Sat. Apr 20th, 2024

अपनी पूरी जिंदगी में खुद का घर और कार (Car loan) लेने का सपना हर कोई देखता है लेकिन इसे पूरा करना हर किसी के बस में नहीं है. घर लेने के लिए तो सरकार आपकी खूब मदद कर रही है लेकिन कार कैसे खरीदे? (How do I get a loan for a car?) कार खरीदने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा? कार लोन कैसे मिलेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

एक समय हुआ करता था जब कार लेने के लिए एकमुश्त पैसों की जरूरत पड़ती थी लेकिन आज आपको कार के सारे पैसे एक साथ चुकाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कार लेने के लिए लोन का सहारा ले सकते हैं. कार लोन लेना आजकल बहुत आसान है इसे आप अपनी आय और उम्र के हिसाब से ले सकते हैं.

क्या होता है कार लोन? (What is car loan?)

कार खरीदने के लिए दिया जाने वाला लोन ‘कार लोन’ होता है. कार लोन आपको नई और पुरानी दोनों कार खरीदने के लिए दिया जाता है. ये एक सिक्योर लोन होता है जिसमे दिये गए पैसों के बदले आपकी कार गारंटी होती है. अगर आप लोन का पैसा नहीं चुकाते हैं तो आपसे कार ले ली जाती है.

कार लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Document for car loan?)

कार लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ चाहिए होते हैं जिनके होने पर ही आपको कार लोन दिया जाता है.
– पहचान प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड)
– पते का प्रमाण
– सैलरी स्लिप
– इनकम टैक्स रिटर्न
– आमदनी का सबूत
– पासपोर्ट साइज़ फोटो

कैसे मिलता है कार लोन? (Car loan process)

अगर आपके पास जरूरी दस्तावेज़ है तो आप आसानी से कार लोन ले सकते हैं. कार लोन लेने के लिए सबसे जरूरी आपकी इनकम है अगर आपकी इनकम आपकी लोन की रकम के अनुकूल है तो आपको कार लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी. कार लोन लेने के लिए आपको कार पसंद करना है वही पर आपको कार फ़ाइनेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. कार शोरूम पर ही आसानी से आपके कार लोन का काम पूरा हो जाएगा.

कार लोन की रकम कितनी होती है? (What is the minimum down payment for a car loan?)

कार लोन एक सिक्योर लोन है फिर भी इसमे आपसे डाउन पेमेंट की मांग की जाती है. कार लोन में कार की कुल कीमत का ज्यादा से ज्यादा 80 प्रतिशत लोन के रूप में मिल जाता है. बाकी रकम आपसे डाउन पेमेंट के रूप में मांग ली जाती है.

कार लोन में कौन कौन सी फीस लगती है? (Car loan processing fees)

कार लोन लेने के दौरान आपसे कई तरह की फीस चार्ज की जाती है जिन्हें जानना जरूरी है. कार लोन लेने के दौरान आपसे प्रोसेसिंग फीस ली जाती है जो लोन राशि की 0.4 से 1 प्रतिशत हो सकती है. कुछ बैंक इस पर 5-6 प्रतिशत फीस लेते हैं.

कार लोन लेना आपके लिए एक अच्छा फैसला हो सकता है लेकिन तब जब आप पूरा पेमेंट एक साथ नहीं चुका सकते. अगर आपके पास कार खरीदने के पूरे पैसे हैं तो आप इनसे नगद उठा सकते हैं. कार लोन में आपको ब्याज के साथ पैसा चुकाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :

Kreditbee instant personal loan : अर्जेंट पर्सनल लोन देने वाली ऐप ‘क्रेडिट बी’

Tejas Express train : देश की प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, हवाई जहाज की तरह मिलती हैं सुविधाएं

RBI Video KYC : बैंक विडियो केवाईसी क्या है, कैसे करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

One thought on “Car loan : कार लोन कैसे मिलता है, कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *