Tue. May 7th, 2024

Best TWS Earbuds: ईयरबड्स खरीदना है तो ये हैं Best 6 Earbuds, कम कीमत में मिलेगी अच्छी क्वालिटी

स्मार्टफोन से म्यूजिक सुनने के लिए अभी तक वायर वाली ईयरफोन का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब जमाना बदल गया है और ब्लूटुथ वाले ईयरफोन (Best Bluetooth Earphone) आ गए हैं जिनमें वायर का झंझट ही नहीं है. कुछ सालों पहले तक नेकबैंड (Wireless Neckband) काफी फेमस हुआ करते थे लेकिन अब तेजी से ईयरबड्स का चलन बढ्ने लगा है. युवाओं के बीच ईयरबड्स काफी फेमस हो रहा है. यदि आप भी ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो यहां आप कुछ फेमस कंपनियों के फेमस ईयरबड्स (Best TWS Earbuds in India) के बारे में जान सकते हैं जो आपके बजट में आ सकते हैं. 

Boat Earbuds

म्यूजिक के दीवाने BoAt के ब्रांड को अच्छी तरह जानते हैं. ये एक भारतीय कंपनी है और पिछले कुछ सालों में भारत में तेजी से पॉपुलर हुई है. अमन गुप्ता ने कुछ सालों के अंदर ही BoAt को पूरे भारत में फेमस किया है.

अगर आपको म्यूजिक में बेस पसंद है तो आप BoAt के Earbuds खरीद सकते हैं. (Best TWS Earbuds) इनके पास ईयरबड्स (boat earbuds price) की काफी अच्छी रेंज है. काफी सारे प्रॉडक्ट हैं. इनके ईयरबड्स को आप 1299 रुपये की शुरुआती कीमत (boat earphone price) पर खरीद सकते हैं. Apple की तरह दिखने वाले Earbuds इनके पास 1299 रुपये में उपलब्ध हैं. इसके अलावा भी काफी सारे Earbuds हैं. आप इनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Nokia Earbuds

Nokia के फोन की तारीफ तो आपने काफी ज्यादा सुनी होगी लेकिन अब नोकिया ईयरबड्स की दुनिया में भी उतर चुका है. Nokia ने हाल ही में दो Earbuds को लांच किया है. ये दो रंगों में उपलब्ध हैं और काफी अच्छी क्वालिटी (Best TWS Earbuds) के हैं. ब्रांड का दावा है कि इनकी बैटरी 24 घंटे के बैटरी बैकअप देती है. इनकी कीमत 3000 से 4000 हजार रुपये के बीच रखी गई है.

Realme Earbuds

Realme भारत में सस्ते फोन बनाने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है (Realme earbuds price) लेकिन दूसरी ओर रियलमी ने ईयरबड्स का मार्केट भी कैप्चर किया है. ईयरबड्स के मार्केट में रियलमी काफी पॉपुलर है. इनके काफी सारे ईयरबड्स मार्केट में आ चुके हैं और लोगों ने इन्हें काफी पसंद भी किया है. इनकी शुरुआती कीमत 2499 रुपये है जो भारतीय मार्केट में किफ़ायती है.

Redmi Earbuds

रेडमी एक समय भारत में सबसे सस्ते स्मार्टफोन लेकर आया था. सबसे शुरू में रेडमी 5 हजार रुपये में एक बढ़िया 4जी स्मार्टफोन लेकर आया था. लेकिन धीरे-धीरे रेडमी की पकड़ भारतीय मार्केट पर कम होने लगी है. हालांकि रेडमी अभी भी भारत में काफी सारे सस्ते और अच्छे फोन बेच रहा है.(Best TWS Earbuds)  रेडमी के भी काफी सारे ईयरबड्स भारतीय मार्केट में आ चुके हैं. इनके ईयरबड्स की शुरुआती कीमत 2999 रुपये है (Redmi earbuds price)  जिन्हें आप इनकी वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

JBL Earbuds

स्पीकर के मामले में सबसे पहले जेबीएल का नाम लिया जाता है. डीजे हो या घर में होम थिएटर लाना हो. सभी की पहली पसंद जेबीएल ही होती है. अगर आप भी जेबीएल के दीवाने हैं तो आप जेबीएल के ईयरबड्स (JBL earbuds price) खरीद सकते हैं. दमदार बेस के साथ आने वाले जेबीएल के ईयरबड्स (Best TWS Earbuds) की शुरुआती कीमत 3999 रुपये है. इन्हें भी आप इनकी वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

Noise Earbuds

आपका बजट कम है और आप किसी अच्छी कंपनी का Earbuds लेना चाहते हैं तो आप Noise के Earbuds ट्राय कर सकते हैं. (Noise earbuds price) ये कम कीमत और काफी अच्छी क्वालिटी के साथ आते हैं. ब्रांड के मुताबिक इनकी बैटरी 20 घंटे तक चलती है. इनकी शुरुआती कीमत 1999 रुपये है. 

बताए गए सभी ईयरबड्स में से BoAt Earbuds काफी सस्ते हैं जो 1299 रुपये से शुरू होते हैं. अगर आपका बजट कम है और आप बढ़िया क्वालिटी (Best TWS Earbuds) के साथ स्टायलिश ईयरबड्स लेना चाहते हैं तो आप BoAt के TWS Earbuds ट्राय कर सकते हैं. इंडिया में ये काफी ज्यादा तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. अगर आप दूसरे किसी ब्रांड के खरीदना चाहते हैं तो उन्हें भी अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

Best Foldable Smartphone : फोल्डेबल फोन चाहिए तो ये है Best 5 Foldable Smartphone

RAM और ROM क्या होते हैं, इनमें क्या अंतर है?

Realme Buds Air Review : कम बजट में बेस्ट Bluetooth Ear Buds लाया Realme

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *