Sat. May 4th, 2024
parody account

Twitter इन दिनों काफी चर्चा में है. जबसे Elon Musk ने Twitter की कमान संभाली है तबसे इसमें काफी सारे बदलाव किए गए हैं. जिनमें सबसे बड़ा बदलाव तो Blue Tick के लिए पैसा लेना है. 

Twitter के काफी सारे बदलाव आप इस एक लेख में देख पाएंगे. साथ ही Parody Accounts के बारे में भी जान पाएंगे जिन्हें डिलीट करने की बात ट्विटर के द्वारा की जा रही है. फिलहाल बड़ी मात्रा में Parody Accounts को सस्पेंड या डिलीट किया जा रहा है.  

Parody Accounts क्या है?

Twitter के द्वारा Parody Accounts को Delete करने की चर्चा इन दिनों काफी ज्यादा हो रही है. ट्विटर बहुत तेजी से पेरोडी अकाउंट के खिलाफ एक्शन ले रहा है. 

पेरोडी अकाउंट उन अकाउंट को कहा जाता है जिन्हें कोई व्यक्ति दुसरे पॉपुलर व्यक्ति के नाम पर चला रहा है. कई यूजर्स ने तो वेरीफिकेशन करवाकर ब्लू टिक भी ले रखा है. 

हाल ही में ऐसा ही एक मामला Elon musk के नाम के ट्विटर के अकाउंट का भी सामने आया था. जिसमें एक व्यक्ति Elon Musk के नाम से अकाउंट चला रहा था और हिन्दी और भोजपुरी में Tweet कर रहा था. इतना ही नहीं उसने इस अकाउंट को वेरीफाई भी करवा रखा था. यानी उसके अकाउंट पर Blue Tick भी था. 

इसी तरह के Twitter Account को पेरोडी अकाउंट कहा जाता है. इन्हें इसलिए सस्पेंड या डिलीट किया जा रहा है क्योंकि इनका उपयोग वो व्यक्ति नहीं कर रहा है जिसके नाम पर अकाउंट है. ऐसे में किसी पॉपुलर व्यक्ति के नाम पर अकाउंट बनाकर लोग उस अकाउंट का दुरुपयोग कर सकते हैं.  

Twitter पर Blue Tick की कीमत

Elon Musk के आने से ट्विटर में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वो इसके Blue Tick में हुआ है. अभी तक आपको Twitter पर फ्री में Blue Tick मिल जाता था लेकिन आगे से आपको इसके लिए पैसे चुकाने होंगे. 

Twitter के Blue Tick लेने के लिए आपको Twitter Blue Subscription लेना पड़ेगा.  अमेरिकी यूजर्स के लिए Twitter Blue की कीमत 7.99 डॉलर मासिक ते की गई है. भारत में इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. साथ ही ये भी नहीं बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति अगले महीने Twitter Blue Subscription नहीं लेता है तो क्या उसका ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा. 

Twitter से कमाई होगी शुरू

Elon Musk ने हाल ही में ये संकेत भी दिए हैं कि आप Twitter से कमाई भी कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर के हर कंटेन्ट को monetize किया जाएगा और कंपनी यूजर्स को पैसा कमाने का मौका देगी. ट्विटर आने वाले समय में यूट्यूब से भी अच्छा monetization ला सकता है जिसके चलते क्रियेटर्स को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है. 

ट्विटर पर मिलेंगे ये नए फीचर्स 

ट्विटर पर कुछ नए फीचर्स आने की घोषणा भी की गई है.  

– आने वाले समय में आप Full Length Video को अपलोड कर पाएंगे. 

– आप बड़े ट्वीट लिख पाएंगे जिसकी वजह से आपको किसी स्क्रीनशॉट को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

– सब्स्क्रिप्शन यूजर्स को Edit बटन भी जल्द ही मिलेगा.  

– Blue Subscription Users को कई सारे फायदे मिलेंगे. इसके अलावा अब कोई भी व्यक्ति Blue Tick ले पाएगा. इसके लिए आपका popular public figure होना जरूरी नहीं होगा. 

Twitter आने वाले समय में youtube से भी बड़ा monetization platform होने वाला है क्योंकि इस पर लोग Text, photo और Video तीनों चीजें शेयर कर सकते हैं. अगर क्रियेटर्स को इन तीनों पर ही पैसा मिलता है तो वो इसकी तरफ अपना रुख कर सकते हैं. दूसरी ओर ट्विटर को काफी ज्यादा यूजर्स सिर्फ monetization की वजह से मिल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

Twitter Super Follow: कमाई का मौका, ट्विटर लाया शानदार फीचर

Twitter Account कैसे बनाएं? क्या है ट्विटर अकाउंट बनाने का तरीका?

Youtube Handle Create कैसे करें, जानिए Youtube Handle के लिए जरूरी शर्तें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *