Fri. Mar 29th, 2024

Mother Dairy Franchise: मदर डेरी फ्रेंचाइजी कैसे लें, निवेश एवं फायदे?

आज के जमाने में हर व्यक्ति ऐसा बिजनेस करना चाहता है जिसमें कोई घाटा न हो या जो हमेशा चलता रहे. हमेशा चलने वाले बिजनेस ऐसे होते हैं जिनकी मांग कभी खत्म न हो बल्कि समय के साथ-साथ बढ़ती रहे. खान-पान से जुड़ी चीजों का बिजनेस एक ऐसा ही बिजनेस है. आपने मदर डेरी का नाम तो सुना ही होगा. आप इसकी फ्रेंचाइजी (Mother Dairy Franchise) शुरू करके अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते हैं. मदर डेरी एक काफी फेमस ब्रांड है जिससे जुड़कर आप खूब कमाई कर सकते हैं.

मदर डेरी के प्रॉडक्टस (Mother Dairy Products)

मदर डेरी के कई सारे प्रॉडक्ट हैं जो दूध से बने होते हैं. इनमें दूध, दही, लस्सी, छाछ, पनीर, बटर, चीज, घी, योगर्ट, मिल्ककेक, मिठाइयाँ, रसमलाई, आइसक्रीम आदि हैं. आप मदर डेरी शुरू करके इन सब प्रॉडक्ट की बिक्री अपनी दुकान पर कर सकते हैं. ये सभी प्रॉडक्ट ऐसे हैं जो रोजाना बड़ी मात्रा में बिकते हैं. इनकी मांग कभी कम नहीं होती है.

मदर डेरी फ्रेंचाइजी कैसे लें? (How to apply for Mother Dairy Franchise?)

मदर डेरी फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप इन्हें कॉल करके इनसे जानकारी ले सकते हैं. मदर डेरी फ्रेंचाइजी के लिए कस्टमर केयर नंबर 18001801018 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन्हें ईमेल करके भी जानकारी ले सकते हैं. इनकी ईमेल आईडी consumer.services@motherdairy .com है. मदर डेरी की फ्रेंचाइजी के लिए समय-समय पर मदर डेरी खुद विज्ञापन जारी करती है. इसमें लोकेशन का भी विवरण होता है. इसलिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें.

मदर डेरी में कितना निवेश होता है? (Mother Dairy Investment for Franchise?)

मदर डेरी को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 5 से 10 लाख का खर्च आता है. इस खर्च में आपकी दुकान का खर्च सम्मिलित नहीं है. इसे शुरू करने में आपके पास एक दुकान होना चाहिए जो किसी कॉलोनी में स्थित होना चाहिए. कंपनी द्वारा अपने डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर ले लगभग 50 हजार रुपये ब्रांड फीस के तौर पर लिए जाते हैं. हालांकि कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की रॉयल्टी फी अभी तक नहीं ली जा रही है.

मदर डेरी के लिए ट्रेनिंग (Mother Dairy Franchise Training)

मदर डेरी की फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. कंपनी द्वारा जब डीलरशिप प्रदान की जाती है तो कई प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते हैं जैसे फील्ड असिस्टेंस, फ्रेंचाइजी के डिज़ाइन एवं लेआउट में मदद, शॉप को सुव्यवस्थित करने में मदद, सेल्स बढ़ाने का प्रशिक्षण आदि दिये जाते हैं.

मदर डेरी फ्रेंचाइजी के फायदे (Mother Dairy Franchise Benefit)

– मदर डेरी एक ऐसा नाम है जिसे हर व्यक्ति जानता है. अगर आप इसकी फ्रेंचाइजी लेते हैं तो लोग आसानी से आपके पास इसके प्रॉडक्ट खरीदने आ सकते हैं.
– मदर डेरी की फ्रेंचाइजी में आप सिर्फ दूध और दूध से बने उत्पाद नहीं बेचते बल्कि कंपनी के अन्य उत्पाद जैसे प्रोसेस्ड फूड, फ़्रोजन वेज, आइसक्रीम, जूस आदि भी बेच सकते हैं.
– मदर डेरी के सारे उत्पाद मनुष्य की रोज़मर्रा की आवश्यकता को ध्यान में रखते बनाए हुए हैं. इसलिए इनकी बिक्री अधिक होने के आसार लगाए जाते हैं.
– मदर डेरी की फ्रेंचाइजी लेने वाले उद्यमी को अधिक से अधिक बिक्री करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए उन्हें मदद और ट्रेनिंग भी दी जाती है.

मदर डेरी एक अच्छा बिजनेस है. भारत में कई लोग इसकी फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर आपके पास किसी रहवासी कॉलोनी में अच्छी लोकेशन पर कोई दुकान है तो आप मदर डेरी के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं. ध्यान रहे इसमें अच्छे-खासे इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है. दुकान और फ्रेंचाइजी लेने में कम से कम 10 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Medical Store Licence : मेडिकल स्टोर कैसे खोलें, मेडिकल स्टोर लाइसेन्स प्रक्रिया

Paytm Customer Care Number : पेटीएम कस्टमर केयर नंबर क्या है, शिकायत कैसे करें?

PhonePe Contact Number : फोन पे पर शिकायत कैसे करें, फोन पे कस्टमर केयर नंबर क्या है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *