Tue. May 7th, 2024

5 February 2022 Rashifal : 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़िये दैनिक राशिफल

5 february rashifal in hindi

आज बसंत पंचमी का दिन है और ये दिन कई लोगों के जीवन में बहार लेकर आया है. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है वहीं सिंह राशि के जातकों के जीवन में एक दम से खर्चे बढ़ सकते हैं जो उनके लिए तनाव का कारण बन सकते हैं. आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने है जानते हैं 5 फरवरी 2022 के दैनिक राशिफल में. 

मेष दैनिक राशिफल (Mesh Daily Rashifal)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आपको कोई ऐसा काम मिल सकता है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद हो. इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ हो सकता है. जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. विवाह के लिए अच्छे अवसर आ सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ में गिरावट आ सकती है.

वृषभ दैनिक राशिफल (Vrishabha Daily Rashifal)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक रूप से अच्छा साबित हो सकता है. अपनी जरूरतों के लिए आप कुछ चीजों की ख़रीदारी कर सकते हैं. कहीं फंसा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. संतानपक्ष से आपको अच्छा समाचार सुनने मिल सकता है. साझेदारी व्यावसाय के लिए आज का दिन अच्छा है.

मिथुन दैनिक राशिफल (Mithun Daily Rashifal) 

मिथुन राशि के जातकों को अपने स्वभाव में थोड़ी नम्रता लाने की जरूरत है. इनका क्रोध इनके काम बिगाड़ सकता है. विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं जिसके कारण आपको क्रोध नहीं करना है. परिवार में किसी मांगलिक कार्य पर चर्चा  हो सकती है. शाम के समय परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं.

कर्क दैनिक राशिफल (Kark Daily Rashifal)

आज आप जिस काम में हाथ डालेंगे वो सफल हो जाएगा. धन निवेश भी आप दिल खोलकर कर सकते हैं. यदि आप एफ़डी में पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज कर सकते हैं. विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

सिंह दैनिक राशिफल (Singh Daily Rashifal)

आज के दिन कुछ खर्चे अचानक से आ सकते हैं. जिसके चलते आप तनाव में रह सकते हैं. भाई-बहन से चल रहा विवाद आज खत्म हो सकता है. पिताजी के स्वास्थ की चिंता सता सकती है. परिवार के साथ किसी पुरानी बात पर विचार कर सकते हैं. 

कन्या दैनिक राशिफल (Kanya Daily Rashifal)

राजनीति से जुड़े लोगों को आज बेहतर अवसर मिल सकता है. वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतें. बिजनेस में किसी नई योजना को लागू करने से पहले पिताजी से सलाह जरूर लें. जो जातक किसी बीमारी से ग्रस्त थे आज उनके ठीक होने के आसार हैं. विद्यार्थी अपने किसी सहपाठी से पढ़ाई में मदद ले सकते हैं. 

तुला दैनिक राशिफल (Tula Daily Rashifal)

आज का दिन आपके लिए परेशानी वाला हो सकता है. आज परिवार में कोई कलह हो सकती है. इससे दिनभर परेशानी बनी रहेगी. नौकरी कर रहे जातकों को ध्यान से काम करने की जरूरत है. आपके घर के बड़े यदि आपसे किसी काम को न करने के लिए कहे तो आप उनकी बात जरूर मान ले. छात्र आज किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Vrishchik Daily Rashifal)

आज आपको व्यापार के लिए छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.  लंबे समय के बाद आपको किसी रिश्तेदार की मदद मिल सकती है. दान-पुण्य करें मानसिक शांति मिलेगी. संतान के विवाह होने के योग हैं. 

धनु दैनिक राशिफल (Dhanu Daily Rashifal)

आज का पूरा दिन आप व्यस्त रहने वाले हैं. दिन का कुछ हिस्सा आप संतान के कारण व्यस्त रह सकते हैं. वहीं संपत्ति के विवाद के कारण भी आज आप व्यस्त रह सकते हैं. इसमें आपको जीत मिल सकती है. विवाह योग्य व्यक्ति के लिए बेहतर रिश्ते आ सकते हैं. व्यापार में लाभ मिलने के आसार हैं. 

मकर दैनिक राशिफल (Makar Daily Rashifal)

आज व्यापार में अचानक से कोई अनुबंध होने से आपको फायदा होगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में किसी की शिक्षा से संबंधहीत फैसला लेना पड़ सकता है. आपके रुके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं. परिवार के लिए आज समय निकाल पाएंगे. शाम के समय ससुराल वालों से मिल सकते हैं. 

कुम्भ दैनिक राशिफल (Kumbh Daily Rashifal)

आज का दिन मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है. आपने पहले कहीं धन निवेश किया है तो उसका लाभ आज मिल सकता है. छोटे व्यापारियों को जोखिम उठाने से बचना चाहिए. आज आपको भाइयों का भरपूर सहयोग मिलेगा. परिवार में यदि किसी का खराब व्यवहार है तो आज सुधार देखने को मिल सकता है. 

मीन दैनिक राशिफल (Meen Dainik Rashifal)

आज आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय के लिए टल सकता है. बिजनेस में आज असमंजस की स्थिति बनी रहेगी इसलिए बड़े फैसले दूसरे दिन पर टाल दें. विद्यार्थियों के लिए आज बेहतर दिन रहने वाला है. नौकरी से जुड़े जातकों को ध्यान से काम करने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें :

Brihaspati Vrat Katha : गुरुवार व्रत कथा एवं बृहस्पति देव की आरती

ज्योतिष में गुरु ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में गुरु का फल

Ravivar Vrat Katha: सूर्यदेव करेंगे धन-धन्य से पूर्ण, रविवार को सुनें सूर्यदेव व्रत कथा

 

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *