Sun. Apr 28th, 2024

TCS Recruitment 2021 : TCS में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, महिलाओं को मिलेगा मौका

TCS Recruitment 2021

टीसीएस देश की टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार है. इसमें काम करना कई युवाओं का सपना होता है. खासतौर पर ऐसे युवाओं का जो इंजीनियरिंग से संबन्धित हैं और प्रोफेशनल हैं.अगर आप भी टीसीएस में काम करने का सपना देखते हैं तो टीसीएस एक बड़ी (TCS Recruitment 2021) भर्ती लेकर आई है. जिसमें पेशेवर महिलाओं को मौका दिया जाएगा.

TCS Recruitment 2021

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने महिला पेशेवरों के लिए सबसे बड़ी भर्ती की घोषणा की है. इस प्रोजेक्ट को टीसीएस ने Rebegin Project नाम दिया है. इसके अनुसार एक्सपेंशन करने के लिए उन महिलाओं को जोड़ा जाएगा जो डेवलपिंग दुनिया में आगे बढ़ने के लिए अपनी पहचान बनाना चाहती हैं और चुनौतियों का सामना करना चाहती हैं. टीसीएस ऐसी प्रतिभाशाली महिलाओं को ढूंढ रहा है जो अपनी स्किल्स और एप्रोच से दुनिया को बदल सके.

TCS Recruitment 2021 Eligibility

TCS एक ऐसी कंपनी है जो Technology Solutions का काम करती है. इसलिए टीसीएस को इसी फील्ड से जुड़े लोगों की डिमद है. आवेदकों में इस फील्ड से जुड़ा नॉलेज होना जरूरी है. अगर आप एक महिला हैं और Internet, computer, software आदि से जुड़ी फील्ड में पहले से काम करते हैं, इसकी पढ़ाई कर रखी है तो आप इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और टीसीएस में काम करने का सपना पूरा कर सकते हैं. इन सभी के अलावा आपमें कुछ जरूरी स्किल्स होने चाहिए. जैसे :

Android and Oracle Developer
Dotnet Developer
Performance Testing
Mainframe Admin
Linux Administrator
SQL Server DBA
Network Admin
Automation Testing
JAVA Developer
IOS Developer

जिन आवेदकों को इन फील्ड में 2 से 5 साल का अनुभव हो तथा इनके पास फुल टाइम ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो. वे इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

TCS Recruitment 2021 Online Apply

टीसीएस की इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आप नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करके TCS Recruitment 2021 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

– योग्य उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिबीगिन प्रोग्राम पर क्लिक कर सकते हैं. आप सीधे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. (https://www.tcs.com/careers/tcs-career-rebegin)
– इस पेज पर जाकर आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के साथ साइनअप करके खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
– इसके बाद सारी डिटेल्स आपके ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी.

इस तरह आप इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपके ईमेल पर टीसीएस की ओर से सारी जानकारी भेज दी जाएगी. इन नौकरियों के लिए आवेदन करते वक़्त किसी भी तरह की गलत जानकारी साझा न करें. ये आपके करियर के लिए खराब बात हो सकती है.

यह भी पढ़ें :

Assam Rifle Recruitment 2021: 10वी पास के लिए निकली 1230 पदों पर भर्ती

DRDO Recruitment 2021 : सिर्फ इंटरव्यू देकर जॉइन करें, 54 हजार रुपये होगी सैलरी

Investment banker कैसे बने, इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *