Sun. Apr 28th, 2024

Hero Splendor+ XTEC : हाईटेक फीचर के साथ लांच हुई, हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

splendor + xtec price in india

Hero MotoCorp काफी सालों से भारत का विश्वसनीय ब्रांड है. पुराने समय से लोग इस पर भरोसा करते हैं. भारत में यदि सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की बात करें तो वो हीरो मोटोकॉर्प की ही होती है. ऐसे में हीरो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor का एक ऐसा नया अवतार मार्केट में उतारा है जो हाईटेक फीचर्स के साथ आया है. इसका नाम Hero Splendor+ XTEC है.

Hero Splendor+ XTEC

इंडियन मार्केट की दो पहिया वाहन इंडस्ट्री में एक बड़ा हिस्सा हीरो ने कवर किया है. लो रेंज और मिड रेंज में हीरो को कोई टक्कर देने वाला ही नहीं है. क्योंकि ये जितनी कम कीमत पर जो विश्वसनीय बाइक लेकर आता है वैसी बाइक आमतौर पर दूसरी कंपनियाँ उतार पाने में ज्यादा सफल नहीं हो पाई है.

splendor + xtec 1

Hero MotoCorp की मिड रेंज बाइक में जो सबसे बड़ी कमी है वो इसमें हाई टेक फीचर्स की कमी दिखती है. अभी तक हीरो की HF Deluxe, Splendor, Passion जैसी बाइक हाई टेक फीचर्स की जगह पर ट्रेडीशनल फीचर्स के साथ ही उतारी जा रही थी लेकिन हीरो ने अपने आप को अपडेट करते हुए अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का एक हाई टेक फीचर वाला वर्जन लांच किया है. जिसे हीरो ने Hero Splendor+ XTEC नाम दिया है.

Hero Splendor+ XTEC Specification

Hero Splendor+ XTEC स्पेसिफिकेशन के मामले में तो ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. इसमें आपको वहीं पुराने स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं जो आमतौर पर Splendor bike में मिलते हैं.

splendor + xtec 3

  • Splendor XTEC में 97.2cc BSVI इंजन दिया गया है.
  • इसका इंजन 7.9 BHP की ताकत 8.05 NM तक की टॉर्क जेनरेट करता है.
  • इसके साथ LED Position Lamp और नए ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे.
  • गाड़ी के डिज़ाइन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
  • ये बाइक आपको सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों में देखने को मिल सकती है.
  • 4 गियर के साथ ये बाइक अच्छी स्पीड रेंज के साथ देखने को मिल सकती है.

Splendor+ XTEC Features

Hero MotoCorp की इस नई बाइक Splendor+ XTEC की जो सबसे खास बात है वो इसके नए फीचर्स हैं जिन्हें काफी हाईटेक रखा गया है. इनके फीचर्स की वजह से ही ये मार्केट में छाई हुई है.

splendor + xtec 2

  • इस बाइक में आपको Bluetooth Connectivity देखने को मिलेगी.
  • ट्रेडीशनल मीटर की जगह All Digital Instrument Cluster देखने को मिलेगा.
  • इसमें USB Charging Port देखने को मिलेगा जिससे आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे.
  • Bluetooth feature की मदद से आप SMS And Call Alert पाएंगे.
  • रियल टाइम की सभी जानकारी आपको फोन पर मिलती रहेगी.
  • सेफ्टी के लिहाज से बाइक में बैंक एंगल सेंसर दिया गया है जिसमें बाइक के गिरने पर इंजन खुद बंद हो जाता है.
  • इसमें नया i3S सिस्टम भी देखने को मिलेगा, जो आमतौर पर हीरो की सभी बाइक में देखने को मिलता है.

Splendor+ XTEC Price in India

Splendor+ XTEC नए फीचर्स के साथ भारत में लांच हो रही है तो इसकी कीमत पर भी आपको असर देखने को मिलेगा. इसकी कीमत आम स्प्लेंडर के मुक़ाबले थोड़ी ज्यादा रहने वाली है. कंपनी के मुताबिक Splendor+ XTEC Price in India 72,000 रुपये (एक्स शोरूम) रह सकती है. जो आपके हाथ तक आते-आते 80 से 85 हजार रुपये तक की हो सकती है.

Splendor+ XTEC को खरीदना या न खरीदना आपका खुद का फैसला है. यदि आप टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहना पसंद करते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं. लेकिन कम कीमत पर ही Splendor की अन्य ट्रेडीशनल बाइक मिल रही है तो इसे खरीदना थोड़ा महंगा हो सकता है क्योंकि बाइक मेकेनिकल रूप से तो वही है, बस उसमें कुछ एक्सट्रा फीचर्स एड किए गए हैं.

यह भी पढ़ें :

Hero Connect क्या है, फीचर्स और कीमत?

Best Mileage Bike 2022: माइलेज में ‘बाहुबली’ हैं ये 5 बाइक, 60 हजार से भी कम है कीमत

236 KM तक की Range देता है ये e-Scooter, ये भारत के Top 5 e-Scooter

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *