Fri. Apr 26th, 2024
software uninstall in windows 10

जो लोग कंप्यूटर पर काम करते हैं उन्हें अपने अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है. ये सॉफ्टवेयर हम इन्स्टाल तो कर लेते हैं लेकिन जब इनकी जरूरत नहीं होती तब भी ये हमारे कंप्यूटर में मौजूद रहते हैं. अनचाहे सॉफ्टवेयर भी कई बार आपके कंप्यूटर में इन्स्टाल रहते हैं. यदि आप इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं और इन्हें अपने कंप्यूटर से हटाना चाहते हैं तो आप इन Software को Uninstall कर सकते हैं. 

Software Uninstall करना क्यों जरूरी है? (Why Software Uninstall is Necessary?) 

सॉफ्टवेयर अनइन्स्टाल कैसे करना है? (How to uninstall software in windows 10?) इसे समझने से पहले हम ये समझते हैं कि सॉफ्टवेयर को अनइन्स्टाल करना क्यों जरूरी है?

एक कंप्यूटर में हर काम आप सॉफ्टवेयर की मदद से कर पाते हैं. जैसे आपको किसी फोटो को एडिट करना है तो आप Photoshop का इस्तेमाल करेंगे वहीं किसी चीज का रिकॉर्ड रखना है तो आप उसे Excel पर कर सकते हैं. इसी तरह हर सॉफ्टवेयर का अपना उपयोग है.

कोई भी सॉफ्टवेयर जब आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल होता है तो वो आपके कंप्यूटर की RAM की और हार्ड डिस्क की स्टोरेज को उपयोग करता है. मतलब वो खुद को चलाने के लिए आपकी कंप्यूटर स्टोरेज को इस्तेमाल करता है. जब आपके कंप्यूटर में उस सॉफ्टवेयर का काम है तो उसे रखने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन यदि कोई सॉफ्टवेयर जो आपके किसी काम का नहीं है आप उसे अनइन्स्टाल करके अपनी स्टोरेज को फ्री कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर को थोड़ा फास्ट बना सकते हैं.

सॉफ्टवेयर अनइन्स्टाल करने के फायदे (Benefits of Software Uninstall) 

सॉफ्टवेयर अनइन्स्टाल करने के कई फायदे होते हैं.

– इससे आपके कंप्यूटर की स्टोरेज खाली हो जाती है जो RAM और Hard Disk के जरिये उपयोग होती है.

– सॉफ्टवेयर अनइन्स्टाल करने से आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है.

– इससे आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस अच्छी हो जाती है.

– किसी सॉफ्टवेयर में यदि कोई वायरस है तो उस सॉफ्टवेयर को अनइन्स्टाल करने के साथ ही उससे भी छुटकारा पाने के आसार रहते हैं. 

Software Uninstall कैसे करें? (How to Uninstall Software in Windows 10?) 

Software Uninstall करने के लिए आपको अलग-अलग जगह पर अलग-अलग ट्रिक बताई जाती है. कोई आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को कहता है तो कोई कुछ अलग तरीका बताता है. लेकिन सॉफ्टवेयर अनइन्स्टाल करने के तरीका आपके कंप्यूटर में ही छिपा होता होता है. आप उसी फीचर के जरिये अपने कंप्यूटर से किसी Software को Uninstall कर सकते हैं. Software uninstall करने का प्रोसेस बहुत आसान है. आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके सॉफ्टवेयर अनइन्स्टाल कर सकते हैं. 

– सबसे पहले अपने कंप्यूटर के Windows icon पर क्लिक करें.

– इसके बाद Setting के icon पर क्लिक करें.

– Setting में आपको Apps नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– अब आपके सामने आपके कंप्यूटर में मौजूद सभी software की list आ जाएगी.

– इस लिस्ट में ध्यान से देखिये कि ऐसा कौन सा सॉफ्टवेयर है जिसकी आपको जरूरत नहीं है. या फिर जिसे आपने इन्स्टाल नहीं किया था.

– उस सॉफ्टवेयर पर क्लिक कीजिये.

– उसमें Uninstall का ऑप्शन आ जाएगा.

– इस पर क्लिक करते ही ये आपसे Uninstall होने की अनुमति माँगेगा. उसे देकर आप अपने कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को अनइन्स्टाल कर सकते हैं. 

Software Uninstall करने के लिए आपको किसी तरह के दूसरे सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती है. आप ऊपर दिया गया तरीका याद रखें और आसानी से अपने कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को अनइन्स्टाल कर दें. 

यह भी पढ़ें :

Keyboard Shortcut Key : A से Z तक जानिए, क्या हैं कंप्यूटर के Ctrl Key Shortcut

लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

अपने लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *