Sat. Apr 27th, 2024

हिन्दी हमारी मातृभाषा है और कम्प्यूटर में भी इसका उपयोग होता है. लेकिन अधिकतर लोग सिर्फ इंग्लिश का ही प्रयोग करना जानते हैं. कम्प्यूटर पर आप हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में टायपिंग (Hindi English Typing) कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको हिन्दी टायपिंग (Hindi Typing) आनी चाहिए. हिन्दी टायपिंग कैसे सीखें? (How to learn Hindi typing?) हिन्दी टायपिंग कितने प्रकार की होती है? (Types of hindi typing) ऑनलाइन हिन्दी टायपिंग कैसे करें? (How to do online hindi typing?) हिन्दी फॉन्ट कैसे डाउनलोड करें? (How to download hindi font?) इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं.

हिन्दी टायपिंग कैसे सीखें? (How to learn hindi typing?)

हिन्दी टायपिंग आप आसानी से कुछ महीनों की मेहनत के साथ सीख सकते हैं. हिन्दी टायपिंग सीखने के लिए आपको लगातार प्रैक्टिस करने की जरूरत होती है ताकि आपको हिन्दी टायपिंग कीबोर्ड (Hindi Typing Keyboard) याद हो जाए और आप जिस अक्षर को टाइप करना चाह रहे हैं वो टाइप हो जाए. हिन्दी टायपिंग सीखने (Learn Hindi Typing) के लिए आपको पहले हिन्दी टायपिंग के प्रकार (Types of Hindi Typing) के बारे में पता होना चाहिए.

हिन्दी टायपिंग कितने प्रकार की होती है? (Types of Hindi typing)

हिन्दी टायपिंग वैसे तो कई तरह की होती है लेकिन आप शुरू से शुरू कर रहे हैं तो आपको सिर्फ दो तरह की हिन्दी टायपिंग पर ध्यान देना चाहिए. ऑफिस के कामों में भी आमतौर पर आपको दो तरह की हिन्दी टायपिंग काम में आती है.

1) रेमिंटन टायपिंग/कृति फॉन्ट टायपिंग (Remington Kruti Fonts Typing)
2) यूनिकोड/मंगल टायपिंग (Unicode/Mangal Hindi Typing)

रेमिंटन टायपिंग/कृति फॉन्ट टायपिंग (How to learn Remington hindi typing?)

अब जब भी किसी कम्प्यूटर क्लास में हिन्दी टायपिंग क्लास के लिए जाएंगे तो आपको यही टायपिंग सिखाई जाएगी. इसे रेमिंटन टायपिंग (Remington Typing) कहा जाता है जो कृति फॉन्ट (Kruti Fonts) पर की जाती है. इसमें यदि आप कीबोर्ड पर K टाइप करेंगे तो ‘क’ नहीं बनेगा बल्कि कुछ और बनेगा. अगर आप हिन्दी टायपिंग की फील्ड में ही काम करना चाहते हैं तो आपको ये टायपिंग जरूर सीखना चाहिए. इसकी वजह ये है की इसमें आप जो लिखना चाहते हैं वहीं लिख पाते हैं. जबकि यूनिकोड में ऐसा नहीं होता. इसे सीखने से आपकी हिन्दी टायपिंग स्पीड काफी तेज होती है.

कृति फॉन्ट से हिन्दी टायपिंग कैसे सीखें? (How to learn Kruti dev fonts hindi typing?)

कृति फॉन्ट (Kruti fonts) से हिन्दी टायपिंग सीखने के लिए आपके पास कृति फॉन्ट होना चाहिए और उसका कीबोर्ड होना चाहिए. कृति फॉन्ट डाउनलोड (Kruti Fonts Download) करने के लिए क्लिक करें. इन्हें डाउनलोड करने के बाद इन्स्टाल करें और MS Word को ओपन करें. इसमें Kruti Dev Font सिलैक्ट करें. इसके बाद आपको सिर्फ प्रैक्टिस करनी है ताकि आपकी हिन्दी टायपिंग पर कमांड अच्छी हो सके. प्रैक्टिस करने से पहले इस चार्ट को प्रिंट करवाकर अपने सामने रखें.

हिन्दी टायपिंग की प्रैक्टिस आपको ठीक वैसे ही करनी है जैसे आपने इंग्लिश टायपिंग की थी. इसमें आपने तीन लाइन Middle Line, Upper Line, Lower Line एक एक करके सीखी थी. ठीक उसी तरह आपको हिन्दी टायपिंग में एक एक लाइन सीखना है.

Middle Line के लिए आपको शुरू में टाइप करना है. इस लाइन को आपको एक हफ्ते तक रोजाना टाइप करके प्रैक्टिस करना है.

Upper Line के लिए आपको शुरू में टाइप करना है. इस लाइन को आपको एक हफ्ते तक रोजाना टाइप करके प्रैक्टिस करना है.

Lower Line के लिए आपको शुरू में टाइप करना है. इस लाइन को आपको एक हफ्ते तक रोजाना टाइप करके प्रैक्टिस करना है.

इसके बाद आपको ये तीनों लाइन Shift Key के साथ उपयोग करना है. जब आप इन तीनों लाइन की प्रैक्टिस अच्छे से कर लें तो आपको तीनों लाइन साथ में टाइप करना है. इसके बाद आपको प्रैक्टिस टेस्ट से प्रैक्टिस करना है. प्रैक्टिस टेस्ट आपको Indiatyping.com वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा. आप चाहे तो इस लिंक https://indiatyping.com/index.php/typing-tutor/hindi-typing-tutor-krutidev पर क्लिक करके प्रैक्टिस कर सकते हैं. Indiatyping.com एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जिस पर आप हिन्दी टायपिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं. यहाँ आपको Kruti Font Typing से संबन्धित कई टेस्ट मिल जाते हैं.

यूनिकोड/मंगल टायपिंग कैसे सीखें? (How to learn Unicode/mangal hindi typing?)

यूनिकोड हिन्दी टायपिंग (Unicode hindi typing) को आप सबसे सरल व अच्छी हिन्दी टायपिंग कह सकते हैं क्योंकि इसे सीखने के लिए आपको अलग से हिन्दी कीबोर्ड सीखने की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको जो इंग्लिश वाला कीबोर्ड आता है आप उसी से हिन्दी टायपिंग (Hindi typing) कर सकते हैं. जैसे आपको टाइप करना है ‘भारत एक महान देश है’ तो आपको टाइप करना होगा Bharat ek mahan desh hai. यूनिकोड टायपिंग के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें.

हिन्दी टायपिंग यदि आप सामान्य इस्तेमाल के लिए करना चाहते हैं तो आप Unicode Hindi typing कर सकते हैं ये बहुत ही आसान है और इसे सीखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है. अगर आप हिन्दी टायपिंग की फील्ड में लंबे समय तक काम करना चाहते हैं तो आपको Remington Hindi Typing सीखना चाहिए. एक बार आप इसे सीख गए तो इसमें हिन्दी में गलतियाँ होने की संभावना कम रहती है और आपकी स्पीड भी काफी तेज रहती है.

यह भी पढ़ें :

Hindi fonts free download : हिन्दी फॉन्ट डाउनलोड कैसे करें?

Stenographer : स्टेनोग्राफर क्या है, कैसे बने, स्टेनोग्राफर की सैलरी ?

Whatsapp Font Change Tricks : व्हाट्सएप में फॉन्ट बोल्ड और इटेलिक कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *