Sun. May 5th, 2024

साल 2023 में त्योहारों का दौर शुरू हो चुका है और त्योहारों के दौर में सबसे ज्यादा शॉपिंग की जाती है. इस फेस्टिव सीजन में यदि आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 हजार रुपये तक का है तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन लेकर आए हैं.

मिडरेंज वाले ये स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस हैं और बेहतरीन परफॉरमेंस देते हैं. आपका बजट कम है और आप एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Best Smartphone Under 10,000 Rupee जरूर देखना चाहिए.

1) Realme Narzo N53

Realme भारत में सस्ते और बेहतरीन फोन बेचने के लिए फेमस है. 10 हजार रुपये के अंदर Realme Narzo N53 एक शानदार फोन है. फिलहाल इसके 4GB+64GB Variant की कीमत 8999 रुपये है, फेस्टिव सीजन के दौरान आप इसे खरीद सकते हैं.

realme narzo n53

Realme Narzo N53 Specification

प्रोसेसर: यूनिसोक टी612, ऑक्टा-कोर, 1.8 गीगाहर्ट्ज़
RAM: 4GB
ROM: 64 जीबी
डिस्प्ले: 6.74 इंच, 720 x 1600 पिक्सल, 90 हर्ट्ज़
बैटरी: 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच
कैमरा: 50 MP + डेप्थ सेंसर डुअल रियर और 8 MP फ्रंट
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड v13
फिंगरप्रिंट सेंसर: दाईं ओर पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के रूप में भी काम करता है
कैमरे की विशेषताएं: 50MP मोड, वीडियो, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, HDR, AI सीन रिकग्निशन, फिल्टर, स्लो मोशन

2) Poco C51

Poco के फोन इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ये न तो ज्यादा महंगे होते हैं और न ही ज्यादा सस्ते होते हैं. मिडरेंज में ये अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं. 10 हजार के अंदर यदि आप Poco का कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो आप Poco C51 खरीद सकते हैं जिसकी इस समय कीमत 9999 रुपये है.

poco c51

Poco C51 Specification

RAM: 4 GB
ROM: 64 GB
डिस्प्ले : वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.52 इंच बेजल-लेस डिस्प्ले
प्रोसेसर : मीडियाटेक हेलियो G36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
कैमरा : 8 एमपी + 0.08 एमपी डुअल रियर कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी : 5000 एमएएच की बैटरी

3) Lava Yuva 2 Pro

इसी साल फरवरी में लांच हुआ Lava Yuva 2 Pro एक शानदार फ़ोन है जो देखने में बिल्कुल आईफोन की तरह लगता है. मिडरेंज में ये एक बेहतरीन फोन है. इसकी MRP वैसे तो 9999 रुपये है लेकिन इनकी वेबसाइट से इसे आप फिलहाल 7999 रुपये में खरीद सकते हैं.

lava yuva 2 pro

Lava Yuva 2 Pro Specification

13 एमपी + 0.3 एमपी + 0.3 एमपी रियर कैमरा
5 एमपी फ्रंट कैमरा
4 जीबी रैम
64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोसेसर
एंड्रॉइड 12
10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
ओटीजी सपोर्ट

4) Redmi 12

Redmi के फोन भी भारत में काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स वाले फोन रेडमी ने भारतीय मार्केट में पेश किये हैं. 10000 रुपये तक का यदि आप कोई फोन Redmi का खरीदना चाहते हैं तो Redmi 12 खरीद सकते हैं. इसके 4GB+128GB Variant की कीमत 9999 रुपये है.

redmi 12

Redmi 12 Specification

Display: 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच (1080×2460)।
Processor: मीडियाटेक हेलियो G88
Camera : 50MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा
RAM : 4 जीबी
ROM : 128जीबी
बैटरी : 5000mAh
OS : एंड्रॉइड 13
18W फास्ट चार्जिंग
1टीबी तक Expendelbal Memory

5) Nokia C30

एक जमाना हुआ करता था जब लोग Nokia पर आँख बंद करके भरोसा किया करते थे. फीचर फोन के मामले में नोकिया ने पूरी दुनिया में अपना दबदबा बनाया था, लेकिन स्मार्टफोन के मामले में नोकिया थोड़ा पीछे है. हालांकि यदि आप नोकिया पर भरोसा करते हैं और 10 हजार की कीमत के अंदर नोकिया का ही कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप 3GB+32GB Variant वाला Nokia C30 खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 9999 रुपये है.

nokia c30

Nokia C30 Specification

Processor: Unisoc SC9863A, ऑक्टा-कोर, 1.6 GHz
RAM : 3 जीबी
Storage : 32 जीबी इनबिल्ट, 256 जीबी तक विस्तार योग्य
Display : 6.82 इंच, 720 x 1600 पिक्सल, वॉटर ड्रॉप नॉच
Camera : 13 एमपी + 2 एमपी डुअल रियर, 5 एमपी फ्रंट
Battery : 6000 एमएएच, हटाने योग्य
Operating System : एंड्रॉइड 11

Market में 10 से कम कीमत पर ये कुछ बढ़िया फोन थे. इनके अलावा और भी काफी सारे फोन आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे. लेकिन ये इस साल के सबसे पोपुलर फोन थे जो 10 हजार रुपये की कीमत पर आते हैं. अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

1 मिनट में जानें, चोरी का तो नहीं है सेकंड हैंड स्मार्टफोन

Corning Gorilla Glass क्या होता है, स्मार्टफोन के लिए क्यों जरूरी है गोरिल्ला ग्लास?

App Hide : स्मार्टफोन में छुपाएं कोई भी एप, अपनाए ये सिंपल ट्रिक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *