Fri. Mar 29th, 2024
johnny depp biography in hindi

Johnny Depp Biography in Hindi जॉनी डेप एक ऐसे अभिनेता जो बचपन से ही कई युवाओं के पसंदीदा अभिनेता रहे हैं. ‘पाइरेट्स ऑफ थे केरेबियन’ सीरीज में जैक स्पैरो का किरदार कोई कैसे भूल सकता है. स्पैरो हर स्थिति में अपने आप को खुश रखता था चाहे वो नशे मे हो, दुख मे हो या मुसीबत में. अपनी रियल ज़िंदगी में भी कैप्टन जैक स्पैरो यानि जॉनी डेप कुछ ऐसे ही है.

जॉनी डेप हाल ही में अपनी एक्स वाइफ के खिलाफ चल रहे केस को लेकर काफी सुर्खियों में रहे है. इस केस ने कई ट्विस्ट एंड टर्न लिए. कई बार तो ऐसा लगा जैसे जॉनी डेप ही दोषी है लेकिन आखिर में जीत जॉनी डेप की हुई.

जॉनी डेप कौन है? (Who is Johnny Depp?)

जॉनी डेप एक अमेरिकन अभिनेता और संगीतकार है. (Johnny Depp Biography in Hindi) जॉनी डेप को अपने अलग और सनकी किरदारों के लिए जाना जाता है. अमेरिका, भारत और दुनिया के कई देशों में लोग इनके फैन है.

johnny depp 1

जॉनी डेप का जन्म 9 जून 1963 को केंटकी के ओवेंसबोरो में हुआ था. इनन्की माँ वेटर का काम करती थी और पिता सिविल इंजीनियर थे. जॉनी का एक भाई है और दो बहने हैं.

तनाव में बीता बचपन (Johnny Depp Life Story) 

साल 1970 में जॉनी डेप का परिवार फ्लॉरिडा के मिरामार में बस गया. इसके बाद 1978 में इनके माता-पिता का तलाक हो गया. बचपन में पारिवारिक समस्याओं के कारण जॉनी को तनाव होता था जिसकी वजह से वो खुद को नुकसान पहुंचाते थे. उनके शरीर पर खुद की बनाई चोटों के करीब सात से आठ निशान है. 1993 में एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया कि मेरा शरीर का हर निशान एक कहानी कहता है.

Johnny depp childhood photo

म्यूजिक में कैसे आए जॉनी डेप? (Johnny Depp Music Career)

जॉनी डेप एक बेहतरीन अभिनेता तो हैं ही साथ ही वे एक बढ़िया संगीतकार भी है. असल में वे अभिनेता बनने से पहले संगीत में ही अपना करियर बना रहे थे. 12 साल की उम्र में जॉनी की माँ ने जॉनी को एक गिटार गिफ्ट किया था. इसके बाद से जॉनी ने कई गैरेज बैंड के साथ गिटार बजाना शुरू किया था.

जब माता-पिता का तलाक हुआ तो वो रॉक संगीतकार बनना चाहते थे और उन्होने इसके लिए स्कूल तक छोड़ दिया था. इसके बाद जॉनी डेप ने कई बैंड जॉइन किए और उन्हें संगीत दिया.

johnny depp young photo

जॉनी डेप का टीवी करियर (Johnny Depp TV Career)

जॉनी डेप टीवी सीरीज में भी काम कर चुके हैं लेकिन इससे पहले वे फिल्मों में काम कर चुके थे. असल में साल 1987 में फॉक्स टीवी की सीरीज 21 Jump Street में जॉनी ने मुख्य किरदार निभाया था. 1980 के दशक में जॉनी डेप के द्वारा निभाए किरदार युवाओं के लिए आदर्श बन गए थे. जॉनी डेप के कुछ प्रमुख टीवी सीरियल लेडी ब्लू, स्लो बर्न, 21 जंप स्ट्रीट, होटल, दी विकार ऑफ डिबले, दी फास्ट शो हैं.

johnny depp first movie

जॉनी डेप फिल्म करियर (Johnny Depp Hollywood Career)

जॉनी डेप को सबसे पहले फिल्मों में काम साल 1984 में मिला. साल 1984 में आई फिल्म A Nightmare on Elm Street में मुख्य किरदार मिला. जॉनी डेप ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली सफलता साल 2003 में आई फिल्म ‘समुंदर के लुटेरे : द कार्स ऑफ द ब्लैक पर्ल’ से मिली. इस फिल्म में डेप ने जैक स्पैरो का किरदार निभाया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

johnny depp pirates of the cerebbean

ये फिल्म पूरी एक सीरीज है और अभी तक इस सीरीज के 5 भाग आ चुके हैं. पांचों फिल्मों में जैक स्पैरो का किरदार जॉनी डेप ने ही निभाया है. लेकिन आगामी फिल्म के लिए जॉनी डेप ने जैक स्पैरो का किरदार निभाने से मना कर दिया है.

जॉनी डेप की फिल्में (Johnny Depp Movie List) 

जॉनी डेप अभी तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वे एक बड़ा नाम है. दुनियाभर में उनके प्रशंसक है और कई आलोचक भी हैं जो उनके एक्टिंग के तरीके को अच्छा नहीं मानते हैं. बावजूद इसके लोग उन्हें पसंद करते हैं. उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

A Nightmare on Elm Street (1984)
Private Resort (1985)
Platoon (1986)
Cry Baby (1990)
Edward Scissorhands (1990)
Freddy’s Dead : The final Nightmare (1991)
Arizona Dream (1993)
Benny and Joon (1993)
What’s’ Eating Gilbert Grape (1993)
Ed Wood (1994)
Don Juan DeMarco (1995)
Dead Man (1995)
Nick of Time (1995)
Cannes Man (1996)
The Brave (1997)
Donnie Brasco (1997)
LA Without a Map (1997)
Fear and Loathing in Las Vegas (1998)
The Ninth Gate (1999)
The Astronaut’s Wife (1999)
Sleepy Hollow (1999)
Before Night Falls (2000)
The man who cried (2000)
Blow (2001)
From Hell (2001)
Pirates of the Caribbean : The Curse of the Black Pearl (2003)
Once upon a time in Mexico (2003)
Secret Window (2004)
Happily Ever After (2004)
The Libertine (2004)
Finding Neverland (2004)
Charlie and the Chocolate Factory (2005)
Corpse Bride (2005)
Pirates of the Caribbean : Dead Man’s Chest (2006)
Pirates of the Caribbean : At world’s End (2007)
Sweeny Todd : The Demon Barber of Fleet Street (2007)
The Imaginarium of Doctor Parnassus (2009)
Public Enemies (2009)
Alice in Wonderland (2010)
The Tourist (2010)
Rango (2011)
Pirates of the Caribbean : On stranger tides (2011)
The Rum Diary (2011)
Jack and Jill (2011)
Hugo (2011)
21 Jump Street (2012)
The Lone Ranger (2013)
Lucky Them (2013)
Transcendence (2014)
Tusk (2014)
Into the Woods (2014)
Mortdecai (2015)
Black Mass (2015)
Alice through the looking glass (2016)
Pirates of the Caribbean : Dead Men Tell No Tales (2017)
Minamata (2020)

जॉनी डेप की पत्नी कौन है? (Who is Johnny Depp Wife?) 

जॉनी डेप के निजी जीवन की बात करें तो वो हमेशा से ही विवादों में रहा है. जॉनी डेप ने सबसे पहले 1983 में लोरी एनी एलिसन से शादी की थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया था.

इसके बाद The Ninth Gate फिल्म पर काम करते समय उनकी मुलाक़ात फ्रांस की अभिनेत्री वेनेसा पारादीस से हुई थी. इनसे इनके संबंध रहे और दो बच्चे भी हैं.

Johnny Depp and Amber heard
Johnny Depp and Amber heard

इसके बाद साल 2015 में जॉनी डेप ने एक्ट्रेस एम्बर हर्ड से शादी की. शादी के बाद से ही इनका जीवन उथल-पुथल भरा रहा और अगले ही साल इन दोनों का तलाक हो गया.

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड विवाद क्या है? (Johnny Depp Amber Heard Controversy) 

जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच काफी दिनों से कोर्ट में केस चल रहा था. जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस किया था. ये सब तब हुआ जब एंबर हर्ड ने एक वाशिंगटन पोस्ट को दिये इंटरव्यू में जॉनी डेप के खिलाफ आपत्तिजनक बाते बताई और उन्हें प्रकाशित किया गया.

कोर्ट की सुनवाई में एंबर ने कहा कि जॉनी उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. जॉनी ने उनके साथ काफी गलत बर्ताव किया था. एंबर ने खुद को शारीरिक और मानसिक शिकार की सरवाइवर बताया.

Johnny depp and Amber heard Court Case
Johnny depp and Amber heard Court Case

इन दोनों का केस कोर्ट में चला और कई खुलासे हुए. शुरू में एंबर हर्ड जॉनी डेप पर भारी पड़ती हुई नजर आई और जॉनी ये सब देखते रहे. लेकिन जब जॉनी ने अपने पासे खोले तो सच सामने आया और पाया गया कि एंबर हर्ड मानहानि के मामले में दोषी है. एंबर हर्ड को 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर दंडात्मक हर्जाने के भुगतान का आदेश दिया है. जूरी ने कुछ मामलों में जॉनी डेप को भी भी दोषी करार दिया है जिसके लिए कोर्ट ने दो मिलियन मुआवजे के भुगतान का आदेश जारी किया है.

जॉनी डेप की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. अपने किरदार जैक स्पैरो की तरह वे हर मुसीबत से जीतते आए हैं. हर मुसीबत का वे डटकर और मुस्कुराकर सामना करते हैं. जब वे कोर्ट में केस जीते तो जैक स्पैरो की तरह बाहर आकर अपने फैंस का अभिवादन किया.

यह भी पढ़ें :

5 हजार करोड़ से ज्यादा दौलत है मिस्टर बीन के पास, लंदन के आलीशान महल में रहते हैं और 100 करोड़ की कार में चलते हैं

कहानी जेम्स बॉण्ड की? कैसे फिल्मों में आया बॉण्ड का किरदार

Ali Fazal Biography : मिर्जापुर के ‘गुड्डू भैया’ ने हॉलीवुड से शुरू किया था एक्टिंग का सफर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *