Sun. May 5th, 2024

Winter Olympics 2022: क्या होता है विंटर ओलिंपिक्स, जिसमें भारत का सिर्फ एक एथलीट भाग ले रहा है?

भारत के पड़ोसी देश चीन में इस वर्ष विंटर ओलिंपिक्स (Winter Olympics 2022) होने वाले हैं. लेकिन भारत के इसमें ज्यादा एथलीट नहीं है. भारत से सिर्फ एक एथलीट को विंटर ओलिंपिक्स के लिए भेजा जा रहा है. जिनका नाम आरिफ़ खान है. आरिफ़ खान कश्मीर से हैं और स्कीइंग करते हैं. विंटर ओलिंपिक्स में वैसे तो भारत के एथलीट ज्यादा हिस्सा नहीं लेते लेकिन इसके पीछे भी एक खास वजह छुपी है. लेकिन इससे  पहले हम विंटर ओलिंपिक्स क्या होता है? इस बारे में जानते हैं.

विंटर ओलिम्पिक क्या होता है? (What is Winter Olympics?) 

इंटरनेशनल ओलिम्पिक कमेटी (IOC) के द्वारा दो ओलिम्पिक आयोजित किए जाते हैं. एक होता है समर ओलिम्पिक जिसमें भारत के नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में गोल्ड मैडल जीता था. ये गर्मियों में आयोजित किए जाते हैं और इनमें कोई खेल ऐसा नहीं होता जिसे खेलने के लिए बर्फ की जरूरत हो. इसमें भारत के काफी सारे एथलीट हिस्सा लेते है. ये चार साल में एक बार होता है. पिछली बार साल 2021 में टोक्यो में आयोजित हुआ था जो Olympics 2020 था. अब अगला Olympics साल 2024 पेरिस में आयोजित किया जाएगा.

इन्टरनेशनल ओलिम्पिक कमेटी के द्वारा ही विंटर ओलिंपिक्स को आयोजित किया जाता है. इसमें ऐसे खेल खेले जाते हैं जिनके लिए बर्फ की आवश्यकता होती है. मतलब बर्फ पर खेला जाने वाला ओलिंपिक्स विंटर ओलिंपिक्स कहलाता है. इसमें वही गेम खेले जाते हैं जिन्हें बर्फ पर खेला जाता है. इनका आयोजन भी उन्हीं देशों मेन किया जाता है जहां ठंडा मौसम होता है और खूब बर्फ गिरती है. इस वर्ष इसका आयोजन चीन के बीजिंग शहर में किया जा रहा है. 

विंटर ओलिम्पिक का इतिहास (History of Winter Olympics) 

विंटर ओलिंपिक्स का आरंभ 1924 से माना जाता है. उस समय इसी तरह के खेल 1909 से 1926 तक स्वीडन में ‘नोर्डिक गेम्स’ के नाम से खेले जाते थे. इसके पीछे जनरल विक्टर गुस्ताव बाल्क का हाथ था. 1908 तक इन खेलों की कोई खास पहचान नहीं थी लेकिन उस समय आयोजित हुए समर ओलिंपिक्स ने इनकी स्थिति को बदला. आईओसी द्वारा विंटर ओलिंपिक्स को ओलिंपिक्स में शामिल किया गया. साल 1924 में फ्रांस में पहला विंटर ओलिम्पिक आयोजित किया गया. तब से लेकर अब तक विंटर ओलिंपिक्स चलता आ रहा है.

विंटर ओलिंपिक्स में कौन से गेम्स खेले जाते हैं? (Sport list of Winter Olympics) 

विंटर ओलिंपिक्स 2022 में 15 खेलों को शामिल किया गया है. जिन्हें बर्फ पर खेला जाएगा. चीन इसके लिए ज़ोरों-शोरों से तैयारी कर रहा है.

1) Alpine Skiing 2) Biathlon 3) Bobsleigh 4) Cross Country Skiing 5) Curling 6) Figure Skating 7) Freestyle Skiing 8) Ice Hockey 9) Luge 10) Nordic Combined 11) Short Track Speed Skating 12) Skeleton 13) Ski Jumping 14) Snowboard 15) Speed Skating

Winter Olympics में किन देशों का है दबदबा? (Top 10 Country in Winter Olympics) 

Winter Olympics में सबसे ज्यादा गोल्ड मैडल जीतने वाले वे देश हैं जहां खूब बर्फ गिरती है. इनमें सबसे ज्यादा गोल्ड मैडल जीतने वाले टॉप 10 देश हैं.

1) Norvey (118 Gold Medal)

2) USA (96 Gold Medal)

3) Germany (78 Gold Medal)

4) Soviet Union (78 Gold Medal)

5) Canada (62 Gold Medal)

6) Austria (59 Gold Medal)

7) Sweden (50 Gold Medal)

8) Switzerland (50 Gold Medal)

9) Russia (45 Gold Medal)

10) Finland (42 Gold Medal)

विंटर ओलिंपिक्स में भारत की स्थिति (Indian Athlete in Winter Olympics) 

Winter Olympics में भारत की स्थिति बहुत ज्यादा कमजोर है. इसमें भारत के ज्यादा एथलीट भाग भी नहीं लेते. क्योंकि भारत में बर्फ पर खेले जाने वाले खेल ज्यादा पॉपुलर नहीं है. फिर भी भारत के कुछ एथलीट हैं जो Winter Olympics में गए हैं. 

शैलजा कुमार : इनहोने साल 1988 के Winter Olympics की Alpine Skiing प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था 

नेहा आहूजा : साल 2006 के Winter Olympics की Alpine Skiing प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. 

नदीम इकबाल : साल 2014 के Winter Olympics में Cross Country Skiing प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

आँचल ठाकुर : साल 2012 के Winter Olympics में Alpine Skiing प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

हिमांशु ठाकुर : साल 2014 के Winter Olympics में Alpine Skiing प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

जगदीश सिंह : साल 2018 के Winter Olympics में Freestyle cross country skiing में हिस्सा लिया था.

शिव केशवन : ये 6 बार Winter Olympics में हिस्सा ले चुके हैं. इनका खेल Luge है. जिसमें ये कई रिकॉर्ड बना चुके हैं पर ओलिंपिक्स में सफलता नहीं मिली है.

आरिफ़ इकबाल : साल 2022 में हो रहे बीजिंग ओलिंपिक्स में Alpine Skier के तौर पर आरिफ़ इकबाल एकमात्र एथलीट भारत से हिस्सा ले रहे हैं. 

भारत में Winter Sports इतने ज्यादा popular नहीं है फिर भी ये खिलाड़ी मेहनत करके Olympics तक पहुँचते हैं और भारत को Represent करते हैं. Winter Olympics में भले ही भारत के खिलाड़ी मौजूद न हो लेकिन भारत की मौजूदगी ही इसमें काफी है.

यह भी पढ़ें :

Paralympics 2020 क्या है, भारत ने Paralympics में कितने मेडल्स जीते हैं?

The Undertaker की कहानी : क्या मरकर जिंदा होते थे अंडरटेकर?

karate कैसे सीखते हैं, कराटे के नियम?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *