Mon. Apr 29th, 2024

CTET Exam : CTET एक्जाम योग्यता, परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी

भारत में कई लोग ऐसे हैं जो निजी स्कूलों में अध्यापक (Private school teacher) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और किसी सरकारी स्कूल में अध्यापक (Government school teacher) बनने की चाह रखते हैं. आपके लिए CTET Exam एक बेहतरीन मौका है किसी केन्द्रीय सार्वजनिक स्कूल में अध्यापक बनने का. अगर आप बी.एड कर रहे हैं और सरकारी स्कूल में अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको CTET के बारे में जरूरु जानना चाहिए.

CTET क्या है? (About CTET Exam) 

CTET एक परीक्षा है जिसे हर साल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा लिया जाता है. CTET का पूरा नाम Central Teacher Eligibility Test है. हर साल सीबीएसई द्वारा इसे केन्द्रीय विद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. अगर आप केन्द्रीय विद्यालय में अध्यापक बनना चाहते हैं तो CTET Exam की तैयारी करके बन सकते हैं.

CTET योग्यता मापदंड (CTET Eligibility)

CTET में दो तरह के पेपर होते हैं. Papar 1 होता है 1 से 5 तक की कक्षाओं में अध्यापक बनने के लिए. और Papar 2 होता है 6 से 8 तक की कक्षाओं में अध्यापक बनने के लिए. इनके लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं.

कक्षा 1 से 5 तक के लिए न्यूनतम योग्यताएं (Eligibility for 1 to 5th class teacher)

– आवेदकों के पास सीनियर सेकेन्डरी में न्यूनतम 50% अंक हो तथा प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
– या आवेदक के पास सीनियर सेकेन्डरी में न्यूनतम 45% अंक हो तथा एनसीटीई रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्षों का डिप्लोमा होना चाहिए.
– या सीनियर सेकेन्डरी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और उसके साथ 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed.) होना चाहिए.
– या सीनियर सेकेन्डरी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ-साथ शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
– या स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.

कक्षा 6 से 8 तक के लिए न्यूनतम योग्यताएं (Eligibility for 6th to 8th school teacher)

– स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
– स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) होना चाहिए.
– स्नातक में कम से कम 45% तथा इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई रेगुलेशन के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक होना चाहिए.
– सीनियर सेकेन्डरी में कम से कम 50 % अंकों के साथ 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा में स्नातक होना चाहिए.
– सीनियर सेकेन्डरी में कम से कम 50% अंकों के साथ चार वर्षीय बीए एड / बीएससी एड होना चाहिए.
– स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ एक वर्षीय बीएड होना चाहिए.
सीटीईटी में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल पूरी होनी चाहिए.

CTET परीक्षा पैटर्न (CTET Exam pattern)

सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं. आवेदक चाहे तो दोनों पेपर दे सकता है लेकिन इसके लिए उसे शैक्षणिक योग्यताएँ पूरी करनी होती है.

सीटीईटी पेपर 1 (CTET Paper 1)

सीटीईटी पेपर 1 पहली कक्षा से 5वी कक्षा में अध्यापक बनने के लिए होता है. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो वस्तुनिस्ठ प्रश्न होते हैं. इन 150 प्रश्नों के लिए 150 अंक निर्धारित होते हैं. इसमें 5 विषय से संबन्धित विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं.

बाल विकास और अध्ययन के 30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा I (अनिवार्य) 30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा II (अनिवार्य) 30 प्रश्न (30 अंक)
पर्यावरण अध्ययन 30 प्रश्न (30 अंक)
गणित 30 प्रश्न (30 अंक)

सीटीईटी पेपर 2 (CTET Paper 2)

सीटीईटी पेपर 2 कक्षा 6ठी से 8वी तक अध्यापक बनने के लिए लिया जाता है. इसमें भी आपसे 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 150 अंक निर्धारित हैं. इसमें भी सारे प्रश्न वस्तुनिस्ठ होते हैं. इस पेपर में भी पेपर 1 की तरह 5 विषय होते हैं हालांकि ये विषय अलग होते हैं.

बाल विकास और अध्यापन (अनिवार्य) 30 प्रश्न, 30 अंक
भाषा I (अनिवार्य) 30 प्रश्न, 30 अंक
भाषा II (अनिवार्य) 30 प्रश्न, 30 अंक
गणित और विज्ञान 60 प्रश्न, 60 अंकों के लिए (जो गणित या विज्ञान के टीचर बनना चाहते हैं)
सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान 60 प्रश्न, 60 अंक ( जो सामाजिक विज्ञान के टीचर बनना चाहते हैं)

सीटीईटी एक्जाम के जरिये यदि आप टीचर बनना चाहते हैं तो आपको सीटीईटी एक्जाम के लिए तैयारी करनी पड़ेगी. इसके लिए आप चाहे तो किसी कोचिंग संस्थान की मदद ले सकते हैं या फिर यूट्यूब पर कोई चैनल सर्च करके अपने सिलेबस को पूरा कर सकते हैं. सीटीईटी एक्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए जनवरी और जुलाई के आसपास नोटिफ़िकेशन पर नजर रखें.

यह भी पढ़ें :

तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा?

Public prosecutor : सरकारी वकील कैसे बनें, जरूरी योग्यता और सैलरी?

Fine Art Career : फ़ाइन आर्ट क्या है, फ़ाइन आर्ट में करियर कैसे बनाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *