Wed. Oct 9th, 2024

Corona Virus : कोरोना वायरस क्या है, इसकी शुरुवात कहां से हुई

चीन में एक खतरनाक वायरस सामने आया है जिसका नाम है ‘कोरोना वायरस’ (Corona Virus). कोरोना वायरस क्या है (What is Corona Virus?) और इससे कैसे बचें (Prevention of Corona Virus), कोरोना वायरस के क्या लक्षण हैं? (Symptoms of corona virus) इन सभी बातों पर दुनियाभर के वैज्ञानिक विचार कर रहे हैं और इसका समाधान खोज रहे हैं. डबल्यूएचओ इसे रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है.

कोरोना वायरस क्या है? (What is Corona Virus?)

डबल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus) सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम वायरस (SARS) परिवार का नया सदस्य है. ये वायरस सी फूड (See food) से जुड़ा हुआ है और माना जा रहा है की इसकी शुरुवात चाइना के हुवेई प्रांत के वुहन शहर के एक सी फूड बाजार से हुई है. इस वायरस की सबसे खराब बात ये है की ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से फैल जाता है.

कोरोना वायरस के लक्षण (Corona Virus Symptoms)

कोरोना वायरस (Corona Virus) में व्यक्ति संक्रमित होता है जिसके कारण उसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है. ये बुखार फिर निमोनिया का रूप ले लेता है जो किडनी से जुड़ी तमाम परेशानियों को बढ़ा देता है. ये वायरस सी फूड के खाने से होता है जो चीन में सबसे ज्यादा खाया जाता है इसके बाद ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक चला जाता है और इसी कारण लोग तेजी से इससे संक्रमित हो रहे हैं.

कोरोना वायरस से बचाव (Prevention of Corona Virus)

कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन या दवाई नहीं बनी है. ये वायरस पूरी तरह नया है. इसे एक दम से रोका तो नहीं जा सकता लेकिन जो लोग अभी इससे संक्रमित नहीं हुए हैं वो इससे बच सकते हैं.

– कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है सी फूड से बचना. यानि सी फूड का सेवन न करें. अगर आप कर रहे हैं तो सोच-समझ कर करें.
– कोरोना के संक्रामण से बचने के लिए अपने हाथ साबुन और पानी या फिर अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें.
– छींकते या खाँसते वक़्त अपनी नाक और मुंह पर कपड़े या रुमाल का प्रयोग करें.
– जिन व्यक्तियों को सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हैं उनके साथ करीबी संपर्क में आने से बचें.
– जंगल में रहने वाले जानवरों के साथ सीधे संपर्क में ना आयें.

कोरोना वायरस की शुरुवात (Corona Virus starting from)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस की शुरुवात चीन के वुहान शहर से हुई है. चीन के वुहान शहर के बाद ये धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी फैलने लगा. इस वायरस से चीन में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके फैलने का कारण सी फूड के अलावा सांंप और चमगादड़ को भी माना जा रहा है.

कोरोना वायरस की वैक्सीन जब तक नहीं बन जाती तब तक ये दुनियाभर के लिए खतरा है. इससे बचने के लिए हर देश प्रयास कर रहा है और भारत में भी इसकी काफी जांच-पढ़ताल चल रही है. दूसरे देश से आने वाले व्यक्तियों की जांच एयरपोर्ट पर की जा रही है ताकि ये वायरस देश में न आ सके.

यह भी पढ़ें :

Vomiting Treatment: उल्टी रोकने का तरीका, उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

Swollen Gums: मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें, मसूड़ों की सूजन का घरेलू इलाज

Vitiligo treatment : सफ़ेद दाग का घरेलू इलाज, कारण व प्रकार

Related Post

One thought on “Corona Virus : कोरोना वायरस क्या है, इसकी शुरुवात कहां से हुई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *