Wed. Oct 9th, 2024

डीमैट अकाउंट क्या है, कैसे खुलवाएं, डीमैट अकाउंट खोलने वाली कंपनी

open demat account, free demat account, open demat account online, demat account charges, demat account full form, demat account in hindi, use of demat account, about demat account

आपने डीमैट अकाउंट (Demat account) का नाम तो सुना ही होगा. कई लोग ऐसे हैं जो डीमैट अकाउंट (about demat account) के बारे में नहीं जानते. डीमैट अकाउंट वैसे हर व्यक्ति के काम का नहीं होता लेकिन आपको ये पता होना चाहिए की डीमैट अकाउंट क्या होता है? (what is demat account) डीमैट अकाउंट का क्या उपयोग है? (use of demat account) डीमैट अकाउंट कैसे खुलता है? (how to open demat account) डीमैट अकाउंट के लिए क्या जरूरी दस्तावेज़ हैं?

डीमैट अकाउंट क्या है? (What is demat account?)

डीमैट अकाउंट अन्य अकाउंट की तरह ही एक प्रकार का अकाउंट है. बचत खाते के बारे मे तो आप जानते ही होंगे. बचत खाते में आप अपने पैसों को बचा कर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें निकाल लेते हैं. इसी तरह डीमैट अकाउंट भी होता है. लेकिन इस अकाउंट में आप पैसे नहीं रख सकते. ये अकाउंट शेयर रखने के लिए होता है.

डीमैट अकाउंट का पूरा नाम क्या है? (Demat account full form)

डीमैट अकाउंट का पूरा नाम Dematerialize account होता है. आपके द्वारा जो शेयर खरीदे जाते हैं वे भौतिक रूप से इन्हीं अकाउंट में रखे जाते हैं.

डीमैट अकाउंट का उपयोग (Demat account use)

डीमैट अकाउंट का उपयोग शेयर को रखने के लिए होता है. अगर आप शेयर मार्केट (share market) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है. इसके लिए आप कुछ चुनिन्दा बैंक के पास जा सकते हैं या फिर किसी शेयर ब्रोकिंग कंपनी (demat account broking companies) से संपर्क कर सकते हैं. यहाँ आप कुछ चार्ज देकर डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं. ये कंपनियाँ आपके अकाउंट को मेंटेन करती है और आपके पैसे को किस शेयर में लगाना है ये बताती है. डीमैट अकाउंट में आप अपने शेयर को रखने के अलावा डिबेंचर, म्यूचुअल फ़ंड और ईटीएफ़ को भी रख सकते हैं.

डीमैट अकाउंट कैसे खुलवाएं? (Demat account open)

डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो किसी ब्रोकर के माध्यम से भी इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं. डीमैट अकाउंट खुलवाना बेहद आसान होता है बस इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉकयुमेंट होना चाहिए. आप चाहे तो ऑनलाइन भी इन अकाउंट को खोल सकते हैं. डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको इन कंपनी के एजेंट को कॉल करना होता है. यही एजेंट बाद में आपके अकाउंट और शेयर को मैनेज करने का भी काम करते हैं.

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉकयुमेंट (Demat account open document)

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कुछ जरूरी डॉकयुमेंट आपके पास होना चाहिए जो निम्न हैं.

– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– पासपोर्ट साइज़ फोटो
– कैंसल चेक
– सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट की पासबुक की कॉपी

डीमैट अकाउंट चार्जेस (Demat account charges)

डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको ब्रोकिंग कंपनी को चार्ज भी देने होते हैं. ये चार्जेस 300 रुपये से 1000 रुपये के बीच हो सकते हैं. सभी कंपनियों के अपने अलग-अलग चार्जेस होते हैं. कुछ कंपनियाँ ऐसी भी हैं जो फ्री (free demat account open) में डीमैट अकाउंट ओपन करती हैं लेकिन इनमें पहले डीमैट अकाउंट खोलने के नियम और शर्तों को समझ लेना चाहिए.

डीमैट अकाउंट खोलने वाली कंपनियाँ (Demat account open companies)

भारत में अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो ढेर सारी ब्रोकिंग कंपनियाँ हैं जो आपको डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देती हैं. कुछ डीमैट अकाउंट खोलने वाली कंपनी निम्न हैं.
– Zerodha
– Karvi stock broking
– Upstox
– Motilal oswal financial services
– Samco
– Angel broking
– Reliance smart money
– 5paisa.com

ऐसा जरूरी नहीं है की हर व्यक्ति डीमैट अकाउंट खुलवाएं लेकिन जिन लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करना है उन्हें सबसे पहली जरूरत डीमैट अकाउंट की होती है. ये शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए ही जरूरी है. अगर आप निवेश नहीं करना चाहते तो आपको इस अकाउंट की कोई जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें :

Sip Investment Plan: सिप क्या है? एसआईपी के जरिए कैसे होता है म्यूचुअल फंड में निवेश?

Current Account : चालू खाता क्या होता है, कैसे खुलवाया जाता है, करंट अकाउंट के फायदे?

Salary Account : सैलरी अकाउंट क्या होता है, SBI सैलरी अकाउंट के फायदे?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *