Fri. May 3rd, 2024

Shenaz Treasury Biography : मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत, गंभीर बीमारी से जूझ रही ‘इश्क-विश्क’ की हीरोइन

साल 2003 में शाहिद कपूर की एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘इश्क़ विश्क’ था. इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता अरोरा के साथ एक और एक्ट्रेस नजर आई थी. जिनका नाम शहनाज ट्रेजरीवाला (Shenaz Treasurywala) है.

शहनाज ट्रेजरीवाला ने बॉलीवुड में कुछ फिल्मे ही की है लेकिन अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के चलते वे आज भी लोगों को याद है. शहनाज आजकल फिल्मों में देखाई नहीं देती है. वे आजकल एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है.

शहनाज के करियर को देखकर लगता है कि उन्होने काफी कम समय में भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले शहनाज ने काफी संघर्ष किया था. उन्हें पहला ब्रेक भी बहुत संघर्ष के बाद मिला था.

शहनाज ट्रेजरीवाला जीवनी (Shenaz Treasurywala Biography in hindi) 

शहनाज ट्रेजरीवाला का जन्म 29 जून 1981 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. वे एक पारसी परिवार में जन्मी थी. इनके पिता मर्चेन्ट नेवी में मरीन इंजीनियर थे.

शहनाज ने अपनी स्कूलिंग बॉम्बे से ही की. इसके बाद मुंबई के ही सेंट ज़ेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. साल 2001 में वे Method Acting Course के लिए न्यूयॉर्क चली गई जहां Lee Strasberg Theatre and Film Institute से उन्होने इस कोर्स को किया.

शहनाज ट्रेजरीवाला करियर (Shehnaz Treasurywala Career) 

शहनाज जब अपने कॉलेज के फ़र्स्ट ईयर में पढ़ रही थी तब उन पर एक फोटोग्राफर की नजर पड़ी. उस फोटोग्राफर ने उन्हें एक सॉफ्ट ड्रिंक ‘गोल्ड स्पॉट’ के लिए साइन किया. इसके बाद शहनाज ने ‘Akai’ और ‘Philips’ जैसे ब्रांड के लिए मॉडलिंग की.

कुछ ब्रांड के साथ मॉडलिंग करने के बाद ही शहनाज को एमटीवी के साथ वीजे के तौर पर काम करने का मौका मिला. शहनाज को MTV Asia ने MTV Most Wanted प्रोग्राम में विडियो जॉकी के तौर पर हायर किया.

शहनाज ट्रेजरीवाला बॉलीवुड करियर (Shehnaz Treasurywala Bollywood Career) 

कुछ सालों तक मॉडलिंग करने के बाद शहनाज को एक तेलेगु फिल्म में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म का नाम Eduruleni Manishi था. इसमें लीड रोल में नागार्जुन थे. इस फिल्म में काम करने के बाद उन्हें पहली बॉलीवुड फिल्म मिली.

इस फिल्म के बाद उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म साल 2003 में इश्क़ विश्क आई. जिसमें वे शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आईं. इस फिल्म में काम करने के बाद उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर अधिकतर रोल मिले.

उनकी प्रमुख फिल्में हम तुम, उमर, आगे से राइट, रेडियो, लव का द एंड, देली बेली, मैं और मिस्टर राइट, द बिग सिक, मुन्ना माइकल, कालकांडी हैं.

शहनाज आजकल क्या कर रही हैं? (Shehnaz Vlogging Channel) 

शहनाज को ट्रेवलिंग का बहुत ज्यादा शौक है. वे दुनिया घूमती हैं और Vlog बनाती हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वे अपने Vlog को पोस्ट करती रहती है. उनके यूट्यूब चैनल पर आप उनके दुनिया घूमने के वीडियो देख सकते हैं.

शहनाज ट्रेजरीवाला को कौन सी बीमारी है? (Shehnaz Tresurywala Disease) 

शहनाज आजकल गंभीर हालातों से गुजर रही है. उन्हें एक गंभीर बीमारी है जिसमें इंसान लोगों का चेहरा भूल जाता है. इस बीमारी का नाम प्रोसोपेग्नोसिया है. इसमें इन्सानों का चेहरा याद नहीं रहता. वे सिर्फ आवाज के जरिये ही पता लगा सकते हैं कि कौन उनके सामने है.

अपनी बीमारी के बारे में शहनाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है. इन्स्टाग्राम पर उन्होने एक पोस्ट करते हुए इसके बारे में बताया था.

शहनाज ने भले ही कुछ समय के लिए ही बॉलीवुड में काम किया हो. लेकिन इश्क-विश्क के दौर की उनकी एक्टिंग को कोई भूल नहीं सकता. इस फिल्म में आते ही वे कई लड़कों की क्रश बन गई थी.

यह भी पढ़ें :

Tejasswi Prakash Biography : इंजीनियरिंग से एक्टिंग में आई थी टीवी की ‘नागिन’

Johnny Depp Biography :रियल लाइफ जैक स्पैरो हैं जॉनी डेप

Singer KK Biography : बॉलीवुड में आने से पहले 3500 जिंगल्स गा चुके थे केके, जादुई आवाज का हर कोई हुआ दीवाना

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *