Tue. May 7th, 2024

Trishneet Arora Biography: 27 की उम्र में बनाई 100 करोड़ की कंपनी, 8वी में हुआ था फेल

trishneet arora biography

खूब पढ़-लिखकर अच्छा पैसा कमाना हर व्यक्ति का सपना होता है. लेकिन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों ने आज तक अपने स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई को भी पूरा नहीं किया है फिर भी वे करोड़पति, अरबपति हैं. भारत का एक 27 साल का लड़का त्रिशनीत अरोरा (Trishneet Arora) जो 8वी फ़ेल है उसने अपने शौक को करियर बनाया और 100 करोड़ की कंपनी सिर्फ 27 साल की उम्र में बना ली. त्रिशनीत अरोरा कौन हैं? (Trishneet Arora Biography) त्रिशनीत अरोरा की कंपनी का क्या नाम है? त्रिशनीत अरोरा कैसे एक करोड़पति बने? आप यहां जानेंगे.

त्रिशनीत अरोरा कौन है? (Trishneet Arora Biography in Hindi) 

त्रिशनीत अरोरा एक भारतीय युवा है जिनहोने अपने शौक को अपना करियर बनाया. आज कंप्यूटर चलाने में तो हर किसी की दिलचस्पी होती है लेकिन त्रिशनीत ने कंप्यूटर को काफी गंभीर रूप से सीखा और इसमें अपना करियर बनाया. 

त्रिशनीत अरोरा का जन्म 2 नवंबर 1993 (Trishneet Arora Birthday) को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. साल 2022 में इनकी उम्र 28 वर्ष है. त्रिशनीत जब छोटे थे, मतलब स्कूल में पढ़ते थे तो 8वी में फ़ेल हो गए थे. इसकी वजह ये थी कि त्रिशनीत का किताबों में बिलकुल भी मन नहीं लगता था. उन्हें कंप्यूटर चलाने का काफी शौक था और इसी शौक के चलते वे पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते थे. जिस कारण वे 8वी फेल हो गए. 

त्रिशनीत के माता-पिता ने उन्हें खूब समझाया और पढ़ाई करने के लिए कन्वेन्स करने की कोशिश की लेकिन त्रिशनीत का मन कहीं और रम चुका था. त्रिशनीत ने उस उम्र में फैसला किया कि वो रेग्युलर मोड पर स्कूल की पढ़ाई नहीं करेंगे. उन्होने 12वी तक की पढ़ाई कॉरेस्पॉन्डेंस से की और कंप्यूटर पर अपना सारा ध्यान लगाया. त्रिशनीत ने फैसला किया कि वे यदि अपना करियर बनाएँगे तो कंप्यूटर पर ही बनाएँगे.

त्रिशनीत अरोरा का करियर (Trishneet Arora Career) 

त्रिशनीत के पास पढ़ाई का कोई खास अनुभव नहीं था. उनकी Qualification भी अच्छी नहीं थी लेकिन एक चीज जो उनके पास थी वो थी कम्प्युटर की सुरक्षा की जानकारी. जब वे 19 साल के हुए तो उन्हें उनके काम के लिए 60 हजार रुपये का पहला चेक मिला. 

त्रिशनीत ने पढ़ाई को छोड़कर कंप्यूटर साइबर सिक्योरिटी के बारे में सीखा और उनकी पहली कमाई 60 हजार रुपये आई. इसके बाद वे समझ गए कि इस फील्ड में अच्छा पैसा है लेकिन जितना उन्हें आता है उससे काम नहीं बनने वाला.

त्रिशनीत ने एथिकल हैकिंंग को काफी गहराई से सीखा और उसका इतना काम किया कि कुछ ही सालों में वे जाने माने एथिकल हैकर बन गए. अपने काम में एक्सपर्ट होने के बाद त्रिशनीत ने अपनी कमाई से खुद की कंपनी शुरू करने का निर्णय लिया.

त्रिशनीत अरोरा की कंपनी (Trishneet Arora Company Name) 

त्रिशनीत अरोरा जब एथिकल हैकिंंग के एक्सपर्ट बन गए तो उन्होने खुद की कंपनी TAC Security को शुरू किया. ये कंपनी एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी थी. जो बड़े-बड़े बिजनेस के डाटा को हैकर के अटैक से बचाने का काम करती थी. (Trishneet Arora Biography) ये कंपनी उन बिजनेस के कंप्यूटर मॉडल में बग ढूंढती और उन्हें फिक्स करती. ताकि कोई हैकर उस पर अटैक न कर सके. 

ध्यान रहे आजकल सारी कंपनियाँ अपना डाटा ऑनलाइन सेव रखती हैं. सभी कंपनियों के लिए उनका डाटा काफी महत्वपूर्ण होता है ऐसे में यदि कोई हैकर उसे चोरी कर ले या फिर उसे मिटा दे तो कंपनी को भारी नुकसान भुगतना पड़ता है. 

रिलायंस से लेकर सीबीआई तक हैं इनके क्लाइंट (Trishneet Arora Clients) 

त्रिशनीत कोई छोटे-मोटे हैकर नहीं है. त्रिशनीत से कई बड़ी कंपनियाँ साइबर सिक्योरिटी की सलाह लेती हैं तथा उन्हें अपना काम देती है. दुनियाभर में 50 फॉर्च्यून कंपनियाँ इनकी क्लाइंट हैं. इनके अलावा भारत में रियालान्स इंडस्ट्रीज, सीबीआई, पंजाब पुलिस, गुजरात पुलिस इनकी प्रमुख क्लाइंट है. ये साइबर क्राइम को रोकने के लिए काफी सारी ट्रेनिंग देते हैं.

100 करोड़ की कंपनी खड़ी की (Trishneet Arora Company Valuation) 

त्रिशनीत ने जब TAC Security को शुरू किया था तब किसी को नहीं पता था कि ये कंपनी कितना आगे जाएगी. लेकिन Trishneet Arora ने अपने टैलेंट के दम पर मात्र 27 साल की उम्र में इस कंपनी को 100 करोड़ के क्लब में लाकर खड़ा कर दिया. त्रिशनीत की कंपनी को काफी सारे निवेश मिले हैं जिसके बाद कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ रुपये से भी पार जा पहुंची है.

त्रिशनीत अपनी फील्ड के एक्सपर्ट हैं. इन्हें इनके काम के लिए काफी सारे अवार्ड मिले हैं. इनमें प्रमुख अवार्ड साल 2014 में पंजाब सरकार के द्वारा दिया गया था. इसके अलावा इन्हें साल 2020 में Entrepreneur of the year भी घोषित किया गया था. 

यह भी पढ़ें :

कभी भारत का सबसे बड़ा आईपीओ लाये थे अनिल अंबानी, अब सेबी ने किया बैन

उद्योगपति राहुल बजाज का निधन : इतिहास के घराने से झांकती एक विरासत

Namita Thapar Biography: शार्क टैंक जज नमिता थापर, 600 करोड़ की मालकिन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *