Tue. May 7th, 2024

Best Mid Range Smartwatch: सिर्फ 2000 रुपये की कीमत पर खरीदें ये 5 स्मार्टवाच

best midrange smartwatch

एक जमाना हुआ करता था जब लोग महंगी क्लासिक घड़ी पहना करते थे लेकिन आजकल जमाना Smartwatch का आ गया है. आजकल हर कोई अपने बजट के अनुसार स्मार्टवाच खरीद रहा है. अगर आप भी मिड रेंज में अच्छी स्मार्टवाच खरीदना चाहते हैं (Best Mid Range Smartwatch) तो यहाँ आप 2000 रुपये तक मिलने वाली 5 स्मार्टवाच के बारे में जान सकते हैं.

आजकल हर काम स्मार्टफोन से होने लगा है ऐसे में स्मार्टफोन के काम को और स्मार्ट बनाने के लिए कुछ गैजेट भी मार्केट में आए हैं जिसमें Smartwatch एक यहां गैजेट है. अगर आप सस्ती और अच्छी स्मार्टवाच खरीदना चाहते हैं तो आप यहाँ पर 5 Best Smartwatch के bare में जान सकते हैं.

1. MI स्मार्ट बैंड 4

MI भारत में लंबे समय से स्मार्टवाच और फिटबैंड बेच रहा है. MI हमेशा कोशिश करता है कि काफी कम दामों पर लोगों को अच्छे प्रोडक्ट मिल सके. MI की स्मार्टवाच की बात करें तो इसकी मिड रेंज स्मार्टवाच MI Smartband 4 है.

इसकी कीमत 1999 रुपये है और ये वाटरप्रूफ है. आप इसके साथ 50 मीटर तक की गहराई में स्विमिंग कर सकते हैं. इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 20 दिन तक चलती है (Best Mid Range Smartwatch) और इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रोक रिकाग्निशन, स्विम ट्रेकिंग, डेली एक्टिविटी ट्रेकिंग आदि हैं. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के भी काफी ऑप्शन हैं.

2. नॉइस कलरफिट पल्स

Noise भारत में एक नई कंपनी है और कुछ साल पहले ही इसने अपना कारोबार शुरू किया है. हालांकि भारत में इसने काफी तेजी से अपनी जगह बनाई है. इसकी नई स्मार्टवाच Noise Colorfit Puls है.

इसकी कीमत 1999 रुपये है. ये आपको ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, डीप वाइन कलर में मिल जाएगी. (Best Mid Range Smartwatch) इसमें 1.4 इंच का टच डिस्प्ले है. ट्रेकिंग के लिए इसमें 8 डिफरेंट स्पोर्ट्स मोड है. ये वाटरप्रूफ है और फुल चार्ज होने के बाद ये करीब 10 दिनों तक चलती है.

3. रियलमी टेकलाइफ वॉच S100

MI के बाद भारत में अगर कोई स्मार्टवाच लोकप्रिय हुई है तो वो रियलमी की स्मार्टवाच है. रियलमी की मिड रेंज स्मार्टवाच की बात करें तो उसमें Realme Tecklife Watch 100 है. ये 1.69 इंच के लार्ज टच स्क्रीन के साथ आती है.

इसकी कीमत 1999 रुपये है. इसमें 24 डिफरेंट स्पोर्ट्स मोड हैं. ये 1.5 मीटर गहरे पानी में सुरक्षित रह सकती है. इसमें आप ब्लड, ऑक्सीजन, हार्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं. (Best Mid Range Smartwatch) इसके अलावा इसके जरिए आप फ़ोटो कंट्रोल, फोन फाइंडिग, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर फोरकास्ट, अलार्म आदि का इस्तेमाल भी कर सकते है.

4. बोट वॉच वेव निओ स्मार्टवॉच

Boat वैसे तो भारत में स्पीकर और एयरफ़ोन बेचने के लिए पहचाना जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों में Boat बेहतरीन स्मार्टफोन गैजेट लेकर आया है. इसमें उसकी कमाल की स्मार्टवाच भी उपलब्ध है. इसका नाम Boat Watch Wave Neo Smartphone है.

इसकी कीमत 1999 रुपये है. ये आपको ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में मिलती है. (Best Mid Range Smartwatch) सिंगल चार्ज में ये आपका साथ 7 दिनों तक देगी. इसमें 10 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड हैं और डेली ट्रेकिंग एक्टिविटी भी है.

5. फायर बोल्ट हरिकैन स्मार्टवॉच

फायर बोल्ट नाम आपके लिए नया हो सकता है लेकिन इसकी स्मार्ट वाच काफी अच्छी है. इसकी कीमत 1999 रुपये है. ये 1.3 इंच की राउंड स्क्रीन के साथ आती है. (Best Mid Range Smartwatch) इसमें आपको पिंक, ब्लैक और ग्रे कलर मिल जाता है. सिंगल चार्ज पर ये 7 से 15 दिन तक चलती है.

यह भी पढ़ें :

कौन हैं Tamilrockers, कैसे पाइरेट करते हैं ये फिल्म?

DEMU, MEMU, TRAM और Metro Train में क्या अंतर है?

Bus Ticket Booking App: बस टिकट कैसे बुक करें, बस टिकट करने वाले बेस्ट एप?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *