Sat. Apr 27th, 2024

Online Casino में जीते पैसों पर भी लगता है Tax, जानिए क्या हैं टैक्स के नियम

online casino tax

भारत में Online Satta खेलकर या Online Casino खेलकर पैसा कमाने का ट्रेंड बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यदि आप भी इस तरह से पैसा कमा रहे हैं तो आपको इस पर टैक्स से जुड़े नियमों (Tax Rule for Online Satta and gambling) के बारे में जरूर जानना चाहिए.

दुनिया में पैसा कमाने के कई तरीके हैं. कुछ लोग नौकरी करके पैसा कमाते हैं, कुछ लोग बिजनेस करके तो कुछ लोग अपने नसीब से पैसा कमाते हैं. जैसे सट्टा खेलकर या फिर केसीनों खेलकर. यदि आप केसीनों खेलते हैं तो आपको इन नियमों को जरूर जानना चाहिए.

ऑनलाइन केसीनों क्या है? (What is Online Casino?)

Online Casino एक तरह का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है जहां आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाइसेन्स प्राप्त संस्थाओं के साथ Casino के कई तरह के गेम्स खेल सकते हैं. आजकल इन्हें आसानी से एप और वेबसाइट के जरिये खेला जा सकता है और पैसा जीता जा सकता है.

इसमें कई तरह के गेम्स होते हैं जो Real Casino की तरह होते हैं. हालांकि ये कहना मुश्किल होगा कि आपको जो वेबसाइट या एप मिलेगा वो आपके लिए कितना विश्वसनीय होगा. कई साइट आपको लुभावने लालच देती हैं और आपका पैसा फंसा लेती है.

ऑनलाइन गेमिंग और केसीनों पर टैक्स (Tax on Casino and online gambling) 

ऑनलाइन गेमिंग और ऑनलाइन केसीनों खेलने के दौरान यदि आप पैसा जीतते हैं तो आपको सरकार को टैक्स के रूप में पैसा देना होगा और साथ ही ये बताना होगा कि ये पैसा आपके पास कैसे आया?

इस तरह जीते हुए पैसे को सालना टैक्स रिटर्न में ‘Other Source of Income’ के रूप में शामिल किया जाता है. इस पर आपको सरकार को टैक्स देना ही होता है.

ऑनलाइन गेमिंग और केसीनों के जरिये जीती हुई राशि पर इन्कम टैक्स की धारा 115BB के तहत टैक्स लिया जाता है. इसके तहत आपको जीती हुई राशि में से आपके लाभ में से 30 प्रतिशत टैक्स के रूप में देना होता है.

सेक्शन 115 BB में लॉटरी, क्रॉसवर्ड, घुड़दौड़ और अन्य दौड़, कार्ड के खेल और अन्य किसी भी प्रकार के खेल या जुए में जीता हुआ पैसा आता है. इस पर 30 प्रतिशत टैक्स आपको देना होता है.

जुए पर कितना टैक्स लगता है? (Tax on Gaming and Gambling?) 

यदि आप ऑनलाइन केसीनों या बताए गए किसी तरीके से पैसा जीतते हैं. इसमें 10 हजार से अधिक की ऑनलाइन जीत पर आपको 30 प्रतिशत फ्लैट टैक्स देना होता है. इसमें 4 प्रतिशत स्वास्थ और शिक्षा टैक्स भी शामिल किया जाता है.

जब आप 50 लाख रुपये या उससे अधिक रुपये इस तरह से जीतते हैं तो आपको अतिरिक्त 10 प्रतिशत सरचार्ज भी देना होता है. अतः आपका टैक्स 33 प्रतिशत हो जाता है. वहीं अगर आप 1 करोड़ या उससे ज्यादा राशि जीतते हैं तो आपको 15 प्रतिशत सरचार्ज देना होता है. इस तरह आपका कुल टैक्स 34.5 प्रतिशत हो जाता है.

आप कोई भी ऑनलाइन गेम खेले या फिर ऑनलाइन केसीनों खेले. यदि उसमें आप कोई राशि जीतते हैं तो आपको सरकार को टैक्स चुकाना ही पड़ेगा. इस टैक्स पर आपको 80 सी के तहत किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें :

Google Tax Form : गूगल एडसेंस पर टैक्स फॉर्म कैसे फिल करें?

Income tax refund : इनकम टैक्स रिफ़ंड कैसे पाएंं, इनकम टैक्स रिफ़ंड स्टेटस कैसे चेक करें?

Leave travel allowance : LTA क्या होता है, LTA पर टैक्स बचत कैसे करें, टैक्स फ्री छुट्टियांं कैसे मनाएँ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *