Mon. Apr 29th, 2024
surya grahan 2023

साल का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2023) अप्रैल माह में आ रहा है. इस सूर्यग्रहण पर विशेष संयोग बनने जा रहा है जिसका लाभ 5 राशि के लोगों पर होने वाला है. अप्रैल में आने वाला ये सूर्यग्रहण काफी विशेष होने वाला है क्योंकि इसमें सर्वार्थ सिद्धि योग और प्रीति योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं.

सूर्यग्रहण कब है? (Surya Grahan 2023 Kab hai?)

साल 2023 में साल का पहला सूर्यग्रहण वैशाख मास की अमावस्या पर होने वाला है. ये सूर्यग्रहण 20 अप्रैल 2023, गुरुवार को होने वाला है. इस ग्रहण की शुरुआत सुबह 7 बजकर 4 मिनट से होगी और ये दोपहर में 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.

ये सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2023) भारत दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ग्रहण की घटना को शुभ तो नहीं माना जाता लेकिन ज्योतिष के अनुसार जो योग इस सूर्यग्रहण में बनने जा रहे हैं उनसे 5 राशियाँ लाभान्वित होने वाली हैं.

1) मिथुन राशि पर प्रभाव

सूर्यग्रहण के दिन बनने वाले शुभ योग का लाभ मिथुन राशि को होगा. इस दौरान जातकों की कार्य क्षेत्र में सराहना होगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. आपके अंदर छुपी हुई प्रतिभा सबके सामने आएगी.

इसके प्रभाव से आप सामाजिक और धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे जिससे समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. आपकी मुलाकात कुछ खास लोगों से भी हो सकती है जिससे भविष्य में आपको फायदा मिलेगा.

काफी समय से यदि आपका धन अटका हुआ है तो वो आपको प्राप्त हो सकता है. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. कार्यस्थल पर आपकी रुकी हुई योजनाएं पूरी हो सकेगी और आपके किए गए कार्य को पहचान मिलेगी.

2) कर्क राशि पर प्रभाव

सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव कर्क राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. इस दौरान भाग्य आपका साथ देगा जिससे करियर में तेजी से उन्नति होगी. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. माता-पिता के साथ किसी खास जगह पर घूमने के योग बनेंगे.

इस अवधि में आपको अपने कारीबियों तथा पारिवारिक लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान विदेश जाने के योग भी हैं. लंबे समय से आपकी भौतिक सुख से संबंधित कोई इच्छा है तो वो भी पूरी होगी.

सूर्यग्रहण के प्रभाव से आप नए लोगों से संपर्क बना पाएंगे और दोस्तों के साथ समय बिता पाएंगे जिससे आपका जीवन खुशहाल होगा.

3) सिंह राशि पर प्रभाव

सूर्यग्रहण का प्रभाव सिंह राशि के जातकों के जीवन पर भी देखने को मिलेगा. इस अवधि में छात्रों में एकाग्रता का विकास होगा और उनका मन पढ़ाई-लिखाई में अधिक लगेगा.

प्रेम जीवन के लिए ये समय काफी अनुकूल रहेगा. आपके रिश्ते में नजदीकियाँ आएगी और रिश्ता और मजबूत बनेगा. आप अपने पार्टनर की मुलाकात घरवालों से भी करवा सकते हैं.

इस अवधि में जातकों की संतान उन्नति करेगी जिससे जातकों का मन प्रसन्न रहेगा. कारोबार में उन्नति होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. ग्रहों के शुभ प्रभाव के चलते लंबे समय से अटका हुआ धन प्राप्त होगा. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.

4) धनु राशि पर प्रभाव

सूर्यग्रहण में होने वाले शुभ योग का प्रभाव धनु राशि पर देखने को मिलेगा. इस दौरान नौकरी करने वाले जातकों का प्रमोशन हो सकता है. अधिकारियों और सहकर्मियों से संबंध मजबूत होंगे और आपको टीम का लीडर बनने का मौका भी मिल सकता है.

धनु राशि के जातकों को इस दौरान सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है. शुभ योग के प्रभाव से आपके रुके हुए काम समय पर पूरे होंगे. आपको आर्थिक लाभ भी होगा और आप धन संचय भी कर पाएंगे.

ये समय आपकी वित्तीय स्थिति सुधारने वाला समय रहेगा इसलिए इस दौरान आपको धन के संचय पर अधिक ध्यान देना होगा और धन को खर्च कम करना होगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.

5) कुम्भ राशि पर प्रभाव

कुम्भ राशि के जातकों पर सूर्यग्रहण का विशेष प्रभाव पड़ने वाला है. इस दौरान समाज में आपका स्थान मजबूत होगा और परिवार के सदस्यों के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.

पिता के साथ संबंधों में सुधार होगा, उनके साथ मिलकर किसी नए काम की योजना बनेगी. लंबे समय से यदि आप शारीरिक समस्याएं परेशान कर रही हैं उनसे निजात मिलेगा.

कुम्भ राशि के जातकों को इस दौरान अपनी मेहनत से ही सबकुछ पाना होगा. भाग्य के भरोसे न बैठकर मेहनत से काम करें. ससुराल पक्ष चिंता का विषय बन सकता है. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगेगी. लव लाइफ बढ़िया रहेगी.

यह भी पढ़ें :

राशि के अनुसार जानिए कौन हैं आपके इष्ट देव, 12 राशियों के प्रिय देवी-देवता?

April Vrat & Tyohar : हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीय तक, अप्रैल में आने वाले हैं ये खास त्योहार

Ram Navami 2023: राम नवमी पर ऐसे करें श्रीराम की पूजा, जरूर करें ये 6 उपाय

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *