Sat. Apr 27th, 2024

स्मार्टफोन हम सभी के हाथों में होता है. इसके जरिये आपके साथ कई तरह के अपराध (Crime) हो सकते हैं जैसे कोई व्यक्ति आपके बैंक की डीटेल लेकर आपके अकाउंट को खाली कर सकता है, कोई आपके फोन को हैक (Smartphone hack)  करके आपकी निजी तस्वीरे चुरा सकता है और फिर आपको ब्लैकमेल कर सकता है. इस तरह के अपराध को साइबर क्राइम (Cyber crime) की श्रेणी में रखा जाता है. इनकी रिपोर्ट आप ऑनलाइन (Cyber crime report) कर सकते हैं.

साइबर क्राइम की रिपोर्ट कैसे करें? (How to file cyber crime report online?) 

साइबर क्राइम की रिपोर्ट आप ऑनलाइन (Online cyber crime report) आसानी से कर सकते हैं. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट (Cyber crime report portal) लॉंच की है जिस पर आप चाहे तो अपनी पहचान बताए बिना साइबर क्राइम की रिपोर्ट कर सकते हैं. इस वेबसाइट का नाम www.cybercrime.gov.in है. यहां रिपोर्ट करने से पहले इस बात को समझ लें की आखिर साइबर क्राइम क्या है. सरकार ने इसके लिए कुछ उदाहरण दिये हैं जिन्हें आप सुनकर ये अंदाजा लगा सकते हैं की ये अपराध साइबर क्राइम की श्रेणी में है.

– ई मेल स्कैम और फिशिंग
– पहचान की चोरी
– अश्लील सामाग्री
– ऑनलाइन घोटाला या धोखाधड़ी
– साइबर बदमाशी
– साइबर अपराध

आप इन सभी लिंक पर क्लिक करके सरकार द्वारा बताए गए अपराध को आडिओ के माध्यम से सुन सकते हैं. इन्हें सुनने के लिए इनके नाम पर क्लिक कीजिये.

ऑनलाइन साइबर क्राइम रिपोर्ट कैसे करें? (How  to file cyber crime report in India?) 

ऑनलाइन साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले इनकी वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जाना है. इसके होम पेज पर ही आपको File A complaint का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. इसके अंदर आपको दो ऑप्शन और मिलेंगे.

Report cyber Crime Related to women/child report

अगर आप महिला या किसी बच्चे से संबन्धित साइबर क्राइम की रिपोर्ट करना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें. इस तरह की रिपोर्ट में आप अपनी पहचान छुपा सकते हैं.

Other Cyber Crime

अगर आप महिला या बच्चों के अलावा किसी अन्य मामले की साइबर क्राइम रिपोर्ट करना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें.

अगर आप दूसरा वाला विकल्प चुनते हैं जिसमें आपको पहचान बतानी होती है तो उसमें सबसे पहले एक छोटा सा फॉर्म खुलता है जिसमें आपको अपने राज्य का नाम, अपना खुद का नाम, अपना मोबाइल नंबर, ओटीपी और कैप्चा कोड डालना होता है.

इसके बाद फिर एक फॉर्म ओपन होता है जिसमें आपको अपराध के तरीके के बारे में बताना होता है. इसमें आपसे अपराध की कैटेगरी, अपराध का जरिया, अपराध कब हुआ, आपने रिपोर्ट फ़ाइल करने में समय क्यों लगाया, हैकिंग कौन से प्लेटफॉर्म पर हुई थी.

अगले स्टेप में आपको एविडेंस अपलोड करने होते हैं. अगर आप इस तरीके की रिपोर्ट फ़ाइल कर रहे हैं तो आपके साथ हुए अपराध के सबूत होना चाहिए. आप स्क्रीनशॉट, कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल नंबर आदि यहां इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन जानकारी को सबमिट करने के बाद आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, पता आदि लिखना होता ही. इन सभी जानकारी को फिल कर देने के बाद save and preview बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आप फॉर्म का Preview देख पाएंगे. अपने फॉर्म को एक बार सही से चेक कर लें. इसके बाद Agree बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें.

फॉर्म के सबमिट होने के बाद आपको कम्प्लेंट रजिस्टर हो जाएगी. इसके बाद आपको एक Reference number दिया जाता है. जिसकी मदद से आप अपनी कम्प्लेंट को ट्रैक कर सकते हैं. आपको ये नंबर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर भी भेज दिया जाता है.

इस तरह आप इस पोर्टल (Cyber crime complaint portal) पर अपनी साइबर क्राइम की रिपोर्ट को फ़ाइल कर सकते हैं. आपके साथ जब भी साइबर क्राइम हो तब तुरंत इसी पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें. यहां तुरंत एक्शन लिया जाता है. ये आपकी समस्या को हल करने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है.

यह भी पढ़ें :

Dark web : डार्क वेब क्या है, कैसे काम करता है?

Mobile Remote : स्मार्टफोन को रिमोट कैसे बनाएं?

फ्री लोगो कैसे बनाएं, फ्री लोगो मेकर वेबसाइट ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *