Fri. Apr 26th, 2024

Hanuman ashtak hindi: बड़े से बड़े संकट को हर लेंगे संकटमोचन, नियमित करें हनुमान अष्टक का पाठ

hanuman ashtak hindi lyrics

पवनपुत्र हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. जैसे वे हनुमान जी की पूजा करते हैं. चोला-नारियल चढ़ाते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. इसके अलावा आप हनुमान अष्टक का पाठ (Hanuman Ashtak Hindi) भी कर सकते हैं.

Hanuman Ashtak हनुमान जी की शक्तियों का स्तुति पाठ है. बचपन में हनुमान जी अपनी क्रीड़ाओं द्वारा ऋषि-मुनियों को परेशान किया करते थे. जिस वजह से उन्होने हनुमान जी को उनकी शक्तियाँ भूलने का श्राप दिया था. उन्हें उनकी शक्ति तभी याद आती थी जब कोई व्यक्ति उन्हें याद दिलाता था. हनुमान अष्टक का पाठ करके आप हनुमान जी को उनकी शक्तियाँ याद दिलाते हैं. जिससे वे आपके रुके हुए कामों में आपकी सहायता करते हैं.

हनुमान अष्टक के फायदे (Hanuman Ashtak Benefits)

हनुमान अष्टक के कई सारे फायदे हैं. इसके नियमित पाठ से आपके सभी रुके हुए काम हो सकते हैं.

– हनुमान अष्टक का नियमित पाठ आपके सभी बड़े कष्टों को दूर करने की क्षमता रखता है.

– जीवन में बड़े संकट आने पर आपको प्रतिदिन 7 बार हनुमान अष्टक (Hanuman Ashtak PDF) का पाठ नियमित 21 दिनों तक करना चाहिए. इससे संकटमोचन आपके हर संकट को हर लेते हैं.

– यदि आपमें आत्मविश्वास की कमी है तो आप नियमित रूप से हनुमान अष्टक का पाठ कर सकते हैं.

– आपके घर से बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए आप हनुमान अष्टक का पाठ कर सकते हैं.

– हनुमान अष्टक का पाठ करने से हनुमान जी हर बुरी चीज को आपके घर से दूर रखते हैं.

हनुमान अष्टक पाठ (Hanuman Ashtak Lyrics in Hindi)

हनुमान जी की आरती (Hanuman Ji ki Aarti)

यह भी पढ़ें :

हनुमान जी के थे 5 भाई, 3 बार हुआ था विवाह, फिर भी थे ब्रह्मचारी

Hanuman Stavan Hindi: नियमित करें हनुमान स्तवन का पाठ, बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा

Hanuman Chalisa Download: हनुमान चालीसा कब और कितनी बार पढ़नी चाहिए?

Bajarang Baan Hindi: कैसे करें बजरंग बाण पाठ, पढ़िये सम्पूर्ण बजरण बाण पाठ

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *