Mon. Apr 29th, 2024

LPG Connection transfer : शहर बदलने पर कैसे करें एलपीजी कनेक्शन ट्रांसफर ?

काम के सिलसिले में कई बार शहर बदलना पड़ जाता है. ऐसे में हमारे दस्तावेज़ से लेकर कई चीजों में बदलाव करवाना पड़ता है. इसके साथ ही जरूरत पड़ती है एलपीजी कनेक्शन को ट्रांसफर (LPG connection transfer) करने की. कई लोगों को एलपीजी कनेक्शन ट्रांसफर (LPG connection transfer) करना दिक्कत भरा काम लगता है लेकिन ये काफी आसान काम है. आप चाहे तो कम समय में अपने एलपीजी कनेक्शन को ट्रांसफर कर सकते हैं.

एलपीजी कनेक्शन कैसे ट्रांसफर करवाएं? (How to transfer LPG connection?)

शहर बदलने पर गैस कनेक्शन ट्रांसफर (LPG connection transfer) करने के लिए आपको अपनी पुरानी एजेंसी पर जाकर सब्स्क्रिप्शन वाउचर, डोमेस्टिक गैस कंज़्यूमर कार्ड, ट्रांसफर सब्स्क्रिप्शन वाउचर सिलेन्डर और रेग्युलेटर को जमा करना होता है. इसके बाद आपको टर्मिनल वाउचर बनाकर देगा. इसके बाद जब आप दूसरे शहर पहुचेंगे तो आपको नजदीकी एजेंसी से संपर्क करना होता है.

यहां पर आपको अपना टर्मिनल वाउचर और नए घर का पता जमा करना होता है. इसके बाद आपको नई गैस एजेंसी रेग्युलेटर और गैस सिलेन्डर प्रदान करती है. गैस कनेक्शन ट्रांसफर करते वक़्त आप ध्यान रखें की उपकरण जमा होने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पुरानी गैस एजेंसी आपकी सिक्योरिटी मनी को वापस कर देती है. इसके बाद आपको नई एजेंसी पर फिर से सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है.

गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए दस्तावेज़ (LPG connection transfer document)

गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ देने होते हैं. गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना पड़ता है. इसके अलावा आपको टेलीफोन बिल, बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, तथा सेल्फ डिक्लेरेशन देना पड़ता है.

एक ही शहर में गैस एजेंसी ट्रांसफर कैसे करवाएं? (LPG connection transfer in same city)

कई बार एक ही शहर में आप अलग-अलग जगह पर रहने चले जाते हैं. ऐसे में आप चाहते हैं की आपका गैस कनेक्शन आपके नजदीकी गैस एजेंसी पर हो तो इसके लिए आपको अपने वितरक से संपर्क करना होता है. यहाँ पर आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है. इसके अलावा आपको अपने नए पते से संबन्धित प्रमाण-पत्र देना पड़ता है.

इसके अलावा आपको एजेंसी पर जाकर अपना सब्स्क्रिप्शन वाउचर जमा करना होता है. यहां से आपको टर्मिनल वाउचर मिलता है. इसमें आपको अपना नया पता दर्ज करना होता है. इस वाउचर को पूरी तरह भरकर पुराना वितरक स्टैम्प लगाकर इसे सौंप देगा. टर्मिनल वाउचर यहाँ से नई गैस एजेंसी पहुंचता है और चार-पांच दिनों के अंदर पता बदल जाता है. ग्राहक को नई एजेंसी से नए कंज़्यूमर नंबर के साथ डोमेस्टिक गैस कार्ड मिल जाता है.

ऑनलाइन एलपीजी गैस कनेक्शन कैसे ट्रांसफर करें? (Online LPG connection transfer?)

– ऑनलाइन एलपीजी कनेक्शन ट्रांसफर के लिए आपको सबसे पहले अपने गैस कनेक्शन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ पर आपको Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके आपको अपने गैस दस्तावेज़ के आधार पर एक नई यूजर आईडी बनानी होगी.

– इसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालनी होती है जो आपके गैस एजेंसी पर रजिस्टर्ड हो. इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको अगले फॉर्म में भरना है. इसके बाद इसमें आपको अपना पासवर्ड बनाना है और Submit करना है.

– इसके बाद आपका अकाउंट बन जाता है और आप इसे अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिये फिर से लॉगिन कर सकते हैं. इसमें आपकी सारी की सारी डीटेल अपने आप आ जाएगी.

– इसके बाद गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करने के लिए आपको Service Request नाम के ऑप्शन में जाना है. इसमें आपको New Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसमें आपको Opt for Portability ऑप्शन दिखाई देगा उसे सिलेक्ट करें.

– अब आपको अपनी गैस एजेंसी की डीटेल नजर आएगी. साथ ही उन गैस एजेंसी की डीटेल भी नजर आएंगी जो आपके आस-पास मौजूद हैं. अगर आप किसी दूसरी एजेंसी में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको सिलेक्ट पर क्लिक उस एजेंसी के आगे Select लिखा है उस पर क्लिक करना है.

– इसके बाद एक और छोटा सा फॉर्म खुलता है जिसमें आपको कैप्चा कोड, ओटीपी और एजेंसी बदलने का कारण बताना होता है. इसके बाद फॉर्म को सबमिट करें.

– फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक 6 डिजिट का ओटीपी आएगा इसे संभालकर रखें.

– अब आपने जिस एजेंसी को चुना है वहां जाएं. अपने ट्रांसफर के बारे में बताएं. वो आपसे 6 डिजिट का कोड मांगेगा उसे वो कोड दें और आपका काम हो जाएगा.

इन तरीकों से आप अपना एलपीजी गैस कनेक्शन ट्रांसफर कर सकते हैं. ऑनलाइन या ऑफलाइन जैसा भी आप करना चाहते हैं आपकी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

PMUY free gas connection : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी, मुफ्त गैस कनेक्शन कैसे लें?

गैस कनेक्शन बीमा: LPG सिलेंडर दुर्घटना का बीमा कैसे मिलता है?

LPG Gas Subsidy : गैस सब्सिडी कैसे चेक करेंं, ऑनलाइन गैस सब्सिडी कैसे देखते हैंं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *