Mon. Apr 29th, 2024
PM Kisan yojana update

PM Kisan Yojana से किश्त आने का इंतज़ार हर किसान को रहता है लेकिन अगर आप एक छोटी सी गलती कर बैठते हैं तो PM Kisan Samman Nidhi Problem आ सकती है. मतलब आपकी किस्त बंद हो सकती है और फिर आपको मिलने वाला लाभ भी बंद हो जाएगा.

PM Kisan Yojana Update

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अभी तक जिन किसानों को लाभ मिल रहा था उन्हें मिलने वाला लाभ अब बंद हो सकता है. पीएम किसान योजना के तहत एक नया अपडेट आया है जिसके तहत जिन लोगों ने अभी तक पीएम किसान योजना केवाईसी नहीं करवाई है उनकी आगामी किस्त बंद हो सकती है.

पीएम किसान योजना केवाईसी कब तक करवा सकते हैं?

पीएम किसान योजना के तहत केवाईसी (PM Kisan Yojana KYC Last Date) करने के लिए सरकार ने किसानों को और भी समय दे दिया है. जो किसान अभी तक PM Kisan KYC नहीं करवा पाये हैं वो 31 जुलाई तक PM Kisan KYC करवा सकते हैं. अगर आप इसके बाद भी केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको मिलने वाली किसान सम्मान निधि की किश्त बंद हो जाएगी. 

PM Kisan Yojana KYC कैसे करें? (Online PM Kisan Yojana KYC Process?) 

PM Kisan Yojana के तहत जिन किसानों ने अभी तक KYC नहीं कारवाई है वो अपने नजदीकी CSC Center, साइबर कैफे पर जाकर PM Kisan Yojana KYC करवा सकते हैं.

अगर आपके पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट है तो आप घर बैठे भी Online PM Kisan Yojana KYC कर सकते हैं. इसका प्रोसेस बड़ा ही आसान है. आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके पीएम किसान योजना केवाईसी कर सकते हैं.

– सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ.

– यहाँ पर आपको Former Corner के अंदर EKYC का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना Aadhaar Number फिल करना है.

– आगे आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना है. यहाँ आप उस मोबाइल नंबर को फिल कर सकते हैं जो घर में इस्तेमाल कर रहे हैं. मतलब घर में इस्तेमाल होने वाला कोई भी नंबर आप यहाँ पर फिल कर सकते हैं.

– आगे Get Mobile OTP पर क्लिक करें.

– अब आपने जो नंबर फिल किया था उस पर एक ओटीपी आएगा. उसे यहाँ पर आपको सबमिट करना होगा.

– ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना है.

– थोड़ी ही देर में आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे आपको यहाँ पर फिल करना है.

– इस ओटीपी को फिल करने के बाद आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी.

आपकी स्क्रीन पर थोड़ी देर में ही KYC Successful का मैसेज आ जाएगा.

इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से PM Kisan Yojana KYC कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब आएगी? 

PM Kisan Yojana की 11वी किस्त को 31 मई 2022 को सरकार द्वारा ट्रांसफर किया गया था. इसकी किश्त 4 महीने के अंदर आती है तो Next PM Kisan Installment सितंबर तक आने के आसार हैं. वहीं केवाईसी करवाने की तारीख 31 जुलाई है. 

PM Kisan Yojana Next Installment के लिए आप जल्द से जल्द PM Kisan Yojana KYC करवा लें. इसे करना बेहद आसान है. अगर आप इसे कर लेते हैं तो आपको सरकार द्वारा मिलने वाली किसान सम्मान निधि 2000 रुपये आपके अकाउंट में भेजी जाएगी और आगे भी ये आती रहेगी.

 यह भी पढ़ें :

कब मिलेगी PM Kisan Yojana की 11वी किश्त, 4 गलतियों से अटक सकता है पैसा?

PM Kisan eKYC : घर बैठे करें PM Kisan योजना के लिए eKYC, ये है आसान तरीका

PM Kisan Tractor Yojana: आधी कीमत पर ट्रैक्टर दे रही सरकार, जानें कैसे करें आवेदन?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *