Assistant Commandant कैसे बने? ये सवाल कई सारे युवा जानना चाहते हैं जो देश की सेना को अधिकारी के रूप में जॉइन करना चाहते हैं (How to become Assistant Commandant?) और देश की सेवा करना चाहते हैं. हाल ही में देश की प्रमुख सेनाओं में असिस्टेंट कमांडेंट के रिक्त पदों के लिए यूपीएससी की ओर से नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है. इसमें आवेदन करके आप असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में नौकरी पा सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको असिस्टेंट कमांडेंट योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना चाहिए.
Assistant Commandant क्या होता है? (What is Assistant Commandant?)
भारत में तीन प्रमुख सेनाएँ हैं भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना. इनके अलावा कुछ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भी है. इनमें सहायक कमांडेंट का पद होता है जिसे असिस्टेंट कमांडेंट कहा जाता है. (Assistant Commandant Kya hai?) ये शुरुआती अधिकारी रैंक होती है. यदि आप अधिकारी के रूप में इन फोर्सेज को जॉइन करना चाहते हैं तो आपको शुरुआती पद Assistant Commandant का ही मिलेगा.
UPSC Assistant Commandant 2022 Notification
UPSC के द्वारा हाल ही में असिस्टेंट कमांडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए UPSC Assistant Commandant Notification जारी किया है. इसमें दिये गए रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है.
Force | Vacancy |
BSF | 66 |
CRPF | 29 |
CISF | 62 |
ITBP | 14 |
SSB | 82 |
Total | 253 |
UPSC Assistant Commandant Eligibility
इन पदों पर आवेदन करने से पहले आपको इसकी योग्यता के बारे में जरूर जानना चाहिए.
– इसके लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
– पुरुष और महिला दोनों आवेदक आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
– आवेदक मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए.
– एनसीसी ‘बी’ और ‘सी’ सर्टिफिकेट होल्डर को वरीयता दी जाएगी.
– आवेदक शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
– पुरुष आवेदक की ऊंचाई कम से कम 165 CM तथा महिला की ऊंचाई कम से कम 157 CM होनी चाहिए.
– पुरुष उम्मीदवार का सीना 81 सेमी होना चाहिए तथा सीने का फुलाव 5 सेमी कम से कम होना चाहिए.
UPSC Assistant Commandant Selection Process
यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर चयन पाने के लिए आपको तीन पढ़ाव पार करने होंगे.
1) Written Exam
ये पहला पढ़ाव है. Written Exam के तहत दो पेपर होते हैं. आपको इन दोनों को क्वालिफ़ाई करना जरूरी है.
Paper-1 : General Ability and Intelligence
इसमें आपसे सामान्य ज्ञान और रिजनिंग से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पेपर को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है. ये प्रश्न हिन्दी तथा इंग्लिश दोनों भाषाओं में होते हैं. ये पूरा पेपर 250 अंकों का होता है.
Paper-2: General studies, Essay and Comprehension
इसमें आपको प्रश्न दिये जाते हैं जिनके उत्तर आपको लिखने होते हैं. जैसे आपसे निबंध पूछा जाता है. सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, कोई बड़ा पैराग्राफ देकर उस पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. ये पूरा पेपर तीन घंटे का होता है और इसके लिए आपको 200 मार्क्स मिलते हैं.
2) Physical Standards/Physical Efficiency Tests and Medical Standards Tests
ये टेस्ट आपकी शारीरिक क्षमता को जाँचने के लिए लिया जाता है. ये पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार के लिए होता है. इसे देने के लिए आप तभी जा पाएंगे जब आप Written Exam को Qualify कर लेंगे. इसमें आपको चार तरह की एक्टिविटी में भाग लेना होता है और इनमें क्वालिफाइ होना होता है.
Activity | Male | Female |
100 MTR Race | 16 Second | 18 Second |
800 MTR Race | 3 Minute 45 Second | 4 Minute 45 Second |
Long Jump | 3.5 MTR | 3.0 MTR |
Shot Put (7.26KG) | 4.5 MTR | – |
3) Interview/Personality Test
इस चयन प्रक्रिया का तीसरा और अंतिम पढ़ाव इंटरव्यू है. आपका मेडिकल टेस्ट होने और उसमें पास होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए भेजा जाता है. पूरा इंटरव्यू 150 अंकों का होता है.
इन तीनों पढ़ाव को पार करने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनती है. जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम होते हैं. यदि आप सभी पढ़ाव पार करते हैं और अच्छे अंक लाते हैं तो आपका नाम भी इस मेरिट लिस्ट में आ सकता है और आप असिस्टेंट कमांडेंट बन सकते हैं.
यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट सिलेबस पढ़ने के लिए आप यहाँ दी गई लिंक पर क्ल्कि करें.
UPSC Assistant Commandant Syllabus Download : Click Here
UPSC Assistant Commandant Notification 2022 Download Here
सिलेबस में दिये गए टॉपिक अच्छी तरह कवर करें और उनका रिविज़न करते रहें. इसके साथ ही फिजिकल टेस्ट का भी पूरा ध्यान रखें. इसमें जितनी डिमांड की गई है उस हिसाब से दौड़ने और Shotput की तैयारी करते रहें. यदि आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो आप भी असिस्टेंट कमांडेंट बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
UPSC IES/ISS: Economics में है Interest तो IES/ISS की करें तैयारी
IAS कैसे बनें, UPSC Exam Pattern और योग्यता क्या है?
12th के बाद Arts Student के लिए ये हैं Best Arts Course