Sat. Apr 27th, 2024
bike chori hone se kaise bachaye

बाइक चोरी होने की घटनाएँ हम आए दिन सुनते हैं. ऐसे में सभी को डर लगता है कि कहीं उनकी बाइक चोरी (Bike Theft Prevention) न हो जाए. यदि आप अपनी बाइक को चोरी होने से बचना चाहते हैं तो यहाँ हम आपसे बाइक चोरी होने से बचाने के लिए कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं.

बाइक चोरी करने के लिए चोर अलग-अलग ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं. जैसे कुछ लोग आपका मैन लॉक तोड़कर बाइक स्टार्ट करके ले जाते हैं. कुछ लोग बाइक को बिना चाबी के स्टार्ट करके ले जाते हैं. ऐसे में आप खुद अपनी बाइक की सुरक्षा के लिए जागरूक हो तो आप बाइक चोरी होने से बचा सकते हैं.

तो चलिये जानते हैं ऐसे कौन से 5 तरीके हैं जिनसे आप बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं.

चेन लॉक का इस्तेमाल करें? | Chain lock for bike theft

ये तरीका थोड़ा पुराना है लेकिन Bike Chori होने से बचा सकता है. जब भी आप कहीं अपनी बाइक पार्क करें तो उसे किसी खंबे के या आसपास मजबूत चीज के साथ चेन से बांध सकते हैं. ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति आसानी से बाइक को चोरी नहीं कर पाएगा.

अगर कोई भी चीज आपको नहीं मिल रही है तो आप बाइक के पहिये में ही चेन को इस तरह से लपेटें कि चोर बाइक को स्टार्ट करने के बाद चला न पाये. यदि वो चलाना चाहेगा तो वो चेन पहिये में अटक जाएगी.

इस तरीके को आजमाने के लिए आपको एक लंबी लोहे की मजबूत चेन और एक ताला साथ में लेकर चलना पड़ेगा. फिर आप जहां पार्क करेंगे वहाँ आपको इसे लगाना पड़ेगा.

डिस्क ब्रेक लॉक | Disk break lock for bike theft

आजकल काफी सारे लोग डिस्क ब्रेक वाली गाडियाँ खरीद रहे हैं. ऐसे में आप बाइक को चोरी होने से बचाने (Bike Theft Prevention) के लिए डिस्क ब्रेक लॉक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरीके में आपको चेन को अपने साथ लेकर घूमने का झंझट नहीं रहेगा और बाइक लॉक करते समय आपको अजीब सा महसूस भी नहीं होगा.

डिस्क ब्रेक लॉक साइज में छोटा होता है और काफी मजबूत होता है. इसे सिर्फ आपको अपने डिस्क ब्रेक में लगाना होता है. इसके बाद चोर भले है आपकी गाड़ी के लॉक को तोड़ दे और किसी भी तरह उसे स्टार्ट कर ले. लेकिन वो गाड़ी को आगे नहीं बढ़ा पाएगा.

यदि आपकी बाइक डिस्क ब्रेक वाली है तो गाड़ी को चोरी से बचाने का ये सबसे बढ़िया तरीका है. इस लॉक को केरी करने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

बाइक अलार्म | Anti theft alarm for bike

आजकल बाइक के लिए कई तरह की नई-नई तकनीक आ चुकी है. उन्हीं में से एक तकनीक बाइक अलार्म है. जो पूरी तरह वायरलेस है और एक सेंसर की मदद से काम करती है.

इसे आप किसी मैकेनिक द्वारा लगवा सकते हैं. बाइक अलार्म लगने के बाद. आप जब भी अपनी गाड़ी को पार्क करेंगे तब कोई भी व्यक्ति जो बिना चाबी के बाइक बाइक के हैंडल को घुमाने या हैंडल लॉक तोड़ने की कोशिश करेगा तो ये अलार्म बज उठेगा.

अलार्म के बजते ही जानकारी आपको अपने मोबाइल पर मिल जाएगी और आप तुरंत जाकर अपनी बाइक को चोरी होने से बचा पाएंगे.

मैन्युअल सिस्टम बनाएँ

बाइक चोरी करने पर चोरों के पास गाड़ी की चाबी नहीं होती है. वे हैंडल लॉक तोड़ते हैं और गाड़ी को Electric Connection के जरिये स्टार्ट कर लेते हैं. इसके बाद वे बाइक को वहाँ से चला के ले जाते हैं.

यदि आप अपने बाइक के पार्ट्स और Electric connection से रूबरू हैं तो आप अपनी बाइक को थोड़ा मोड़ीफ़ाई करवाकर बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी बाइक को ऑन-ऑफ करने का एक अलग से सिस्टम बनाना होगा.

इसके लिए आप कोई हिडन स्विच बना सकते हैं. जो चोरों की नजर में आसानी से न आए. ये स्विच ऐसा हो सकता है कि जब तक ये स्विच ऑन न हो तब तक गाड़ी चाबी के साथ या बिना चाबी के स्टार्ट ही न हो. ऐसा करके आप अपनी बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं.

सही जगह बाइक पार्क करें?

कई बार काफी सारी कोशिशों के बाद भी बाइक चोरी हो ही जाती है. ऐसे में हमारा कर्तव्य ये बनता है कि हम अपनी बाइक को एक सही जगह पर पार्क करें. बाइक को कभी भी खुले में किसी सड़क के किनारे पार्क नहीं करना चाहिए.

यदि हम बाइक को लंबे समय तक के लिए पार्क करने वाले हैं तो किसी अच्छी पार्किंग में जाकर ही गाड़ी को पार्क करना चाहिए. ताकि वहाँ आपकी गाड़ी निगरानी में रहे. अगर आप लंबे समय तक रोड पर पार्क करेंगे तो चोर आपकी इस गलती का फायदा उठा सकते हैं.

इन सभी उपायों को अपना कर आप अपनी बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं. हालांकि इस बात की कोई निश्चितता नहीं है क्योंकि चोर तो किसी भी तरह चोरी कर सकता है. कई बार तो इतनी सारी सुरक्षा अपनाने के बाद भी चोर आपकी गाड़ी को दूसरी गाड़ी में रखकर ले जा सकता है. इसलिए आपकी गाड़ी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी आपकी खुद की है.

यह भी पढ़ें:

Bike Insurance Renewal : घर बैठे करें अपनी बाइक का बीमा

Bike Mileage : बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाते है, अच्छे माइलेज के लिए क्या करें ?

500cc Bike : तेज स्पीड वाली 500 cc की दमदार 5 रेसिंग बाइक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *