सरकारी नौकरी की तलाश है तो आप SSC की नई जारी की गई वेकेंसी (SSC Job Vacancy) पर आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है. इसमें 990 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है. यदि आप क्वालिफ़ाई हो जाते हैं तो आप इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं.
SSC की ओर से हाल ही में 990 पदों पर एक वेकेंसी जारी की गई है जो भारत के Meteorological Department की ओर से जारी की गई है. इन पदों पर देश के ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण (SSC Vacancy Detail)
SSC द्वारा जिन पदों के लिए वेकेंसी जारी की गई है (SSC Job Vacancy) उनका नाम SCIENTIFIC ASSISTANT IN INDIA METEOROLOGICAL है. इसके तहत 990 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन निकाल गया है.
इन पदों पर आप 30 सितंबर 2022 से 18 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयन के लिए जो परीक्षा होनी है वो लगभग दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी.
योग्यता (Eligibility for Scientific Assistant)
SSC Scientific Assistant के पदों पर यदि आप आवेदन करना चाहते हैं (SSC Job Vacancy) तो आपको निम्न योग्यताओं का ध्यान अवश्य रखना चाहिए.
– आवेदक भारत का नागरिक हो.
– भारत के अलावा नेपाल और भूटान के नागरिक भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
– आयु सीमा में SC/ST को पाँच वर्ष तथा OBC को तीन वर्ष की छूट दी गई है.
– आवेदक ने कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नॉलजी/कंप्यूटर एप्लीकेशन में BSC की हो.
– या फिर आवेदक ने इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो.
– Degree/Diploma में आवेदक के मार्क्स कम से कम 60 प्रतिशत हो.
सिलेक्शन प्रोसेस (Selection process of SSC)
SSC के इन पदों पर आपका सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ये टेस्ट ऑनलाइन होगा और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. (SSC Job Vacancy) पूरी परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा.
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. इस तरह पूरा पेपर 200 अंकों का होगा. पेपर के दो भाग रहेंगे. इसका विवरण आप नीचे देख सकते हैं.
Papers | Subject | No. of Question | Duration |
Part-I
(CBT) |
General Intelligence & Reasoning | 25 | 120 Minute |
Quantitative Aptitude | 25 | ||
English Language & Comprehension | 25 | ||
General Awareness | 25 | ||
Part II (CBT) | Physics/Computer Science & Information Technology/ Electronics & Telecommunication Engineering | 100 |
तैयारी कई करें? (How to do preparation of SSC?)
इन पदों पर यदि आप नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको दिसंबर तक अपना पूरा ध्यान इसके सिलेबस को पढ़ने पर लगाना होगा. इसकी परीक्षा दिसंबर तक होने वाली है इसलिए आपके पास सिर्फ दो ही महीने का समय है. इन दो महीने में यदि आप सही रणनीति से चलते हैं तो आप इसमें नौकरी पा सकते हैं.
– इसके लिए BSC Graduate या फिर Engineering Diploma Holder की डिमांड की गई है. इसलिए अपने कोर सबजेक्ट के बारे में तो आपको पहले से जानकारी होगी।
– आप सबसे पहले इसके सिलेबस को चेक करें. सिलेबस देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.
– सिलेबस को देखकर उन सभी टॉपिक की एक लिस्ट बनाएं जो आपको पढ़ने हैं.
– इसके बाद समय के स्लॉट बनाकर उस सभी टॉपिक को पढ़ने में जुट जाएँ.
– कुछ टॉपिक ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें आपने पहले से पढ़ा हो तो उनका रिवीजन कर लें।’
– जिन टॉपिक को आपने नहीं पढ़ा है उन्हें अच्छे से पढे.
– समय कम है लेकिन रिवीजन करते चले क्योंकि बिना रिवीजन के सब भूल जाते हैं. इसलिए रिवीजन करना बेहद जरूरी है.
– मेन सब्जेक्ट के साथ-साथ आप करेंट अफेयर्स भी पढ़ते रहे.
– सभी सब्जेक्ट को पढ़ने के साथ ही एक नजर पिछले साल के प्रश्न पत्रों पर भी डालें जिससे आपको ये पता लग सके कि पहले किस तरह के प्रश्न इस परीक्षा में पूछे गए थे.
– पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ को भी ठीक रखें ताकि आप स्वस्थ रहकर पढ़ाई कर सके.
SSC के इन पदों पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की आखिरी तिथि 18 अक्टूबर है. आवेदन करने की फीस को 100 रुपये रखा गया है. जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें और इसकी तैयारी में जुट जाएं.
यह भी पढ़ें :
SBI PO 2022 Notification : SBI में चाहिए नौकरी, तो ग्रेजुएट करें अप्लाइ, 41 हजार रुपये तक सैलरी
Criminology Course : क्रिमिनोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?
Hospital Management Course : 12वी के बाद बनाए हॉस्पिटल मैनेजमेंट में करियर