Sat. Apr 27th, 2024

हर साल दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस पूजा की जाती है. इस दिन खासतौर पर माँ लक्ष्मी जी और कुबेर जी की पूजा की जाती है. लेकिन इस दिन भगवान धन्वन्तरी की पूजा भी जाती है. भगवान धनवंतरी धन और स्वास्थ्य के देवता है. इनकी पूजा करने के लिए आप धनवंतरी स्तोत्रम (Dhanvantari Stotram in Hindi) का पाठ कर सकते हैं.

धन्वन्तरी स्तोत्र का पाठ कैसे करें? (How to read dhanvantari stotram in hindi?)

धन्वन्तरी स्तोत्र का पाठ करने के लिए निम्न नियमों का ध्यान रखें.
– पाठ करने से पहले अपने हाथ और पैर अच्छी तरह साफ कर लें. हो सके तो स्नान करके ही पाठ करने बैठे.
– पाठ करने से पहले अपने सामने एक दीपक जला लें और भगवान धन्वन्तरी का स्मरण करें.
– पाठ करते समय आपके सिर पर एक कपड़ा होना चाहिए.
– पाठ करते समय आपके मन में बुरे ख्याल नहीं आने चाहिए.
– धनतेरस के दिन धन्वन्तरी स्तोत्र का पाठ करने से आपको लाभ मिलता है.

कौन हैं धन्वन्तरी? (Dhanvantari God in Hindi)

ये भगवान विष्णु के अंश अवतार हैं. समुद्र मंथन के समय इनका अवतरण हुआ था. ये अमृत लेकर आए थे. इनका अवतरण धनतेरस के दिन ही माना जाता है. इनकी चार भुजाएँ हैं. ये धन के देवता होने के साथ-साथ आयुर्वेद के देवता भी माने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि आयुर्वेद का प्रादुर्भाव इनहोने ही किया था.

धन्वन्तरी स्तोत्र (Dhanvantari Stotram in Hindi)

धनवंतरी मंत्र (Dhanvantari Mantra)

यह भी पढ़ें :

Dhanteras Shopping : धनतेरस पर क्या खरीदें और क्या न खरीदें?

Dhanteras : धनतेरस की पूजा विधि, कथा और यमराज पूजा का महत्व

Dhanteras : धनतेरस पर धन प्राप्ति के उपाय क्या है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *