Sat. Apr 27th, 2024

प्रभास जीवनी : रियल लाइफ में भी बाहुबली है प्रभास, करोड़ों रुपये करते हैं दान

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में कई सारे बेहतरीन एक्टर हैं जो बॉलीवुड एक्टर्स को भी मात देते हैं और उन्हीं में से एक हैं साउथ सुपरस्टार प्रभास (Actor Prabhas). ये कई सारी तेलेगु और हिन्दी फिल्मे कर चुके हैं. इनकी बेस्ट फिल्म की बात की जाए तो हम सभी जानते हैं की इनके करियर की बेस्ट फिल्म बाहुबली है जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. अगर आप प्रभास के फैन हैं तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

साउथ एक्टर प्रभास की जीवनी (South Actor Prabhas Biography in Hindi)

फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली के नाम से फेमस प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 (Prabhas Birth Date) को हुआ था. इनका पूरा नाम Uppalapati Venkata Suryanaryana Prabhas Raju (Prabhas Real Name) है. फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें प्रभास कहा जाता है. प्रभास के पिता फिल्म प्रोड्यूसर U. Suryanarayana Raju (Prabhas Father Name) हैं तथा इनकी माँ Siva Kumari (Prabhas Mother Name) हैं. इनके परिवार में इनसे बड़े दो भाई-बहन है. भाई का नाम प्रबोध और बहन का नाम प्रगति है. प्रभास ने अपने स्कूल की पढ़ाई DNR School, Bhimavaram से की है और कॉलेज की पढ़ाई Sri Chaitanya College, Hyderabad से की है. प्रभास एक B.Tech ग्रेजुएट हैं.

साउथ एक्टर प्रभास का करियर (Actor Prabhas Career)

प्रभास ने अपने करियर की शुरुवात साल 2002 में फिल्म Eeswar (Prabhas first movie) के साथ की थी. यही फिल्म प्रभास की डेब्यु फिल्म थी. इसके बाद ये फिल्म Raghavendra में साल 2003 में नजर आए. इनके करियर के शुरुवाती दिनों में साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म Chatrapathi काफी सफल रही. ये फिल्म 54 स्क्रीन पर 100 दिनों तक चली थी. इसके बाद प्रभास ने कई सुपरहिट फिल्में दी.

साउथ एक्टर प्रभास की फिल्में (Actor Prabhas all movie list)

2002 : Eeswar
2003 : Raghavendra
2004 : Varsham, Adavi Ramudu
2005 : Chakram, Chatrapathi
2006 : Pounami
2007 : Yogi
2008 : Bujjigadu
2009 : Billa, Ek Niranjan
2010 : Darling
2011 : Mr. Perfect
2012 : Rebel, Denikaina Ready
2013 : Mirchi
2014: Action Jackson
2015 : Baahubali: The Beginning
2017 : Baahubali 2 : The Conclusion
2019 : Saaho

साउथ एक्टर प्रभास की बेस्ट फिल्में (Actor Prabhas Best Movies)

प्रभास की बेस्ट फिल्मों की बात करें तो उनके करियर की सबसे बेस्ट मूवी बाहुबली रही है. इस फिल्म ने प्रभास को रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म ने सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कमाई नहीं की बल्कि पूरे भारत और दुनिया के कई देशों में कमाई की. इस फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों के भीतर ही 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इस तरह ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई थी. इस फिल्म की सफलता के बाद प्रभास को बॉलीवुड से काफी ऑफर मिलना शुरू हो गए थे और उन्होने बॉलीवुड की भी कुछ फिल्में साइन की थी.

फिल्म बाहुबली के अलावा प्रभास की बेस्ट फिल्मों में साहों, रिबेल, मिस्टर परफेक्ट, मुन्ना, छत्रपती शामिल हैं. प्रभास ने भले ही अपने करियर में ज्यादा फिल्में न की हो लेकिन उन्होने जितनी भी फिल्में की है उनके दम पर उन्होने अपनी अलग पहचान बनाई है. अपनी कुछ ही फिल्मों के कारण आज वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं.

साउथ एक्टर प्रभास की पत्नी कौन है? (Who is Actor Prabhas Wife?)

कई लोग ये जानना चाहते है कि प्रभास की पत्नी कौन हैं? कई लोगों को ऐसा लगता है कि अनुष्का शेट्टी जो उनके साथ फिल्म बाहुबली में नजर आईं थी वो उनकी पत्नी हैं. तो ऐसा कुछ नहीं है. प्रभास और अनुष्का की अभी तक शादी नहीं हुई है और न ही दोनों ने अभी तक शादी करने की पुष्टि की है. प्रभास का नाम अन्य किसी एक्ट्रेस के साथ अभी तक नहीं जोड़ा गया है और न ही उनकी डेटिंग को लेकर कोई खबरे आती हैं.

एक्टर प्रभास के सामाजिक कार्य (Actor Prabhas Social Work)

एक्टर प्रभास कई सारे सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं लेकिन वे इन्हें दिखाने में विश्वास नहीं रखते हैं. प्रभास समय-समय पर लोगों की मदद करते हैं और काफी सारा पैसा दान भी करते हैं.

– कोरोना महामारी के दौर में प्रभास ने 4 करोड़ रुपये दान किए थे जिससे कोरोना में लोगों की मदद की जा सके.

– साल 2020 में हैदराबाद ने भारी बारिश का सामना किया था. वहाँ बाढ़ आने पर प्रभास ने मदद के लिए 1.5 करोड़ रुपये दान किए थे.

– इन सभी के अलावा प्रभास भारत को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्यरत हैं. वे युवाओं को संदेश देते हैं कि उन्हें अपने शहर और अपने देश को स्वच्छ बनाना है.

– प्रभास को सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए South Asian Celebrity की लिस्ट में सातवाँ स्थान मिला था.

यह भी पढ़ें :

एक्टर विक्रम जीवनी : 80+ फिल्में कर चुके हैं विक्रम, पिता की असफलता ने बनाया सुपरस्टार

सूर्या की जीवनी : कपड़ों की फैक्ट्री से शुरू किया था करियर, अब बन गए हैं सूर्या सिंघम

जूनियर एनटीआर जीवनी : दमदार एक्टर हैं जूनियर एनटीआर, 10 साल छोटी लड़की से की थी शादी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *