Mon. May 6th, 2024

Net Banking Tips : खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, मोबाईल में भूलकर भी न करें ये काम

net banking tips

Banking आजकल बहुत आसान बन गई है. आज आप घर बैठे किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, पैसे मँगवा सकते हैं, (Net Banking Tips) अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन इसकी वजह से हैकर के लिए आपके बैंक अकाउंट को खाली करना आसान हो गया है.

इस डिजिटल जमाने में हैकर के लिए किसी व्यक्ति को टारगेट करना कोई बड़ी बात नहीं है. आपकी छोटी सी गलती आपका अकाउंट खाली करवा सकती है. भारत सरकार की ओर से कुछ टिप्स (Net Banking Tips) शेयर किए गए हैं जिनसे आप अपना बैंक अकाउंट खाली होने से बचा सकते हैं.

Net Banking Tips
आप अपने स्मार्टफोन में यदि Net Banking या फिर UPI का उपयोग करते हैं तो आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. आपकी छोटी सी गलती आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है. इसलिए हमेशा कुछ बातों (Net banking tips) का ध्यान रखें.

भारत सरकार की नोडल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-IN की तरफ से Android Users के लिए चेतावनी जारी की गई है. इनके द्वारा SOVA Android Trojan की पहचान की है, जो भारतीय Banking Users को टारगेट कर रहा है.

ये यूजर नेम और पासवर्ड की चोरी कर रहा है. मौजूद वक्त में ये लेटेस्ट वर्जन वाला मेलवेयर है जो दूसरों के मुकाबले काफी ज्यादा एक्टिव और स्मार्ट है. ये खुद को फेक एप में बदल देता है और फिर आप इसे देखकर उपयोग करने पर बाध्य हो जाते हैं.

इस मेलवेयर से बचने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

1) अपने स्मार्टफोन में किसी एप को डाउनलोड करते समय App Review & Rating की जांच जरूर करें. यदि कुछ संदिग्ध लगे तो उसे इंस्टॉल न करें.

2) अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें, इससे आपका फोन हमेशा सिक्योर बना रहेगा.

3) आपके फोन पर यदि किसी Spam Number से Call आता है या कोई मैसेज आता है तो उनके बताए गए कामों को बिल्कुल न करें. जैसे उनके द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करें.

4) बैंक की तरफ से यदि मैसेज आ रहा है तो उसकी बारीकी से जांच करें. किसी के साथ OTP, Username और Password शेयर करने की गलती न करें, इसके अलावा यदि कोई मैसेज में लिंक आ रहा है तो उस पर क्लिक न करें.

5) एक URL पर किया गया क्लिक आपके पूरे फोन को हैक करवा सकता है. इसलिए शॉर्ट किए गए URL या फिर प्रतिबंधित किए गए URL पर क्लिक करने से बचें.

6) आप किसी साइट पर अपनी बैंकिंग डीटेल को फिल कर रहे हैं तो आपको ये चेक करना चाहिए कि वो वेबसाइट सिक्योर है या नहीं. इसे आप URL Bar में दिए गए Lock से चेक कर सकते हैं.

7) आपके खाते की हर एक्टिविटी पर आपको ध्यान देना चाहिए. आपके खाते से यदि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में भी पैसा कट रहा है जो बैंक द्वारा नहीं काटा जा रहा तो आप उसके खिलाफ एक्शन लें.

बैंक खाता एक ऐसी चीज है जिसमें आप अपनी जमा पूंजी रखते हैं, आपकी सैलरी उसी में आती है, आपके बड़े-बड़े निवेश उसी से जुड़े होते हैं. बैंक खाते का ध्यान रखना हमारी ही जिम्मेदारी होती है.

नेट बैंकिंग एक अच्छी चीज है लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत ही सावधानी (Net Banking Tips) के साथ किया जाना चाहिए. यदि सावधानी नहीं बरती जाती है आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है और आप कंगाल तक हो सकते हैं.

नेट बैंकिंग और UPI के इस्तेमाल में हमेशा ही सावधानी बरतें. छोटी-छोटी सावधानी को अपनाकर ही आप बड़ी मुसीबतों से बच सकते हैं. हमेशा बहुत ही सतर्कता के साथ नेट बैंकिंग और UPI का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें :

पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें, PNB Net Banking कैसे लॉगिन करें?

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें, इसके क्या फायदे हैं?

इंटरनेट की दुनिया में 300 रुपए में बिकता है आपका डाटा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *