महंगी कार खरीदने का सपना हम सभी का होता है लेकिन हम में से कई लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते. जब भी सड़क से कोई महंगी कार जाती है तो हमारी नजारे अपने आप उस पर पड़ जाती है. वैसे इन महंगी कारों की कंपनी में एक जानी-मानी कंपनी है Audi. इस कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना नया मॉडल Audi Q8 लॉंच किया है.
Audi Q8 Review
Audi एक जानी मानी कार कंपनी है जो जर्मनी की है. इसे महंगी कार बनाने के लिए जाना जाता है. Audi ने हाल ही में भारत में Audi Q8 को लॉंच किया है. इसकी खास बात ये है की इसे भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा. भारत में Audi Q8 के सिर्फ 200 यूनिट दी गई है.
Audi Q8 इंजन
ऑडी क्यू8 एक तरह की एसयूवी कार है. इसमें BS6 इंजन दिया गया है. ये 3 लीटर TSFI इंजन है जो 340 हॉर्स पावर वाला है. ये 500 Nm पीक टोर्क जनरेट करता है और 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 6 सेकंड का समय लेता है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है. इस कार के ट्रांसमिशन की बात करें तो इसका इंजन काफी फास्ट और स्मूद शिफ्टिंग 8 स्पीड ट्रिपटॉनिक ट्रांसमिशन से लैस है.
Audi Q8 ग्राउंड क्लियरेंस
ऑडी ने क्यू8 में 20 और 21 इंच के अलॉय दिये गए हैं. इसका ग्राउंड क्लेयरेंस 254 एमएम है. इसके ग्राउंड क्लेयरेंस की वजह से आप इसे बिना सड़क वाली जगह पर भी अच्छी तरह चला सकते हैं. इसके ग्राउंड क्लियरेंस को 90 एमएम तक घटाया और बढ़ाया जा सकता है.
Audi Q8 feature
ऑडी क्यू8 में 10.1 इंच का नेविगेशन कंट्रोल और इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें 12.3 इंच का हाई रेसोल्यूशन डिस्प्ले भी दिया गया है.
इस कर में एचडी मेट्रिक्स एलईडी तकनीक वाले हैडलेंप्स के साथ 3डी सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिये हैं जो इसका लुक शानदार बनाते हैं.
आप चाहे तो इस ऑडी कार में कस्टमाइजेशन भी कर सकते हैं. ग्राहक अपनी एसयूवी के लिए 54 एकस्टीरियर कलर, 11 इंटीरियर ट्रिम और 9 वूडन इनलेस चुन सकते हैं.
ऑडी क्यू8 में नेचुरल लैंगवेज़ वॉइस कंट्रोल भी दिया गया है जिससे ड्राईवर आसानी से एसयूवी से कनैक्ट हो सकता है.
Audi Q8 सेफ़्टी फीचर
Audi Q8 में सेफ़्टी की बात करें तो इसमें 8 एयरबैग, ऑडी पार्किंग असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबलाइज़ेशन प्रोग्राम, माइ ऑडी कनैक्ट के तहत फ़र्स्ट इन लग्जरी कार सेगमेंट फीचर्स, वन एप्लिकेशन अल्ल थिंग्स ऑडी और प्री सेंस बेसिक जैसे फीचर हैं.
Audi Q8 का साइज़ और कीमत
ऑडी क्यू8 की लंबाई 4.99 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर, ऊंचाई 1.71 मीटर व्हीलबेस 2 मीटर और लगेज कम्पार्टमेंट 1775 लीटर का है. ऑडी क्यू8 की कीमत 1.33 करोड़ रुपये हैं.
यह भी पढ़ें :
Realme Buds Air Review : कम बजट में बेस्ट Bluetooth Ear Buds लाया Realme
Activa 6G Review : एक्टिवा 6जी की कीमत और फीचर्स
Bajaj Chetak E Scooter Review : नए फीचर्स के साथ लौटा बजाज चेतक स्कूटर