Mon. May 6th, 2024
chappal making business

हम सभी इन्सानों को पहनने के लिए कपड़े और चप्पल जूतों की जरूरत होती है. चप्पल का मार्केट इतना बड़ा है कि आप सोच नहीं सकते. आमतौर पर हर दो से तीन महीने में लोग अपनी चप्पलों को बदलते हैं. इसी संभावना के साथ आप भी चप्पल बनाने का बिजनेस (Chappal Making Business) शुरू कर सकते हैं.

चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू कैसे करें? चप्पल बनाने के बिजनेस में कितनी लागत लगेगी? चप्पल बनाने की मशीन कितने की आएगी? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | How to start Chappal Making Business?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसकी प्लानिंग करना बेहद जरूरी होता है. अगर आप प्लानिंग नहीं करते हैं तो आपका बिजनेस शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है. आप नीचे दिये गए कुछ बिन्दुओं के आधार पर अपने बिजनेस की प्लानिंग कर सकते हैं.

1) रजिस्ट्रेशन
2) रॉ माटेरियल
3) मशीन
4) लेबर
5) पैकेजिंग
6) लोकेशन
7) लागत

चप्पल बनाने का बिजनेस रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Registration for Chappal Making Business

चप्पल बनाने के बिजनेस को आप भले ही छोटे लेवल पर शुरू करें या फिर बड़े लेवल पर. आपको इसे रजिस्टर जरूर करवाना पड़ेगा. अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

इस बिजनेस को रजिस्टर कराने के लिए. आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन, प्रोप्राइटर रजिस्ट्रेशन, गाँव या नगरनिगम की परमिशन, एसएसआई रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण विभाग की परमिशन लेनी पड़ती है. इन सभी के अलावा आपको उद्योग आधार पर भी अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाना चाहिए.

चप्पल बनाने के लिए रॉ मटेरियल | Raw Material for Chappal Making

Chappal Making Business के लिए आपको ज्यादा रॉ मटेरियल की जरूरत नहीं है. इसमें कुछ चीजों में ही आपका काम हो जाता है.

रबर शीट

इसमें सबसे प्रमुख रॉ मटेरियल रबर शीट है. जिसे आप प्रमुख तौर पर इस्तेमाल करते हैं. ये आप अलग-अलग रंग के खरीद सकते हैं. आप जितनी वेरायटी देना चाहते हैं उस हिसाब से रबर शीट को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 200 से 500 रुपये तक होती है. जिसमें 20 चप्पल तक बन सकती है.

चप्पल की स्ट्राप

इसे चप्पल का दूसरा सबसे प्रमुख रॉ मटेरियल माना जाता है. इसे कई लोग चप्पल की बद्दी या फीता भी कहते हैं. ये भी अलग-अलग वेरायटी और क्वालिटी की आती हैं. इनकी कीमत 2 रुपये से 15 के बीच होती है.

पीवीसी पेंट

आपने चप्पलों पर कई अलग-अलग तरह की डिज़ाइन प्रिंट की हुई देखी होगी. ये सारा कमाल पीवीसी पेंट का होता है. ये भी आपको अलग-अलग कलर के खरीदना होता है.

चप्पल बनाने की मशीन

चप्पल बनाने के लिए आपको 5 मशीन की जरूरत पड़ती है.

चप्पल सोल कटिंग मशीन

इसकी मदद से आप शीट को चप्पल के आकार में काट पाएंगे. ये automatic और manual दोनों तरह की आती है. Automatic की शुरुवाती कीमत 80 हजार रुपये है तो Manual की 20 हजार रुपये है. आप दोनों में से किसी एक तरह की मशीन अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं.

चप्पल ग्राईंडिंग मशीन

शीट को चप्पल के आकार में काटने के बाद उसे फिनिशिंग देने के लिए चप्पल ग्राईंडिंग मशीन का उपयोग किया जाता है. इससे चप्पल की खूबसूरती बढ़ जाती है. इसकी कीमत 5 से 7 हजार रुपये के बीच है.

स्क्रीन प्रिंटिंग मशीन

फिनिशिंग देने के बाद यदि आप चाहते हैं कि शीट पर आप कुछ प्रिंट करके चप्पल को खूबसूरत बना दे तो इसके लिए आपको स्क्रीन प्रिंटिंग मशीन का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसकी कीमत 2 से 3 हजार रुपये होती है.

चप्पल ड्रिल मशीन

चप्पल में स्ट्राप या फीता लगाने के लिए चप्पल की शीट में तीन छेद करने होते हैं. इन्हें करने के लिए आपको चप्पल ड्रिल मशीन की जरूरत होती है. इसकी कीमत 12 से 15 हजार के बीच होती है.

स्ट्राप मशीन

इसके जरिये चप्पल में आसानी से स्ट्राप या फीता लगा सकते हैं. इसकी कीमत 4 से 5 हजार रुपये होती है.

चप्पल डाइ

शीट को चप्पल का आकार देने के लिए मशीन के अलावा डाइ की भी जरूरत होती है. इसके लिए आपके पास अलग-अलग साइज की डाइ होनी चाहिए. जैसे अलग-अलग साइज की चप्पल आती है. ठीक उसी तरह अलग-अलग साइज की डाइ भी आती है. इन्हें आप 400 से 600 रुपये प्रति डाइ की कीमत पर खरीद सकते हैं.

चप्पल कैसे बनती है? | How to make chappal?

चप्पल बनाने के लिए आपको सबसे पहले शीट लेना होगी. आप चाहे तो सिर्फ एक शीट से चप्पल बना सकते हैं या फिर दो से तीन अलग-अलग शीट लेकर चप्पल बना सकते हैं.

शीट को आपको डाइ की मदद से सही आकार में काटना होगा.

इसके बाद आपको ग्राईंडिंग मशीन से फिनिशिंग देनी होगी.

इसके बाद आपको उसे स्क्रीन प्रिंटिंग की मदद से प्रिंट करना होगा.

फिर स्ट्राप लगाने के लिए छेद करना होगा.

इसके बाद आपको स्ट्राप मशीन के जरिये स्ट्राप लगाना होगा.

इस तरह आपको चप्पल बनकर तैयार हो जाती है.

चप्पल बिजनेस की लागत | Chappal Making Business Cost

चप्पल बिजनेस की लागत पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह की मशीन का उपयोग करने वाले हैं, आप किस लेवल पर इसे शुरू करेंगे और आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए खुद की जमीन है या नहीं. इन तीनों फैक्टर पर इस बिजनेस की लागत निर्धारित होती है.

अगर आप इसे छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आप Manual machine खरीदकर कम रॉ मटेरियल के साथ इसे 1 लाख रुपये की लागत से शुरू कर सकते हैं. इसमें जगह आपकी खुद की होनी चाहिए.

अगर आप बड़े लेवल पर इसे शुरू करेंगे और Automatic machine के साथ शुरू करेंगे तो आपकी लागत 2 से 3 लाख रुपये तक हो सकती है. अगर आपके पास जगह नहीं है तो कम से कम 10 हजार रुपये प्रतिमाह पर आपको जगह लेनी होगी और फिर बिजली का खर्च अलग से. इस तरह इसमें आपको 2 से 3 लाख रुपये की लागत लग सकती है.

चप्पल बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट में रिसर्च करें. अपने शहर, गाँव और आसपास के इलाकों की दुकान की लिस्ट बनाएँ. उनसे बात करें कि वो कितने में माल खरीदते हैं. फिर आप देखें कि क्या आप उसी दाम पर या उससे कम में माल दे सकते हैं. सारी चीजों पर रिसर्च करने के बाद धीरे-धीरे अपना काम शुरू करें.

यह भी पढ़ें :

Candle Making Business : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

फर्नीचर का बिजनेस कैसे शुरू करें, फर्नीचर बिजनेस की लागत?

शुरू करें डेयरी बिजनेस, सरकार देगी 1 लाख से ज्यादा सबसिडी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *