Fri. Mar 29th, 2024
Image Credit : yourmoneywise.in

क्या आप अपना टैक्स बचाना चाहते हैं? (Tax saving idea) तो इसके लिए कई सारे रास्ते हैं. इन्हीं में से कुछ रास्ते आपको देता है भारतीय डाक विभाग. इसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ. इसमें आप खाता खुलवा सकते हैं. घर बैठे बैंकिंग कर सकते हैं. साथ ही कुछ ऐसे इनवेस्टमेंट भी कर सकते हैं जिनसे आप टैक्स बचा सकते हैं (Which is the best option to save tax?) साथ ही अपना फ्यूचर भी प्लान कर सकते हैं. हालांकि Post office tax free schemes को लेकर टैक्स पेयर बहुत ज्यादा रुचि नहीं दिखाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि पोस्ट ऑफिस में एक से बढ़कर एक ऐसी योजनाएं हैं जहां ना केवल आप टैक्स बचा सकते हैं बल्कि सामान्य बैंक की एफडी अथवा सेविंग एकाउंट की तुलना में खास ब्याज भी कमा सकते हैं. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस में टैक्स बचाने के क्या-क्या तरीके हैं. (How to save tax)  इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं. 

1. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाॅजिट स्कीम (Post office time deposit scheme)

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाॅजिट स्कीम टैक्स बचाने का एक बेहतरीन उपाय है. इसमें आप एक मुश्त धनराशि को इनवेस्ट कर सकते हैं और ब्याज कमा सकते हैं. (Save tax with fd) इस स्कीम में आप 1, 2, 3 और पांच सालों के लिए इनवेस्ट कर सकते हैं.

इस स्कीम में आपको सालाना लगभग 5.5% प्रतिशत तक ब्याज मिलता है जो किसी सेविंग अकाउंट के मुकाबले दोगुना है.  ये इंट्रेस्ट रेट हर साल बदलता रहता है. टैक्स बचाने के मामले में भारतीय डाक विभाग का कहना है कि आप पांच के टीडी के तहत निवेश आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के (Is FD covered under 80c?) तहत टैक्स में छूट का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Post Office FD : पोस्ट ऑफिस मे एफ़डी (Fixed Deposit) कैसे करवाएँ?

2. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम Senior Citizen saving scheme

इस योजना के लिए सीनियर सिटीजन यानि जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज़्यादा है वे इसका फायदा उठा सकते हैं. इस योजना में आपको प्रतिवर्ष 8.7 प्रतिशत ब्याज मिलता है.(Is senior citizen saving scheme tax free?) ये 31 मार्च/ 30 सितंबर/ 31 दिसंबर को जमा करने की तिथि से देय होगी और उसके बाद ब्याज 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को देय होगी. अगर आपकी इनवेस्ट की गई राशि 10 हजार से ज़्यादा है तो प्रतिवर्ष टीडीएस ब्याज पर काट ली जाती है. (What is the interest rate of senior citizen saving scheme?) इस योजना के तहत आप आयकर टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट के पात्र होते हैं.

यह भी पढ़ें : Post Office RD : पोस्ट ऑफिस मे आरडी (Recuring Deposit) कैसे करवाएँ ?

3. पब्लिक प्रोविडेंट फंड Public provident fund

ये योजना पोस्ट ऑफिस की बेस्ट योजनाओं में से एक है. यहां आप एक अच्छा ब्याज तो कमा ही सकते हैं साथ ही टैक्स में छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. (What is the benefit of PPF account?) इस योजना में आपको 8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है. इसमें आप 100 रूपए से खाता खोल सकते हैं. लेकिन एक वित्तीय वर्ष में आपको कम से कम 500 रूपए तक जमा करना है. इंडिया पोस्ट के मुताबिक आप इसमें 80 सी के तहत टैक्स में छूट पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Post Office Franchise Scheme – पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं? फ्रेंचाइजी से कितना कमाते हैं?

4. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट National saving certificate

ये भी पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजनाओं में एक है.Is NSC a good investment? इसमें इनवेस्ट करने पर आपको 8 प्रतिशत ब्याज मिलता है. इसके तहत जमा आय पर 80 सी के तहत छूट मिलती है. इसमें सालाना 8 पर्सेंट ब्याज होता है लेकिन समय सीमा तय होती है. Can we invest monthly in NSC? मान लीजिए आपने 100 रूपए का कोई सर्टिफिकेट लिया तो पांच साल बाद आपको इस पर 146.93 रूपए मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट कैसे खरीदें? राष्ट्रीय बचत पत्र के फायदें

इन योजनाओं में इनवेस्ट करके आप अपना टैक्स बचा सकते हैं. ये एक तरीके से आपके पैसों का अच्छा इनवेस्टमेंट है. इससे आपका फ्यूचर और टैक्स दोनों सिक्योर रहते हैं. तो टैक्स फाइल करने से पहले आप इन योजनाओं के बारे में जरूर सोचें और जानकारी लें. आपको इसमें पैसा लगाने से कहीं भी नुकसान नहीं होगा क्योंकि यहां आपका पैसा भारत सरकार के अधीन रहेगा.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

One thought on “Post office tax free schemes: पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं बचाएंगी टैक्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *