Sun. Apr 28th, 2024

UP Kisan Uday Yojna : फ्री में सोलर पंप दे रही सरकार, खेती में मिलेगी मदद

pm kisan uday yojna

कभी भारत को एक कृषि प्रधान देश कहा जाता था लेकिन आजकल लोग खेती छोड़कर दूसरे बिजनेस कर रहे हैं या फिर नौकरी कर रहे हैं. लोग खेती को नुकसान का सौदा मानते हैं और लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आई है उन्हीं में से एक योजना UP Kisan Uday Yojna है. इस योजना की मदद से आपको खेती करने में काफी मदद मिलेगी.

UP Kisan Uday Yojna क्या है? 

किसी भी किसान के पास खेत तो होता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि सिंचाई करने के साधन नहीं होते हैं. काफी सारे लोगों के पास सिंचाई के लिए कुएं होते हैं लेकिन कुए से पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए पंप की जरूरत होती है जो या तो बिजली से चलता है या फिर डीजल से चलता है.

आप किसी भी तरह का पंप इस्तेमाल करें आपको दोनों के लिए पैसा खर्च करना पड़ेगा. मतलब खेती के दौरान सिंचाई करने के लिए भी आपको पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी, तब जाकर खेती होगी.

सरकार ने किसानों को पंप के खर्च को कम करने के लिए UP Kisan Udya Yojna शुरू की है जो उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है. मतलब इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के किसान ही ले सकते हैं.

यूपी किसान उदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को मुफ़्त सोलर पंप मुहैया कराया जाएगा. इस सोलर पंप को मुहैया कराने का उद्देश्य किसानों को डीजल और इलेक्ट्रिक पंप के उपयोग से दूर करना है जिससे उन्हें सिंचाई करने के लिए बिजली के बिल का भुगतान न करना पड़े और खेती उनके लिए फायदे का सौदा बने.

वैसे तो कई जगह पर खेती फायदे का ही सौदा है. काफी सारे लोग खेती के माध्यम से अच्छा पैसा कमा रहे हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने मॉडर्न तरीके की खेती और ऐसी फसलों को चुना है जो मार्केट में अच्छे दाम दे सके. वहीं दूसरी ओर अधिकतर किसान सिर्फ ट्रेडिशनल फसलों के साथ ही खेती कर रहे हैं जो कई बार उनके लिए नुकसान का सौदा बन जाती है.

किसान उदय योजना दस्तावेज

आप यदि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और खेती करते हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज (UP Kisan Uday Yojna Documents) होने चाहिए.

– किसान का आधार कार्ड
– किसान विकास पत्र
– ये प्रमाण पत्र
– मूल निवासी प्रमाण पत्र
– बैंक पासबुक
– मोबाईल नंबर
– खेत के दस्तावेज
– पासपोर्ट साइज फ़ोटो

किसान उदय योजना योग्यता

उत्तर प्रदेश किसान योजना के तहत यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी योग्यता (UP Kisan Uday Yojna Eligibility) के बारे में जरूर जानना चाहिए.

इसके तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहली शर्त यही है कि आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होना चाहिए. आप यदि सालों से उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं और आपके पास उत्तर प्रदेश में निवास के प्रमाण पत्र हैं तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.

इस योजना की दूसरी शर्त यह है कि जो भी किसान आवेदन करना चाहते हैं उनके पास खेती करने योग्य जमीन होना चाहिए. जिन लोगों के पास खेती की जमीन है वही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास जमीन नहीं है वो इस योजना में भाग नहीं ले सकते हैं.

आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं (How to apply for UP Kisan Uday Yojna) तो इसके लिए आप अपने नजदीकी CSC Centre पर या फिर साइबर कैफे पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

– सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाएं.
– इसके बाद इस वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें, अपनी आइडी बनाएं और पासवर्ड जनरेट करें.
– इसके बाद फिर से लॉगिन करें और पंजीकरण करें.
– अब आपके सामने किसान उदय योजना का फॉर्म आएगा.
– इस फॉर्म को भरकर सबमिट करें तथा इसमें अंत में दिया गया PDF अपने पास संभालकर रखें.

UP Kisan Uday Yojana किसानों के लिए एक बेहद अच्छी योजना है जो सिंचाई में उनके खर्च को कम कर देती है. इसके तहत सरकार आपको सोलर पंप मुहैया कराएगी और 5 वर्षों तक उनका रख-रखाव भी करेगी.

यह भी पढ़ें :

भारत में लॉंच हुआ CNG Tractor, किसानों की होगी बड़ी बचत

PM Kisan Status: पीएम किसान योजना स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

SBI Land purchase scheme से किसान कैसे खरीदें जमीन?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *