शुक्र ग्रह 11 नवंबर से अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. इस बार इसका प्रभाव 7 राशियों पर शुभ होने वाला है और 5 राशियों पर अशुभ. शुक्र ग्रह इस बार तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. ये परिवर्तन 11 नवंबर शाम 7 बजकर 52 मिनट से होगा.
शुक्र राशि परिवर्तन के शुभ फल
शुक्र राशि परिवर्तन के शुभ फल 7 राशियों पर दिखाई देंगे. इन राशियों के बारे में आप नीचे क्रमबद्ध तरीके से देख सकते हैं.
1) वृषभ राशि पर प्रभाव
शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन के कारण वृषभ राशि के जातकों को जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इनका दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. किसी के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं तो उसमें लाभ होगा. नौकरी में सैलरी बढ़ने के आसार रहेंगे. इस दौरान उचित विवाह प्रस्ताव आने से विवाह के योग भी बन सकते हैं.
2) कर्क राशि पर प्रभाव
कर्क राशि के जातकों को भी इस परिवर्तन का शुभ परिणाम प्राप्त होगा. इस दौरान आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. आपका मन रचनात्मक कार्यों की ओर अधिक रहेगा. आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. विवाह के योग बन सकत हैं. करियर के लिए ये अच्छा समय है.
3) सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशि के जातकों की आर्थिक दृष्टि से ये परिवर्तन काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान जातकों की सुख सुविधाओं का विस्तार होगा. भूमि, भवन और वाहन खरीदने के योग बनेंगे. इसके अलावा आप कोई महंगी चीज भी खरीद सकते हैं. परिवार में शांति का माहौल रहेगा. नौकरी में तरक्की होगी.
4) तुला राशि पर प्रभाव
तुला राशि के जातकों को इस परिवर्तन के चलते अचानक से धन प्राप्ति हो सकती है. आपकी आमदनी के स्त्रोत में बढ़ोतरी होगी. आप यदि कहीं निवेश कर रहे हैं तो उससे आपको लाभ मिलेगा. इस दौरान यात्रा के योग भी हैं. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है. बिजनेस करने वालों को भी अच्छा मुनाफा मिलने के आसार हैं.
5) मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि पर इस प्रभाव के चलते इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. लंबे समय से अटके हुए आपके कार्य पूरे होने की संभावना रहेगी. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी बढ़ने के पूरे चांस हैं. आपके बिजनेस के विस्तार के लिए ये समय काफी अच्छा है. घर परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा.
6) कुम्भ राशि पर प्रभाव
कुम्भ राशि पर शुक्र का प्रभाव आपको कार्यक्षेत्र में जीत दिलाने का कार्य करेगा. यहाँ आपके किये गए प्रयास सफल होंगे. आपकी नौकरी में तरक्की होगी. भाग्य आपका पूरा साथ देगा और आप जीवन में हर सुख पाएंगे.
7) मीन राशि पर प्रभाव
शुक्र राशि परिवर्तन का मीन राशि पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. इस दौरान भाग्य भी इनका साथ देगा. ये जिस काम में हाथ डालेंगे वो पूरा हो सकता है. तीर्थ यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं. नौकरी और बिजनेस में उन्नति का समय है.
शुक्र राशि परिवर्तन के अशुभ फल
शुक्र राशि परिवर्तन के कारण 5 राशियों पर अशुभ फल देखने को मिलेंगे जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं.
1) मेष राशि पर प्रभाव
शुक्र राशि परिवर्तन का असर आपके दाम्पत्य जीवन पर पड़ सकता है. आपके वैवाहिक जीवन में अनबन हो सकती है. आपके जीवनसाथी को स्वास्थ की समस्या आ सकती है. लेकिन बिजनेस के क्षेत्र में आपको लाभ मिलने की संभावना है.
2) मिथुन राशि पर प्रभाव
मिथुन राशि के जातकों को खुद की और उनके पार्टनर की सेहत परेशान कर सकती है. इसके अलावा आपके दुश्मन आपकी अच्छी इमेज को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं. इस दौरान किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहें. यात्रा करने से बचें.
3) कन्या राशि पर प्रभाव
कन्या राशि के जातकों को इस राशि परिवर्तन के मिलेजुले परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इस दौरान किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का योग बन सकता है. इसके अलावा घर में अपने भाई या बहन का सहयोग मिल सकता है.
4) वृश्चिक राशि पर प्रभाव
शुक्र गोचर के चलते वृश्चिक राशि के जातकों के स्वभाव में परिवर्तन आ सकता है. आपके मन में एक दुसरे के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है. इस दौरान आप दिखावे पर ज्यादा पैसा खर्च करेंगे. आपके विवाह के योग बन सकते हैं. नौकरी में मिलाजुला परिणाम हासिल होगा.
5) धनु राशि पर प्रभाव
आपकी राशि पर शुक्र के राशि परिवर्तन का अशुभ प्रभाव दिखाई दे सकता है. इससे आपको धन हानि हो सकती है. आप लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं लेकिन इसमें आप अपनी सेहत का ध्यान रखें. कर्ज लेने से बचें.
यह भी पढ़ें :
ज्योतिष में शुक्र ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में शुक्र का फल
Govardhan Puja 2022 : गोवर्धन पूजा की कथा और पूजन विधि
Types of Laughing Buddha : कौन थे लाफिंग बुद्धा, Laughing Buddha कहाँ रखना चाहिए?