Fri. Apr 26th, 2024

Share Market Investment: शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें, जरूरी बातें?

कम समय में पैसा कमाने के लिए कई लोग शेयर मार्केट में निवेश (Share market investment) करते हैं. कई लोग सोचते हैं की शेयर मार्केट (Share market) में अपना पैसा निवेश करें और अच्छा फायदा उठाए. लेकिन समस्या ये है की शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें? (How to invest money in share market?) शेयर मार्केट से लाभ कैसे कमाएं?

शेयर मार्केट क्या होता है? (What is share market?)

शेयर मार्केट (Share market) एक ऐसी जगह होती है जहां पर कई कंपनियां अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए पैसा एकत्रित करने के लिए अपने कंपनी के हिस्से की बिक्री करते हैं. और लोग इसे खरीदकर इसमें अपना पैसा लगाते हैं. यहां पर कंपनी को जितना फायदा होता है उसी के आधार पर आपके शेयर के दाम बढ़ते हैं.

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? (How to invest money in share market)

शेयर मार्केट में पैसा लगाने (Share market investment) से पहले आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए.

– शेयर मार्केट में पैसा लगाना पूरी तरह जोखिम भरा (Share market risk) है. इसमें पैसा लगाने से आपका फायदा ही होगा या नुकसान ही होगा ये तय नहीं है. कुछ भी हो सकता है. इसके अलावा शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको शेयर मार्केट की अच्छी समझ होना जरूरी है. यानि की आपको शेयर मार्केट को अच्छी तरह समझना जरूरी है.

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको इसमें लिस्टेड कंपनियों के बारे में समझना चाहिए. आपको ये भी समझना चाहिए की किस सैक्टर की कंपनियां आपको निश्चित तौर पर लाभ दे सकती हैं. आपको कुछ समय तक पैसा लगाए बिना ही शेयर मार्केट की उन कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए जिन पर आप पैसा लगाना चाहते हैं.

शेयर मार्केट में पैसा कभी भी किसी के कहने से नहीं लगाना चाहिए. अगर आप पैसा लगा रहे हैं तो इसे पूरी तरह अपना ही निर्णय बना कर रखे. आप जितना धैर्य रखकर, स्थिर होकर पैसा लगाएंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. कभी-कभी किसी के कहे अनुसार शेयर में पैसा लगाने से आपका पैसा डूब सकता है.

शेयर बाजार में निवेश के लिए जरूरी डॉकयुमेंट (Document for share market investment)

शेयर बाजार में पैसा लगाना वैसे तो आसान है लेकिन इसका अपना प्रोसैस है ताकि आपकी पहचान सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज़ जैसे आपका पैन कार्ड, आपका आधार कार्ड, बिजली बिल, और इन्टरनेट बैंकिंग वाला एक अकाउंट चाहिए होता है.

शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खुलवाएं? (How to open share market account?)

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको किसी ब्रोकर या शेयर बेचने वाली किसी संस्था का सहारा लेना पड़ता है. कोई सामान्य व्यक्ति सीधे तौर पर शेयर खरीद या बेच नहीं सकता. कुछ कंपनियाँ होती हैं जो शेयर को बेचने और खरीदने का काम करती हैं जो शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड होती हैं. जैसे शेरखान, एंजेल ब्रोकिंग, आईसीआईसीआई डाइरैक्ट आदि. इन कंपनियों से हमें संपर्क करना होता है. ये हमारे दो तरह के अकाउंट को ओपन करते हैं. डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट.

डीमैट अकाउंट क्या होता है? (What is Demat account?)

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट (Demat account) का होना बहुत जरूरी है. ये एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें हम पैसों को नहीं रखते. इस डीमैट अकाउंट में आपके उन शेयर को डिजिटल रूप में रखा जाता है जिन्हें आपने खरीदा है. इस अकाउंट से ही आपके शेयर खरीद कर जमा हो जाते हैं और बेचने के समय पर हट हो जाते हैं.

ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है? (What is trading account?)

शेयर मार्केट में जो दूसरा और जरूरी अकाउंट है वो है ट्रेडिंग अकाउंट. इस तरह के अकाउंट में हम शेयर को खरीदने और बेचने का काम करते हैं. ये कंपनियों द्वारा ही बनाकर दिया जाता है. इस अकाउंट का उपयोग हमें ही करना होता है. इसके लिए हमें User ID और Password दिये जाते हैं. जिनकी मदद से हम ब्रोकर द्वारा दिये गए सॉफ्टवेयर या वेबसाइट पर लॉगिन करके शेयर को खरीदने या बेचने का काम करते हैं.

शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा निवेश कर सकते हैं? (How much investment in share market?)

शेयर मार्केट में आप कितना पैसा निवेश कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है. बात अगर कम से कम पैसे की करें तो आप इसमें अपनी मर्जी से निवेश कर सकते हैं. लेकिन ये निवेश शेयर की कीमत पर और उसकी संख्या पर निर्भर करता है. हालांकि यदि आप कम कीमत के शेयर खरीदते हैं तो आपका काम 100 से 500 रुपये के बीच ही हो जाता है.

शेयर कैसे खरीदें और बेचे? (How to trade in share market?)

शेयर मार्केट में कमाने के लिए सही शेयर को खरीदना और बेचना जरूरी है. शेयर खरीदना काफी आसान हो गया है. जब आप अपने डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें आपको शेयर के प्राइस देखने का लॉगिन मिलता है. इस पर आप्ये तय कर सकते हैं की आपको कौनसा शेयर खरीदना है और कौनसा बेचना है. आपको जो उचित लग रहा है आप फोन पर अपने शेयर को खरीदने और बेचने का ऑर्डर अपने ब्रोकर को दे सकते हैं.

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग (Trading in share market)

शेयर मार्केट में आप जो शेयर खरीदते हैं उसे ट्रेडिंग कहते हैं. ये ट्रेडिंग दो तरह से होती है. इंट्राडे ट्रेडिंग और डिलिवरी बेस्ड ट्रेडिंग.

इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या होती है? (What is intra day trading?)

इंट्राडे ट्रेडिग का मतलब होता है की आपने जो शेयर खरीदें हैं उन्हें आपने ज्यादा समय के लिए नहीं खरीदे हैं. आप कुछ समय में लाभ लेकर इन्हें बेचना चाहते हैं. इसमें आप जिस दिन शेयर को खरीदते हैं उसी दिन बेच सकते हैं. अगर इस तरह का विकल्प चाहते हैं तो आपको शेयर खरीदते समय इंट्रा डे का विकल्प चुनना होगा.

डिलिवरी बेस्ड ट्रेडिंग क्या होती है? (What is delivery based trading?)

डिलिवरी बेस्ड ट्रेडिंग में आप जो शेयर खरीदते हो वो लंबे समय तक आपके पास रहते हैं. इस तरह के शेयर आप जिस दिन खरीदते हैं उस दिन को छोड़कर अगले दो दिन के बाद आपके डीमैट अकाउंट में जमा हो जाते हैं और आप उन शेयर के मालिक बन जाते हैं. आप इन्हें जमा होने के बाद ही बेच सकते हैं.

इस तरह आप कुछ बेसिक्स के साथ शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं. शेयर मार्केट में उतरने से पहले आपको अच्छी तरह होमवर्क करना होगा. आपको कंपनियों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. कौन से सेक्टर की कंपनी कब ग्रोथ करेगी ये जानकारी आपको है तो आप शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Sensex क्या होता है, सेंसेक्स ऊपर नीचे होने का मतलब क्या होता है?

GST Suvidha Center : जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे शुरू करें?

Nominee : नाॅमिनी कैसे चुनें, नाॅमिनी के अधिकार?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *