Mon. Apr 29th, 2024

Join करें Indian Coast Guard Officer Entry, मिलेगी 56,100 रुपये सैलरी

देश के काफी सारे युवा देश की सेना के साथ जुड़कर नौकरी करना चाहते हैं. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि हर युवा का सिलेक्शन आर्मी, नौसेना या वायुसेना में हो जाए. लेकिन यदि आपमें सेना में भर्ती होने का जुनून है और आप देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप Indian Coast Guard के साथ जुड़कर भी देश की सेवा करते हैं. Indian Coast Guard में Officer Entry में Graduate युवाओं को मौका दिया जाता है. 

Indian Coast Guard Officer Entry

Indian Coast Guard में दो तरह की खास एंट्री स्कीम होती है. एक Sailor Entry होती है और दूसरी Officer Entry होती है. अगर आप 10वी या 12वी पढे हैं तो आप Sailor Entry के लिए apply कर सकते हैं. लेकिन यदि आप ग्रेजुएट हैं तो आपको Officer Entry के लिए अप्लाई करना चाहिए. इसमें आपको अच्छी सैलरी, बड़ा पद और बड़ी ज़िम्मेदारी मिलती है. Officer Entry में कई तरह की भर्ती होती है.

1) General Duty

– इसमें आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

– पुरुष उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

– 12वी फिजिक्स और मैथ विषय के साथ पास होना चाहिए.

– आवेदक का किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

– आवेदक की ऊंचाई 157 सेमी होना चाहिए.

2) General Duty (Women Short Service Appointed) 

– आवेदक की उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

– आवेदक महिला होनी चाहिए.

– 12वी फिजिक्स और मैथ विषय के साथ पास होना चाहिए.

– आवेदक का किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

– आवेदक की ऊंचाई 152 सेमी होना चाहिए.

3) General Duty/ Pilot Navigator Entry

– आवेदक की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

– पुरुष उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

– 12वी फिजिक्स और मैथ विषय के साथ पास होना चाहिए.

– आवेदक का किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

– आवेदक की ऊंचाई 162.5 सेमी होना चाहिए.

4) Commercial Pilot License (Short Service)

– आवेदक की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

– पुरुष और महिला दोनों ही इसमें आवेदन कर सकते हैं.

– आवेदक ने 12वी पास की हो.

– आवेदक के पास DGCA का Commercial Pilot License होना चाहिए.

– पुरुष आवेदक की ऊंचाई 162.5 सेमी होना चाहिए.

– महिला आवेदक की ऊंचाई 152 सेमी होना चाहिए.

5) Technical Entry

– आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

– आवेदक की पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना चाहिए.

– Engineering Branch के लिए Naval architecture or Mechanical or Marine or Automotive or Mechatronics or Industrial and Production or Metallurgy or Design or Aeronautical or Aerospace ब्रांच होनी चाहिए.

– Electrical Branch के लिए Electrical or Electronics or Telecommunication or Instrumentation or Instrumentation and Control or Electronics and Communication or Power Engg. or Power Electronics ब्रांच होनी चाहिए.

– आवेदक की ऊंचाई 157 सेमी होना चाहिए. 

– इसमें केवल पुरुष आवेदन कर सकता है. 

6) Law Entry

– आवेदक की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

– इसमें पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.

– आपके पास Law में Graduation होना चाहिए.

– पुरुष की ऊंचाई 157 सेमी होना चाहिए.

– महिला की ऊंचाई 152 सेमी होना चाहिए. 

किन पोस्ट पर मिलेगी नौकरी

इंडियन कोस्ट गार्ड में यदि आप Officer Entry से जॉइन होते हैं तो आपको Assistant Commandant, Deputy Commandant, Commandant, Deputy inspector general, Inspector General, Additional Director General, Director General की पोस्ट मिलती है. इसमें आप Assistant Commandant के तौर पर जॉइन होते हैं और प्रमोशन मिलते हुए आपकी पोस्ट बढ़ती जाएगी. 

ICG Assistant Commandant Salary

इसमें जब आप शुरू में जॉइन होंगे तो आपकी सैलरी 56,100 रुपये होगी. ये एक असिस्टेंट कमांडेंट की सैलरी है. जब आप प्रमोशन पाते जाएँगे तो आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी. इसका स्ट्रक्चर आप नीचे देख सकते हैं. 

Indian Coast Guard भारतीय समुद्री सीमा की सुरक्षा करते हैं. इन्हें हिन्दी में तटरक्षक कहा जाता है और ये पूरी भारत की समुद्री तटरेखा की रक्षा करते हैं. ये मछुवारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. 

यह भी पढ़ें :

Indian Coast Guard Jobs: इंडियन कोस्ट गार्ड में कैसे बनें ‘नाविक’, पढ़ें Sailor Entry की पूरी जानकारी

बैंक में निकली 500 पदों पर नौकरी, 78 हजार रुपये तक होगी सैलरी

CPCT Exam की तैयारी कैसे करें, CPCT Exam Pattern और सिलेबस की जानकारी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *