Mon. May 6th, 2024

समग्र आईडी कैसे निकालें, Samagra ID Correction कैसे होता है?

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको कई दस्तावेज़ दिखाने होते हैं. इन्हीं में एक खास दस्तावेज़ होता है समग्र आईडी. हर राज्य में इसका नाम अलग-अलग है. मध्य प्रदेश में इसे समग्र आईडी (Samagra ID) कहा जाता है. ये काफी जरूरी दस्तावेज़ है और हर परिवार का होना चाहिए. 

समग्र आईडी कई सारे लोगों की पहले से हैं लेकिन उन्हें निकालना नहीं आती है. इस लेख में आप समग्र आईडी से जुड़े कुछ खास सवालों के जवाब के बारे में जानेंगे. जैसे समग्र आईडी कैसे निकालें? समग्र आईडी में सुधार कैसे करवाएं? समग्र आईडी में नए व्यक्ति का नाम कैसे जुड़वाए?

समग्र आईडी क्या है? (Samagra ID in Hindi) 

समग्र आईडी एक तरह की पहचान है. ये दो तरह की होती है. एक होती है परिवार समग्र आईडी और दूसरी होती व्यक्ति की समग्र आईडी. परिवार की समग्र आईडी के अंतर्गत ही व्यक्ति की खुद की समग्र आईडी आती है.

समग्र आईडी एक तरह का कार्ड होता है जिसमें आपकी और आपके परिवार में कितने सदस्य हैं इस बात की डीटेल होती है. तथा उन्हें पहचान के लिए एक विशिष्ट नंबर दिया होता है जिसे समग्र आईडी कहा जाता है.

समग्र आईडी कैसे निकालें? (How to download samagra id?) 

समग्र आईडी यदि आप अपने फोन या कंप्यूटर के जरिये घर बैठे निकालना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं इसके जरिये आप निकाल सकते हैं. 

– सबसे पहले समग्र पोर्टल (http://samagra.gov.in/) पर जाएँ.

– यहाँ पर आपको ‘समग्र आईडी जाने’ वाले सेक्शन में समग्र आईडी देखने के कई ऑप्शन मिलेंगे.

– आपके पास पहले से समग्र आईडी है तो आप उसमें दिये गए परिवार आईडी से अपनी समग्र आईडी निकाल सकते हैं. 

– ‘समग्र आईडी जाने’ वाले सेक्शन में ‘परिवार आईडी से’ पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. उसमें अपनी परिवार आईडी डालें.

– कैप्चा कोड फिल करें और सबमिट पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपके सामने आपकी और आपके परिवार की समग्र आईडी आ जाएगी. इसे चाहे तो आप डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट करके रख लें.

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें? (How to update Samagra ID?) 

सरकारी योजनाओं के लिए समग्र आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. ऐसे में इसमें आपका नाम, उम्र और जन्म तारीख सही होना अनिवार्य है. लेकिन अगर कोई चीज गलत हो गई है तो आप घर बैठे ही इसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें. 

– सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाएँ.

– ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ के सेक्शन में आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे. 

– इनमें से आपको जो भी अपडेट करना है उसे चुने.

– एक नया पेज खुलेगा. उसमें व्यक्ति की समग्र आईडी दो बार डालें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.

– इसके बाद समग्र आईडी को अपडेट करने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा. इसमें जरूरी डिटेल्स भरें.

– बदलाव करते समय आपको कुछ दस्तावेज़ आपको यहां अपलोड करना होगा, जिसकी लिस्ट जरूरत के हिसाब से ये खुद आपको बता देंगे.

– सारे अपडेट करने के बाद व्यक्ति को वेरिफ़ाई करने के लिए उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.

– इस ओटीपी को एंटर करके आप अपने फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं.

इस तरह आप घर बैठे ही अपनी समग्र आईडी को अपडेट कर सकते हैं.

समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें? (How to add person in Samagra ID?) 

समग्र आईडी में किसी व्यक्ति का नाम जुड़वाना हो तो आप उसे भी जुड़वा सकते हैं. जैसे आपके घर किसी बच्चे का जन्म हुआ, शादी हुई तो घर में सदस्य बढ़ जाता है. इसकी जानकारी आप अपने एरिया के झोन ऑफिस पर जाकर दे सकते हैं और आधार कार्ड की कॉपी जमा करके उस व्यक्ति का नाम समग्र आईडी में जुड़वा सकते हैं. 

समग्र आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. इसे संभालकर रखें एवं इसमें अपडेट करवाते रहें. समग्र आईडी से संबन्धित किसी भी समस्या के लिए आप अपने एरिया के झोन ऑफिस पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

ऑनलाइन कर सकते हैं अपने वोटर आईडी को ट्रांसफर

Online FIR : ऑनलाइन एफ़आईआर करने का तरीका

Driving License : ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, ड्राइविंग लाइसेन्स फीस?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *