Fri. Apr 26th, 2024

कहते हैं किताबे ‘इंसान की सच्ची दोस्त होती हैं.’ बात सही भी है क्योंकि जो किताबों से दिल लगा लेता है उसे सफल होने से कोई रोक नहीं सकता. दुनिया के टॉप 10 बिजनेसमेन की आदतों को देखा जाए तो उनमें भी रोजाना किताब पढ़ना शामिल है. वो हर रोज किसी न किसी किताब से कुछ नया सीखते हैं. अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको भी बिजनेस से संबन्धित कुछ किताबे (Best books for business) जरूर पढ़ना चाहिए जो आपको बिजनेस के बारे में जानकारी देगी और आपको सेल्फ मोटिवेट रखेगी.

बिजनेस के लिए बेस्ट बुक्स (Best books for business)

Direct From Dell : Michael S Dell

Dell कंपनी के बारे में हर कोई जानता है ये एक फेमस कम्प्यूटर निर्माता कंपनी है जो आज के समय में काफी सक्सेसफुल कंपनी है. Michael Dell इसी कंपनी के CEO और Chairmen तथा संस्थापक हैं. ये किताब भी Michael Dell की आत्मकथा (Dell CEO Autobiography) है. इसमें उन्होने बताया है कि कैसे वह 19 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर बिजनेस करने में व्यस्त हो गए थे. उन्होने किस तरह अपनी मेहनत के दम पर Dell को आगे बढ़ाया और Dell को आज इस मुकाम पर पहुंचाया. इसकी पूरी कहानी इस किताब में आपको पढ़ने को मिलेगी.

Onward: Howard Schultz

Howard Schultz अमेरिका के जाने-माने बिजनेसमेन और राजनेता हैं. वे साल 1986 से 2000 तक स्टारबक्स के सीईओ (Starbucks CEO Book) रह चुके हैं. उनकी लिखी किताब Onward बिजनेस के लिए काफी महत्वपूर्ण किताब है. जो भी व्यक्ति बिजनेस शुरू करना चाह रहा है उसे पहली फुरसत में इस किताब को पढ़ना चाहिए. Onward Book में बताया गया है की कैसे आप अपनी ज़िंदगी के कड़े फैसले लेते हैं और वो सही साबित होते हैं. आमतौर पर बिजनेस करने वाले लोगों को बहुत ही बड़े-बड़े फैसले अपने रिस्क पर लेने होते हैं. उन्हीं फैसलों से आपका परिचय कराती हुई ये किताब है.

The Virgin Way: Richard Branson

Richard Branson एक बहुत ही फेमस नाम है. आपको याद होगा की कुछ समय पहले Virgin नाम से टेलीफ़ोन कंपनी और एयरलाइन कंपनी भारत में थी. इस Virgin Group के संस्थापक Richard Branson ही हैं. इन्हें बिजनेस मेगनेट भी कहा जाता है. इनके द्वारा लिखी गई किताब The Virgin Way (Richard Branson Book) काफी खास है. इसमें बताया गया है की एक कारोबारी में कौन सी योग्यताएँ होनी चाहिए, उसे कब उत्साही होना चाहिए और कैसे मुसीबतों का सामना करना चाहिए. इस किताब में यहाँ तक बताया गया है की आपको किस तरह के लोगों को कैसे नौकरी पर रखना चाहिए. सीधे तौर पर कहें तो बिजनेस लाइफ को समझने के लिए आपको ये किताब जरूरी पढ़नी चाहिए.

How to Win at the Sport of Business : Mark Cuban

Mark Cuban एक अमेरिकी एंटरप्रेनयोर हैं वे कई कंपनियों के मालिक हैं और कई कंपनियों में वे पार्टनर हैं. इनके बायो के अनुसार ये 12 साल की उम्र से ही बिजनेस करने में दिलचस्पी लेने लगे थे और तभी से ये कुछ न कुछ बिजनेस करते आ रहे हैं. इनकी लिखी किताब (Mark Cuban Book) काफी कमाल की है. इसमें बताया गया है कि एक आलसी और सुस्त लड़का एक दिन अरबपति बिजनेसमेन कैसे बन जाता है. इस किताब को पढ़कर आप खुद को बिजनेस करने के लिए मोटीवेट कर सकते हैं.

Call Me Ted : Ted Turner

आपने CNN न्यूज़ चैनल का नाम तो सुना ही होगा. ये एक अमेरिकी न्यूज़ चैनल है जो आज के समय में काफी लोकप्रिय न्यूज़ चैनल है. Ted Turner CNN के संस्थापक है. Ted Turner द्वारा लिखी गई किताब Call Me Ted असल में उनकी आत्मकथा है. इस किताब में उन्होने बताया है कि कैसे नए रास्तों पर चलकर उन्होने एक छोटा सा न्यूज़ चैनल शुरू किया था और बाद में उसे एक कामयाब न्यूज़ चैनल बनाया.

ये थी वो किताबे जिन्हें पढ़कर आप बिजनेस करने के लिए मोटिवेट हो सकते हैं. हालांकि किताबे तो काफी सारी हैं जो बिजनेस के लिए लिखी गई है. ये आप पर निर्भर करता है कि आप किताबों से कितना प्रेम करते हैं और उन्हें पढ़ने में कितनी दिलचस्पी लेते हैं.

यह भी पढ़ें :

Mother Dairy Franchise: मदर डेरी फ्रेंचाइजी कैसे लें, निवेश एवं फायदे?

Medical Store Licence : मेडिकल स्टोर कैसे खोलें, मेडिकल स्टोर लाइसेन्स प्रक्रिया

LIC की मनी बैक पॉलिसी: मनी बैक पॉलिसी क्या होती है, मनी बैक पॉलिसी की जानकारी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *