बढ़ाने के लिए आप कोशिश करते नजर आएंगे. 

– प्रेम जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.  

बुध गोचर का मकर राशि पर प्रभाव (Budh Gochar Effect on Makar Rashi) 

 मकर राशि के लिए बुध गोचर काफी लाभदायक साबित होने वाला है. क्योंकि इस दौरान भाग्य इनका साथ देगा. 

– नौकरी के मामले में काफी अच्छा समय रहेगा क्योंकि आपके पास काम के अधिक अवसर होंगे. 

– बिजनेस के सिलसिले में आप यात्रा पर जा सकते हैं जो फायदेमंद साबित हो सकती है. 

– इस दौरान बिजनेस के मामले में पार्टनरशिप से बचना चाहिए. 

– परिवार में  सभी का सहयोग प्राप्त होगा, आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैन. 

– पढ़ाई करने के लिए ये अच्छा समय है, इस दौरान आप अधिक ध्यान के साथ पढ़ाई कर सकेंगे. 

– लव मैरिज करने के लिए ये समय अच्छा है वहीं जीवनसाथी की तलाश भी इस समय पूरी हो सकती है. 

बुध गोचर का कुम्भ राशि पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan Effect on Kumbh Rashi) 

बुध गोचर का समय कुम्भ राशि के लिए संभलकर चलने का समय है. 

– कुम्भ राशि के जातकों को इस दौरान आपकी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. 

– बिजनेस के क्षेत्र में साझेदार से बचना होगा, कहीं पर निवेश करने से भी दूरी बनाकर रखें. 

– नौकरी में मेहनत करने के बाद भी आलोचना का सामना करना होगा. नौकरी बदलने से इस दौरान बचें. 

– स्टूडेंट को को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 

– जीवनसाथी के साथ बहस करने से बचें. 

बुध गोचर का मीन राशि पर प्रभाव (Budh Gochar Effect on Meen Rashi) 

बुध गोचर के अनुकूल परिणाम मीन राशि के जातकों को देखने को मिलेंगे. 

– बिजनेस में तरक्की मिलेगी, नए व्यापार को भी शुरू कर सकते हैं. 

– शेयर मार्केट में फायदा हो सकता है लेकिन सोच-समझकर निवेश करें. 

– संपत्ति खरीदने के आसार हैं. 

– नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर सीनियर का सहयोग मिलेगा जिससे उन्हें काम में राहत मिलेगी. 

– पढ़ाई के लिए अनुकूल समय है रोजाना पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें. 

– प्रेम संबंधों के लिए अच्छा समय नहीं है, नया रिश्ता शुरू करने से बचें. 

– वैवाहिक जीवन में समस्या आ सकती है इसलिए अपने जीवनसाथी का साथ दें.  

यह भी पढ़ें :

Budhvar Vrat Katha: बुधवार व्रत कथा एवं पूजन विधि

ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में बुध का फल

Ganesh Puja Vidhi: आज बुधवार है, इस पूजा विधि से करें मंगलमूर्ति से मंगल की कामना

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *