Tue. Oct 8th, 2024
Image Source: Pixabay.com

छोटे बच्चों से जुड़ी कोई भी बात क्यों न हो, मां के लिए वह बहुत ही बड़ी बात होती है. जब बात बेबी की स्किन केयर से जुड़ी हो तो इसे भला कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. आज के दौर में माॅम्स अपने बच्चे के लिए सबसे बेहतर बेबी प्राॅडक्ट पसंद करना चाहती हैं. इसके लिए कुछ बातों को अगर ध्यान में रखा जाए तो आप स्किन केयर से जुड़े मामलों में कभी कोई लापरवाही नहीं करेंगी.

रिएक्शन होने पर न करें प्रॉडक्ट यूज 

कई बार आॅइल से मसाज करने पर बच्चों को रेशेस आने लगते हैं. ऐसी स्थिति में उस आॅइल का यूज तुरंत बंद कर दें. साथ ही अपने डाॅक्टर से भी सलाह लें. क्यों कि कई बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है. ऐसे में डाॅक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब किए गए प्रोडक्ट ही चुनें.

इसके साथ ही आप घर पर दादी-नानी के बताए नुस्खों को भी अपना सकती हैं. क्योंकि सालों पुराने ये नुस्खे आज भी कारगर हैं. जैसे बच्चे की मसाज के लिए आॅलिव आॅइल का उपयोग करना बहुत फायदेमंद है. कई और भी नुस्खे हैं जो आपको घर में ही बेबी केयर में सहायक होंगे.

दूध से करें बच्चे की मसाज

अगर घरेलू उपचार की बात की जाए तो ऐसी कई चीजें हैं जो बच्चे की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं. उन्हीं में से एक है गाय का दूध. बच्चों की मसाज करने के लिए दूध एक बेहतर ऑप्शन है. दूध से मसाज करने पर बच्चे की स्किन कोमल और सुंदर हो जाती है.

क्लिनिकली टेस्टेड व प्रूव प्रोडक्ट चुनें 

मार्केट में ढेर सारी वैरायटी में प्रोडक्ट मौजूद हैं. ऐसे में स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट खरीदते वक्त सावधानी बरनी बहुत ही जरूरी है. सिर्फ क्लिनिकली टेस्टेड किए गए प्रोडक्ट्स पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता. इसलिए यह जरूरी है कि सेफ तरीके से प्रूव किए गए प्रोडक्ट ही चुनें.

बेबी प्रोडक्ट के इंग्रीडेंट्स की हो जानकारी

किसी भी बेबी केयर प्रोडक्ट को उसके ब्रांड और नाम पर खरीदना ठीक नहीं है. बल्कि आप अपने बच्चे के लिए उन प्रोडक्ट को चुने जिनके इंग्रीडेट्स उनकी पैकिंग पर लिखे नजर आएं. खासतौर पर बेबी आॅइल से लेकर पाउडर, क्रीम इन सभी में कौन से इंग्रीडेंट शामिल हैं, इसकी भी पूरी जानकारी होनी चाहिए.

खुशबू नहीं, सेफ्टी जरूरी

बच्चों के प्रोडक्ट अगर ज्यादा खुशबूदार हैं तो यह जरूरी नहीं कि वो उतने असरदार भी हों. क्योंकि कई बार सुगंध से बच्चों को एलर्जी भी हो सकती है. इसलिए लाइट फ्रेगरेंस वाले प्रोडक्ट का ही चयन करें. इसके अलावा फ्रेगरेंस को लेकर भी प्रमाणित किए गए प्रोडक्ट पसंद करें. इससे बच्चों को एलर्जी के कारण होने वाली खुजली और स्किन रैशेस से बचा सकते हैं.

(नोट :  यह लेख आपकी जागरूकतासतर्कता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. किसी भी बेबी केयर प्रोडक्ट को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.)

By मिथलेश साहू

युवा लेखिका और पत्रकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *