Fri. Apr 26th, 2024

पीएफ़ को अब पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है. आपको बेलेन्स चेक करना हो, पासवर्ड बदलना हो, क्लैम करना हो या फिर KYC करना हो. आजकल हर काम ऑनलाइन ही होता है. वर्तमान में लोग UAN KYC Update करने को लेकर ज्यादा चिंतित है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके KYC के बिना आप Online PF Services का लाभ नहीं उठा पाते.

UAN KYC Update कैसे करें? (How to update UAN KYC?)

– सबसे पहले आपको UAN Member Portal पर जाकर अपना UAN Number और Password डालना है और PF Login करना है.
– इसके बाद आपको Manage ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– Manage के ही अंदर आपको KYC का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको कई तरह के Documents के साथ UAN KYC Update करने का मौका मिलेगा.
– इसमें हर KYC के आगे चेकबॉक्स लगा हुआ है. आपको जिस भी माध्यम से केवाईसी करनी है आप उस पर क्लिक करें और उसे सिलेक्ट करें.
– यहां आप प्रमुख तौर पर तीन चीजें जरूर जोड़ें. अपना Bank Account, Aadhar Number, PAN Number.
– जब आप Bank पर क्लिक करेंगे तो आपको अपना Account Number और नाम डालने के लिए कहा जाएगा. नाम वही डालें जो Document पर लिखा हो. इसके बाद आपको IFSC डालने के लिए कहा जाएगा.
– जब आप PAN Card Detail डालेंगे तो आपको अपना PAN Number लिखना है. आपके PAN Card पर लिखा हुआ आपका नाम वैसा का वैसा लिखना है. इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें आपकी जानकारी सेव हो जाएगी.
– Aadhaar डिटेल्स में आप अपना नाम और आधार नंबर डालकर KYC कर सकते हैं.

UAN KYC Approve कैसे होती है? (UAN KYC Approve)

UAN KYC आप फिल तो कर देते हैं लेकिन ये उसी समय Approve नहीं होती है. आपके द्वारा फिल की गई UAN KYC को आपके नियोक्ता के द्वारा जांच कर अप्रूव किया जाता है. इसलिए एक बात का ध्यान रखें की जब भी आप KYC Update करें तो अपने नियोक्ता को जरूर सूचित करें.

UAN KYC Verify कैसे करें? (How to verify UAN KYC?)

जब आप UAN KYC Update कर देते हैं और नियोक्ता आपकी KYC को अप्रूव कर देता है तो इसे एक बार आपके द्वारा वेरिफ़ाई भी करना होता है. वेरिफ़ाई करने के लिए आपको UAN Member Portal पर जाना है. यहां पर लॉगिन करें. इसके बाद Member Profile में जाकर Aadhaar और PAN KYC के ऑप्शन के सामने Verify पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपको Verified लिखकर आ जाएगा. इसका मतलब है की आपकी केवाईसी अपडेट हो गई है.

UAN KYC Update क्यों जरूरी है? (Why UAN KYC Required)

UAN KYC Update करके आप पीएफ़ से संबन्धित कई सारे काम घर बैठे कर सकते हैं. जैसे
– आप अपना पीएफ़ बैलेन्स घर बैठे देख सकते हैं.
– ऑनलाइन पीएफ़ के लिए क्लैम कर सकते हैं.
– ऑनलाइन पीएफ़ ट्रांसफर कर सकते हैं.
– ऑनलाइन पीएफ़ में नॉमिनी जोड़ सकते हैं.
– ऑनलाइन एडवांस पीएफ़ क्लैम कर सकते हैं.
– अपने UAN account का password बदल सकते हैं.
– UAN account में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं.

UAN KYC हर पीएफ़ देने वाले व्यक्ति को जरूर करा लेना चाहिए. इससे आपको पीएफ़ से संबन्धित कामों के लिए भटकना नहीं पड़ता है. आपके कई सारे काम घर बैठे मोबाइल की मदद से ही हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें :

PF withdrawal online: ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें?

ऑनलाइन पीएफ़ (Online PF) के लिए कैसे अप्लाई करें?

Forgot UAN Password : PF Account में मोबाइल नंबर व पासवर्ड कैसे बदलें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *