Sun. May 5th, 2024

कहाँ पर देना है वोट, ऐसे Download करें अपनी मतदाता पर्ची?

voting slip download online

चुनाव के समय हमारे पास परिचय पत्र (Voter ID Card) तो होता है लेकिन कई बार वोट कहां देना है इसकी स्लिप(Voter Slip) नहीं आ पाती. इसे मतदाता पर्ची कहते हैं जिस पर ये विवरण होता है कि आपको कौन सी जगह पर कौन से कमरे में वोट देने जाना है. अगर आपके पास ये डीटेल रहती है तो आप आसानी से वोट देने जा सकते हैं. 

मतदाता पर्ची क्या है? (What is Voter Slip?) 

 जब भी आपके एरिया में चुनाव होते हैं तो चुनावी पार्टियों द्वारा और निर्वाचन आयोग के द्वारा घर-घर पर मतदाता पर्ची का वितरण किया जाता है. इसे वोटिंग स्लिप भी कहा जाता है.

मतदाता पर्ची वो पर्ची होती है जिसमें आपको किस जगह वोट देना है इस बात का विवरण होता है. आपके एरिया में आपके वोट देने की व्यवस्था किस जगह पर और किस रूम में की गई है. उस मतदाता पर्ची के जरिये इस बात की जानकारी मिल जाती है.

मतदाता पर्ची कैसे डाउनलोड करें? (How to download voter slip online?) 

आपको कहाँ पर जाकर वोट देना है इस बात के लिए आपको पता होना चाहिए कि आपका किस स्थान पर वोट देने की व्यवस्था की गई है. इस जानकारी को आप मतदाता पर्ची के जरिये जान सकते हैं.

मतदाता पर्ची को आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले दिये गए URL (https://electoralsearch.in/) पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपके सामने मतदाता पर्ची को डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन दिये जाएंगे.

– यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड मौजूद है तो ‘पहचान पत्र क्रमांक’ द्वारा खोजें.

– यदि पहचान पत्र नहीं है तो आप ‘विवरण द्वारा खोज’ को सिलेक्ट करें.

– विवरण द्वारा खोज में सबसे पहले अपना नाम और अपने पिता का नाम लिखें.

– इसके बाद अपनी जन्म तारीख को फिल करें.

– इसके बाद अपने Gender के बारे में बताएं.

– फिर अपने राज्य, जिला और विधान सभा क्षेत्र के बारे में बताएं. 

– इसके बाद कैप्चा कोड फिल करें और ‘खोजें’ पर क्लिक करें.

– इसके बाद उस नाम के लोगों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. इनमें आप अपने नाम को ढूंढें.

– इसके बाद View Details पर क्लिक करें. 

– अब आपके सामने आपकी मतदाता पर्ची आ जाएगी. आप इस डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं.

– इसमें आपको वोट किस स्थान पर देना है उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी. 

voting slip

इस तरह आप घर बैठे खुद की मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं और तय स्थान पर वोट देने जा सकते हैं. 

किन दस्तावेज़ के साथ वोट दे सकते हैं? (Voting Documents) 

आपका नाम मतदाता लिस्ट में है और आपने परिचय पत्र भी बनवाया था लेकिन वो गलती से कहीं खो गया है और मिल नहीं रहा है तो क्या आप वोट नहीं दे पाएंगे. ये सवाल कई लोगों को परेशान करता है.

अगर आपका परिचय पत्र नहीं भी मिल रहा है तो भी आप वोट दे सकते हैं लेकिन इसके लिए ये जरूरी है कि आपका नाम मतदाता लिस्ट में हो. अगर आप वोटर लिस्ट में नहीं है तब आप वोट नहीं दे सकते हैं. 

अगर आपका नाम वोटिंग लिस्ट में है तो आप दूसरे दस्तावेज़ के साथ भी वोट देने जा सकते हैं. इसमें आप नीचे दिये गए दस्तावेज़ में से किसी एक को दिखाकर वोट दे सकते हैं.

पासपोर्ट

ड्राइविंग लाइसेन्स

सेंट्रल और स्टेट कर्मचारी अपने आईडी के साथ वोट दे सकते हैं.

पैन कार्ड

आधार कार्ड

पोस्ट ऑफिस या बैंक पासबुक

मनरेगा जॉब कार्ड

पेंशन कार्ड

सांसद या विधायक द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र

इन सभी दस्तावेजों के साथ आप मतदान कर सकते हैं. आपके एरिया में जब भी मतदान हो आपको इसमें हिस्सा लेना चाहिए. हर एक वोट कीमती होता है. एक-एक वोट ही देश का नेता चुनने में मदद करता है. 

यह भी पढ़ें :

Voter id card online update: एक क्लिक पर बदलेें वोटर आईडी कार्ड में फोटो

ऑनलाइन कर सकते हैं अपने वोटर आईडी को ट्रांसफर

मृत्यु के बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड का क्या करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *